देशभर में मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मध्यप्रदेश और राजस्थान में अचानक मौसम बदला, जिससे तापमान में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खराब मौसम के कारण हवाई यातायात प्रभावित रहा।
शनिवार देर रात दिल्ली में तेज हवाओं और हल्की बारिश के चलते दृश्यता घट गई, जिसके चलते करीब दो घंटे तक फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक-ऑफ में बाधा आई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार, दर्जनों फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा और कई उड़ानों में देरी हुई।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सहित 25 राज्यों में अगले 48 घंटों के दौरान तेज हवाएं चलने और भारी बारिश की संभावना जताई है। खासतौर पर किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो सकता है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह परिवर्तन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं के उत्तर भारत में प्रवेश के कारण हुआ है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में इसी तरह की अस्थिरता बनी रह सकती है।