भारतीय सिनेमा की शताब्दी को समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश की पांच महान फिल्मी हस्तियों के नाम पर विशेष डाक टिकट जारी किए। यह पहल न केवल भारतीय फिल्म जगत की विरासत को सलाम करती है, बल्कि उन कलाकारों की कालजयी उपलब्धियों को भी मान्यता देती है जिन्होंने सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
इन पांच महान शख्सियतों में पहला नाम है राज कपूर, जिनकी फ़िल्मों ने सामाजिक सरोकार और मनोरंजन को बखूबी जोड़ा। दूसरा नाम गुरुदत्त का है, जो अपनी क्लासिक फिल्मों और सौंदर्यपूर्ण निर्देशन शैली के लिए आज भी याद किए जाते हैं।
तीसरी महान हस्ती हैं देव आनंद, जिनकी युवा सोच, चार्म और अभिनय ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया। चौथा नाम है सावित्री का, जो दक्षिण भारतीय सिनेमा की अमर अभिनेत्री मानी जाती हैं। उन्होंने अपनी भावनात्मक अभिव्यक्ति और सशक्त अभिनय से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी।
पांचवीं और अंतिम हस्ती हैं वी. शांताराम, जिन्होंने तकनीक और विषयवस्तु में निरंतर प्रयोग करते हुए भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि ये डाक टिकट भारतीय सिनेमा की समृद्ध विरासत का प्रतीक हैं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे। इस पहल को देशभर के सिनेप्रेमियों और फिल्म उद्योग से जुड़ी हस्तियों ने ऐतिहासिक बताया है।