चंडीगढ़, 19 अप्रैल — पंजाब को सुरक्षित और स्थिर राज्य बनाए रखने की दिशा में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चल रहे व्यापक अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े दो अलग-अलग ISI-प्रेरित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर राज्य में बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। इन ऑपरेशनों के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री, जिनमें दो रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) और एक लॉन्चर भी शामिल हैं, को जब्त किया है।
इस अहम उपलब्धि की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने शनिवार को पत्रकारों को दी।
13 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल
दो अलग-अलग खुफिया अभियानों के अंतर्गत, काउंटर इंटेलिजेंस (CI) जालंधर और जिला पुलिस बटाला की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आतंकी नेटवर्क से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं।
डीजीपी यादव ने बताया कि दोनों आतंकी मॉड्यूलों को ISI के सहयोग से BKI चला रहा था, जिसके दो प्रमुख ऑपरेटर — फ्रांस में स्थित सतनाम सिंह उर्फ सत्ता और ग्रीस में मौजूद जसविंदर सिंह उर्फ मन्नू अगवान हैं। ये दोनों पहले भी आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं, जिनमें 2010 में IED और RDX बरामदगी का मामला भी शामिल है।
भारी विस्फोटक सामग्री और हथियारों की बरामदगी
पुलिस ने तलाशी अभियान में जिन हथियारों को बरामद किया है, उनमें शामिल हैं:
-
2 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG)
-
1 RPG लॉन्चर
-
2 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), प्रत्येक 2.5 किलो
-
2 हैंड ग्रेनेड (डेटोनेटर सहित)
-
2 किलो RDX और रिमोट कंट्रोल डिवाइस
-
5 पिस्तौल (जिसमें बरेटा और ग्लॉक शामिल)
-
6 मैगजीन और 44 कारतूस
-
1 वायरलेस सेट
-
3 वाहन
डीजीपी यादव ने कहा, "पंजाब पुलिस की मुस्तैदी से पाकिस्तान-प्रेरित आतंकवाद की बड़ी साजिश को विफल किया गया है, जो राज्य की शांति और सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे।"
पहला मॉड्यूल: जालंधर में गहराया ISI का नेटवर्क
एआईजी नवजोत सिंह माहल (CI जालंधर) ने बताया कि पहले मॉड्यूल की गिरफ्तारी होशियारपुर, कपूरथला और अमृतसर क्षेत्रों से की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
-
जगरूप सिंह (बस्ती अमृतसरियां, होशियारपुर)
-
जतिंदर सिंह उर्फ हनी (दबुर्जी, कपूरथला)
-
हरप्रीत सिंह (धर्मकोट, होशियारपुर)
-
जगजीत सिंह (कपूरथला)
इन सभी पर फ्रांस में स्थित सतनाम सत्ता के निर्देशों पर काम करने का आरोप है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क बीते कुछ समय से राज्य में हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी कर रहा था। इस पूरे नेटवर्क की पृष्ठभूमि जांच और अन्य सहयोगियों की पहचान की जा रही है।
दूसरा मॉड्यूल: बटाला में एक हफ्ते तक चला ऑपरेशन
एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर के नेतृत्व में पुलिस ने एक सप्ताह लंबे ऑपरेशन में एक नाबालिग सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान निम्न रूप में हुई:
-
पवनप्रीत सिंह
-
बलबीर कुमार उर्फ वरुण
-
गोमजी उर्फ गोटा
-
गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी
-
अजयपाल सिंह
-
राहुल उर्फ भैया
-
जोहनसन
-
जतिंदर (कपूरथला)
-
1 नाबालिग आरोपी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मॉड्यूल के जरिए संभावित हमले की योजना बनाई जा रही थी, जिसके माध्यम से राज्य में दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही थी।
आगे की जांच जारी, और गिरफ्तारियों की संभावना
एसएसपी ने कहा कि बरामद सबूतों और आरोपियों से मिली जानकारियों के आधार पर आगे की जांच तेजी से की जा रही है और निकट भविष्य में और गिरफ्तारियां संभव हैं।
दोनों मामलों में गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत SSOC अमृतसर और बटाला थानों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं।