नई दिल्ली, 23 मई 2025 — दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान गुरुवार को अचानक खराब मौसम और तेज़ टर्बुलेंस का शिकार हो गई। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि पायलट को मजबूरन आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान के अगले हिस्से में नुकसान होने की खबर है। घटना के दौरान विमान में मौजूद 227 यात्री गहरे सदमे में आ गए और कई यात्री डर के मारे चिल्लाने लगे।
यह फ्लाइट गुरुवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और निर्धारित समय पर श्रीनगर पहुंचने वाली थी। लेकिन बीच रास्ते में तेज़ हवाओं और बवंडरनुमा टर्बुलेंस ने विमान को झकझोर कर रख दिया। यात्रियों के अनुसार, विमान अचानक ऊपर-नीचे हिलने लगा और कुछ ही मिनटों में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लोगों ने सीट बेल्ट कसकर पकड़ ली। बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब हो गई।
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पायलट ने तत्परता दिखाते हुए विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा। हालांकि विमान के अगले हिस्से यानी नोज़ कोन में हल्का-फुल्का नुकसान हुआ है, लेकिन सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। यात्रियों को सुरक्षित निकालने के बाद वैकल्पिक फ्लाइट से उन्हें श्रीनगर भेजने की व्यवस्था की गई।
दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के चलते कुछ समय के लिए अन्य उड़ानों पर भी असर पड़ा। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने स्थिति को देखते हुए तत्काल लैंडिंग की अनुमति दी थी। DGCA ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) को खंगालने के आदेश दिए गए हैं।
घटना के बाद से सोशल मीडिया पर कई यात्रियों ने अपनी आपबीती साझा की है और इंडिगो की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी की है। कुछ यात्रियों ने विमान में ऑक्सीजन मास्क गिरने और बच्चों के रोने की बातें भी साझा की हैं।