चंडीगढ़, 24 अप्रैल — पंजाब की सीमाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 5500 होम गार्ड जवानों की भर्ती को मंजूरी दी है। यह निर्णय बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए कहा कि राज्य की सीमाओं की सुरक्षा के लिए दूसरी रक्षा पंक्ति आवश्यक हो गई है। उन्होंने बताया कि यह नई भर्ती पंजाब पुलिस के बॉर्डर विंग के लिए होगी, जिनकी तैनाती सात सीमावर्ती जिलों में की जाएगी।
भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि यह दूसरी पंक्ति बीएसएफ के पीछे सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करेगी और सीमा पार से घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार से संसाधनों और सहायता की मांग करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के पास साहस, दक्षता और अनुभव की कोई कमी नहीं है। राज्य की सुरक्षा एजेंसियां किसी भी आतंकवादी खतरे से निपटने में सक्षम हैं। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी घोषणा की कि 400 से अधिक जवानों की भर्ती अतिरिक्त रूप से की जाएगी, जिन्हें सड़क सुरक्षा बल, स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स और अन्य बलों में तैनात किया जाएगा।
यह कदम न केवल राज्य की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा, बल्कि पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। मुख्यमंत्री ने इसे सुरक्षा और रोजगार—दोनों लक्ष्यों को साधने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।