रविवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली। राजधानी दिल्ली में दोपहर के समय तेज़ धूल भरी आंधी चली, जिसकी रफ्तार 104 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। इस तीव्र हवाओं के चलते शहर के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए और यातायात भी बाधित हुआ। वहीं, पंजाब के कई जिलों में तेज़ बारिश के साथ बिजली कड़कने की घटनाएं भी सामने आईं।
दिल्ली के पालम, द्वारका, आईटीओ और लाजपत नगर जैसे इलाकों में तेज़ हवाओं के चलते दृश्यता बेहद कम हो गई। आंधी के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई और दिल्ली मेट्रो की कई लाइनों पर भी संचालन धीमा करना पड़ा। राहत की बात यह रही कि इस आंधी-तूफान से तापमान में गिरावट आई, जिससे भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली।
उधर, पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में झमाझम बारिश हुई। इन जिलों में ओलावृष्टि की भी खबरें आई हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह बदलाव हुआ है और आने वाले 24 से 48 घंटों में मौसम में और उथल-पुथल हो सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी:
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं और बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने किसानों को सुझाव दिया है कि वे अपनी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें और खुले मैदानों में कार्य करने से बचें।