अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च यानी आज दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लॉन्च कर दिया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आन का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली मंत्रिमंडल ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 5100 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दे दी है।
योजना को लेकर कुछ जानकारियां सामने आ रही हैं। मसलन योजना में आवेदन के लिए क्या शर्तें होंगी? कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी? महिलाओं को 2500 रुपये कैसे मिलेंगे? 2500 रुपये के लिए आवेदन कैसे करना होगा? आइए इसके बारे में जानते हैं।
5100 करोड़ के आवंटन को मिली मंजूरी
बीजेपी अध्यक्ष जेपी ने नड्डा ने कहा कि बीजेपी के वादे के अनुसार दिल्ली मंत्रिमंडल ने महिला समृद्धि योजना को लागू करने के लिए 5100 करोड़ के आवंटन को मंजूरी मिल गई है।
रजिस्ट्रेशन कैसे होगा..ऑनलाइन या ऑफलाइन?
महिला समृद्धि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए किसी दफ्तर के चक्कर काटने होंगे या फिर घर बैठे ही आवेदन हो जाएगा? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों के मुताबिक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। माना जा रहा है कि महिला समृद्धि योजना के लिए एक अलग वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्च किया जा सकता है।
महिला समृद्धि योजना के लिए पात्रता क्या होगी?
- इस योजना में आवेदन के लिए पहली शर्त तो यह होगी कि आवेदक महिला दिल्ली की नागरिक हो
- वह किसी भी तरह की सरकारी नौकरी या रिटायर्ड कर्मचारी न हो
- बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि महिला समृद्धि योजना गरीब महिलाओं के लिए है
- महिला गरीबी रेखा से नीचे (BPL) या EWS कैटेगरी में आती हो
- माना जा रहा है कि परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से 3 लाख होनी चाहिए
- महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए
- महिला पहले से किसी अन्य योजना का लाभ न उठा रही हो
