नई दिल्ली/इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब पानी को लेकर भी सख्ती नजर आने लगी है। हाल ही में चिनाब नदी के प्रवाह में आई कमी ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने अपनी सीमा में चिनाब नदी के जल प्रवाह को नियंत्रित करना शुरू कर दिया है, जिससे पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत में पानी की किल्लत महसूस की जा रही है।
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि नदी में पानी का बहाव अचानक घटने से सिंचाई परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं और खरीफ सीजन की फसलें संकट में पड़ सकती हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कदम भारत की ओर से स्पष्ट राजनीतिक और रणनीतिक संदेश है कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।
भारत पहले ही सिंधु जल संधि की समीक्षा के संकेत दे चुका है और चिनाब पर कई परियोजनाओं का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, भारत अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पानी का पूरा उपयोग करने की दिशा में सक्रिय है, जो संधि के प्रावधानों के अनुसार वैध है।
इस जल कूटनीति के ज़रिए भारत ने पाकिस्तान को साफ चेतावनी दी है कि यदि सीमा पार से आतंकवाद जारी रहा, तो इसके नतीजे बहुपरिणामी होंगे – अब जल क्षेत्र भी उससे अछूता नहीं रहेगा।