देश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है। विभाग ने 7 मई तक उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के 15 से अधिक राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है।
इस बदले मौसम का प्रभाव उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत तक देखने को मिलेगा। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि के आसार हैं।
IMD के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण भारत में बने चक्रवाती परिसंचरण के चलते मौसम में यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है। विशेष रूप से किसानों और आमजन को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बिजली, पेड़ गिरने और यातायात प्रभावित होने जैसे जोखिमों को देखते हुए प्रशासन सतर्क है।
लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, मोबाइल पर मौसम अलर्ट सक्रिय रखें और स्थानीय प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें।