Tuesday, October 21, 2025
BREAKING
Weather: गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 30 लोगों की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जारी दैनिक राशिफल 13 अगस्त, 2024 Hindenburg Research Report: विनोद अदाणी की तरह सेबी चीफ माधबी और उनके पति धवल बुच ने विदेशी फंड में पैसा लगाया Hindus in Bangladesh: मर जाएंगे, बांग्लादेश नहीं छोड़ेंगे... ढाका में हजारों हिंदुओं ने किया प्रदर्शन, हमलों के खिलाफ उठाई आवाज, रखी चार मांग Russia v/s Ukraine: पहली बार रूसी क्षेत्र में घुसी यूक्रेनी सेना!, क्रेमलिन में हाहाकार; दोनों पक्षों में हो रहा भीषण युद्ध Bangladesh Government Crisis:बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट, सेना की कार्रवाई में 56 की मौत; पूरे देश में अराजकता का माहौल, शेख हसीना के लिए NSA डोभाल ने बनाया एग्जिट प्लान, बौखलाया पाकिस्तान! तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत, इन्हें रखें सहेज कर- मुख्यमंत्री Himachal Weather: श्रीखंड में फटा बादल, यात्रा पर गए 300 लोग फंसे, प्रदेश में 114 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने 7 अगस्त को भारी बारिश का जारी किया अलर्ट Shimla Flood: एक ही परिवार के 16 सदस्य लापता,Kedarnath Dham: दो शव मिले, 700 से अधिक यात्री केदारनाथ में फंसे Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी की सब-कैटेगरी में आरक्षण को दी मंज़ूरी

उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh Latest News August 06, 2025

August 06, 2025 07:16 AM
मुख्यमंत्री ने जनपद औरैया में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सहायता किट तथा आपदा में दिवंगत लोगों के परिजनों को 04-04 लाख रु0 के चेक वितरित किए
 
विभिन्न लाभार्थियों को कृषि अनुदान के प्रतीकात्मक चेक, दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रमाण-पत्र प्रदान किए
 
प्रदेश के 21 जनपद बाढ़ से प्रभावित, औरैया जनपद के 12 राजस्व ग्रामों में 5,000 से अधिक परिवार यमुना नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित हुए : मुख्यमंत्री
 
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए हर जनपद में प्रभारी मंत्रियों की तैनाती की गई
 
सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है और उनका हर प्रकार से सहयोग करने के लिए तत्पर
 
एन0डी0आर0एफ0 की 16, एस0डी0आर0एफ0 की 18 और पी0ए0सी0 की फ्लड यूनिट की 31 टीमें बाढ़ प्रभावित जनपदों में राहत कार्य संचालित कर रहीं
 
प्रदेश और जनपद स्तर पर कण्ट्रोल रूम और हर गांव में बाढ़ राहत चौकी की व्यवस्था
 
किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण करने के लिए आदेश दिए गए, रिपोर्ट आते ही तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा
 
मुख्यमंत्री ने आगरा और औरैया के मध्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

लखनऊ : 05 अगस्त, 2025:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद औरैया में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सहायता किट का वितरण किया। उन्होंने विभिन्न लाभार्थियों को कृषि अनुदान के प्रतीकात्मक चेक, दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रमाण-पत्र प्रदान किए। उन्होंने आपदा में दिवंगत लोगों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये के चेक भी प्रदान किए। उन्होंने जनपद औरैया में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत अशोक का पौधा भी रोपित किया।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों तथा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत 10-15 दिनों में अत्यधिक वर्षा के कारण उत्तर प्रदेश के 21 जनपद बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। औरैया जनपद के 12 राजस्व ग्रामों में 5,000 से अधिक परिवार यमुना नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण और राहत कार्यों की समीक्षा करने के तथा उन्हें प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए हर जनपद में प्रभारी मंत्रियों की तैनाती की गई है। प्रभारी मंत्रीगण अपनी देखरेख में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ राहत कार्यों को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है और उनका हर प्रकार से सहयोग करने के लिए तत्पर है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राजस्थान में चम्बल नदी में धौलपुर आदि से जल छोड़ने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हुई है। सामान्यतः यमुना जी में खतरे का निशान 113 मीटर है। खतरे के निशान से भी साढ़े चार मीटर ऊपर जलस्तर पहुंचने के कारण यह स्थितियां उत्पन्न हुई है। जिससे आगरा, इटावा का आंशिक क्षेत्र, औरैया, जालौन और यमुना जी के तटवर्ती क्षेत्र और प्रयागराज में माँ गंगा जी के साथ यमुना जी का मिलन हो जाने पर बलिया तक का पूरा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुआ है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने अपने स्तर से पी0ए0सी0 की फ्लड यूनिट, एन0डी0आर0एफ0 और  एस0डी0आर0एफ0 को तैनात किया है। यह सभी अपने-अपने क्षेत्रों में राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा रही हैं। एन0डी0आर0एफ0 की 16 टीमें, एस0डी0आर0एफ0 की 18 टीमें और पी0ए0सी0 की फ्लड यूनिट की 31 टीमें वर्तमान में बाढ़ प्रभावित जनपदों में राहत कार्य संचालित कर रही हैं। इन सभी जनपदों में साढ़े बारह सौ से अधिक नौकाओं की व्यवस्था भी की गई है, जिसके माध्यम से नागरिकों के आवागमन को सुचारू बनाने का कार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश और जनपद स्तर पर कण्ट्रोल रूम और हर गांव में बाढ़ राहत चौकी की व्यवस्था की गई है। राहत कार्य की दृष्टि से जगह-जगह बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं। जिन लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है, उन्हें सुबह का नाश्ता, दोपहर और सायंकाल का भोजन, शुद्ध पेयजल, दवा और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की गई है। जो लोग अपने घरों में सुरक्षित रह सकते हैं, वहां बड़ी नौकाओं की व्यवस्था की गई है। उन्हें बाढ़ राहत किट भी उपलब्ध करायी गयी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाढ़ राहत किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 02 किलो दाल, 01 किलो तेल, 10 किलो आलू, मसाले, नमक, डिग्निटी किट, बरसाती आदि देने की कार्यवाही की जा रही है। जनहानि होने पर प्रभावित परिवार को आपदा राहत कोष से 04 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। किसी परिवार का मकान पूरी तरह बह जाने पर, उन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना से आच्छादित करने की कार्यवाही भी की जा रही है। पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने के साथ ही, पशुधन की हानि होने पर सहायता राशि की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर स्थापित किए गए हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। सी0एच0सी0 तथा जनपद अस्पतालों में एण्टी रेबीज और एण्टी स्नैक वेनम की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। बरसात के बाद किसी भी प्रकार के जलजनित रोगों से बचाव के लिए छिड़काव और साफ-सफाई की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ राहत कार्यों के लिए युद्धस्तर पर टीमें लगायी गयी हैं। जिला प्रशासन को इस सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी मंत्री स्वयं भी इन क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिन अन्नदाता किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, उसका सर्वेक्षण करने के लिए आदेश दिए गए हैं। सर्वेक्षण की रिपोर्ट आते ही तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमें अलर्ट रहना होगा, क्योंकि अभी अगस्त का प्रथम सप्ताह चल रहा है। बाढ़ की आशंका सितम्बर-अक्टूबर माह तक बनी रहती है। सरकार और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से आपके साथ है। आज वह स्वयं औरैया जनपद में इन सभी कार्यों का निरीक्षण करने आए हैं और पीड़ित परिवारों को राहत किट उपलब्ध करायी है। यहां यमुना जी के जलस्तर में कमी आ रही है। हम शीघ्र ही सभी लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने में सफल होंगे।
इस अवसर पर महिला कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने आगरा और औरैया के मध्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया तथा औरैया पहुंचने पर प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने एवं आपदा प्रभावितों को सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
---------------------
मुख्यमंत्री ने जनपद आगरा में आगरा मण्डल के मंत्रिगण तथा जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों के सम्बन्ध में मण्डलीय समीक्षा बैठक की
 
जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर उनसे प्रस्ताव प्राप्त करें तथा विकास कार्यों हेतु प्राप्त सम्पूर्ण धनराशि का व्यय करते हुए
परियोजना को समय से पूर्ण कराया जाए : मुख्यमंत्री
 
सरकार के पास विकास कार्यों हेतु धन का कोई अभाव नहीं, सभी कार्य समय से प्रारम्भ कर लिए जाएं
 
सड़क, पुल, फ्लाईओवर, बाईपास तथा इण्टरस्टेट बॉर्डर कनेक्टिविटी के नवीन प्रस्तावों को वरीयता के आधार पर कार्ययोजना में शामिल कर समय से स्वीकृत कराएं
 
बरसात के बाद युद्धस्तर पर अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने हेतु अभी से सर्वे कर तैयारी पूर्ण करने के निर्देश
 
जनपद की चम्बल, यमुना, उटंगन, पार्वती आदि नदियों पर जनप्रतिनिधियों से दीर्घ व लघु सेतु तथा पाण्टून पुल के प्रस्ताव लेकर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए
 
जलभराव समस्या के निराकरण के लिए सभी नगरीय निकायों में ड्रेनेज की प्रभावी कार्ययोजना बनायी जाए
 
मुख्यमंत्री ने नवीन टाउनशिप ‘अटलपुरम् टाउनशिप योजना’ का शुभारम्भ किया
 
लखनऊ : 05 अगस्त, 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद आगरा के आयुक्त सभागार में आगरा मण्डल के मंत्रिगण तथा जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों के सम्बन्ध में मण्डलीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री जी ने बैठक में लोक निर्माण, पर्यटन, नगर विकास तथा धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, कार्ययोजना एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री जी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि  जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों को कार्ययोजना में शामिल करें। सड़क, पुल, फ्लाईओवर, बाईपास तथा इण्टरस्टेट बॉर्डर कनेक्टिविटी के नवीन प्रस्तावों को वरीयता के आधार पर कार्ययोजना में शामिल कर समय से स्वीकृत कराएं। सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, जिससे समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक विकास पहुंच सके।
मुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों के सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों हेतु धन का कोई अभाव नहीं है। सभी कार्य समय से प्रारम्भ कर लिए जाएं। कार्ययोजना व प्रस्ताव समय से स्वीकृत न होने पर विभिन्न विभागों का बजट वापस चला जाता है। जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर उनसे प्रस्ताव प्राप्त करें तथा विकास कार्यों हेतु प्राप्त सम्पूर्ण धनराशि का व्यय करते हुए परियोजना को समय से पूर्ण कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभावार प्रस्तावित कार्यों को कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर बेहतर व गुणवत्तापूर्ण सम्पर्क के लिए इण्टरस्टेट बॉर्डर कनेक्टिविटी एवं प्रवेश द्वार बनाने हेतु सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त किए जाएं। उन्होंने बरसात के बाद युद्धस्तर पर अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने हेतु अभी से सर्वे कर तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निर्माण एजेंसी व कॉन्टै्रक्टर द्वारा बनायी गई प्रत्येक सड़क की गारण्टी की समय-सीमा होती है। यदि गारण्टी सीमा के अन्तर्गत सड़क टूटती है, तो जांच कर सम्बन्धित एजेंसी व कॉन्ट्रैक्टर से मरम्मत कार्य कराया जाए। इसमें लापरवाही बरतने पर कॉन्ट्रैक्टर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। सभी सड़कों व राजमार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने तथा सघन आबादी व भारी ट्रैफिक क्षेत्रों में फ्लाईओवर व बाईपास के प्रस्ताव बनाए जाएं। जनमानस की समस्याओं को देखते हुए जनपद की चम्बल, यमुना, उटंगन, पार्वती आदि नदियों पर जनप्रतिनिधियों से दीर्घ व लघु सेतु तथा पाण्टून पुल के प्रस्ताव लेकर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने नगर विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में जलभराव एक प्रमुख समस्या है। इसके लिए सभी नगरीय निकायों में ड्रेनेज की प्रभावी कार्ययोजना बनायी जाए। नाला व नाली निर्माण के साथ ही, ड्रेनेज के अन्तिम स्तर पर जल निकासी की उचित व्यवस्था हेतु कार्ययोजना तैयार की जाए। मुख्यमंत्री जी के समक्ष अवैध धर्मान्तरण व अपराध से सम्बन्धित मिशन अस्मिता अभियान पर आगरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में प्रेजेण्टेशन दिया गया।
पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि आगरा मण्डल में पर्यटन विकास हेतु 590 करोड़ रुपये की 160 परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अब तक 379 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। 92 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं तथा 68 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री जी ने मन्दिरों में आने वाले दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर सभी प्रमुख शहरी व ग्रामीण मन्दिरों के सम्पर्क मार्गों का निर्माण कराने के धर्मार्थ कार्य विभाग को निर्देश दिए।
बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा में 28 परियोजनाएं अनुमोदित की गयी हैं। इनमें इटौरा के कैला माता मन्दिर, शीतला कुण्ड धाम मन्दिर, सती माता मन्दिर, पृथ्वीनाथ महादेव मन्दिर, बाबा दीनदयाल धाम मन्दिर, नाथ सम्प्रदाय के प्राचीन मन्दिर, पर्यटन कार्यालय के पुराने भवन का जीर्णोद्धार तथा आगरा उत्तर स्थित गुरु का ताल व गुरुद्वारा आदि के पर्यटन विकास कार्य शामिल हैं।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि आगरा मण्डल के अन्तर्गत आने वाले फिरोजाबाद, टूण्डला के गोगा जी काली मन्दिर, फिरोजाबाद स्थिल पसीने वाले हनुमान जी मन्दिर, शिकोहाबाद के ब्रह्मदेव, शिवजी तथा बजरंगबली मन्दिर, शिकोहाबाद के आवगंगा मन्दिर, टूण्डला के नारखी मन्दिर, शिव मन्दिर, राधा-कृष्ण मन्दिर व काली माता मन्दिर, सिरसागंज के हनुमान मन्दिर, जायगई माता मन्दिर, राम-कृष्ण धाम मन्दिर, अम्बेडकर पार्क, रामकंठ आश्रम, राधा-कृष्ण मन्दिर, वेद उपवन पार्क, नीमकरौली बाबा की जन्मस्थली, आर्यगुरुकुल महाविद्यालय तथा फिरोजाबाद में ग्लास म्यूजियम में क्यूरेशन कार्य हेतु धनराशि अनुमोदित की गई है।
समीक्षा बैठक के उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा 1515.47 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से लगभग 340 एकड़ (लगभग 138.00 हेक्टेयर) क्षेत्र में विस्तृत नवीन टाउनशिप ‘अटलपुरम् टाउनशिप योजना’ के शिलापट्ट का अनावरण कर शुभारम्भ किया।
आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जी को टाउनशिप योजना की विस्तार से जानकारी दी। अटलपुरम् टाउनशिप में 1,430 आवासीय भूखण्ड तथा 18 ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड हैं। टाउनशिप में 96 अनावासीय भूखण्ड हैं, जो व्यावसायिक, स्वास्थ्य केन्द्र, शैक्षणिक सुविधा, सामुदायिक केन्द्र, बैंक्वेट हॉल, होटल, डाकघर/बैंक आदि हेतु नियोजित किए गए हैं। अग्नि से सुरक्षा हेतु फायर स्टेशन एवं आवासीय परिसर के साथ-साथ पुलिस चौकी भूखण्ड की व्यवस्था भी योजना में की गयी है। अटलपुरम् टाउनशिप में एक विश्वस्तरीय कन्वेन्शन सेण्टर का निर्माण भी प्रस्तावित है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय, गन्ना विकास मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, महिला कल्याण मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
------------------------
मुख्यमंत्री ने जनपद अलीगढ़ में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा की
 
विकास परियोजनाओं की सतत मॉनिटरिंग, समयबद्धता, गुणवत्ता एवं जनसहभागिता शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री
 
विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन 15 सितम्बर के बाद जनप्रतिनिधियों के कर-कमलों से कराया जाए
 
कार्यों में अनावश्यक देरी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
 
जनप्रतिनिधिगण जनता की आवश्यकता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दें
 
प्रदेश सरकार ने ’मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना’ के अंतर्गत 1,000 से अधिक धार्मिक स्थलों पर सौंदर्यीकरण एवं जन सुविधाओं का विकास कराया
 
हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पर्यटन स्थल का चयन कर, वहां आधारभूत सुविधाओं के विकास की कार्ययोजना बनायी जाए
 
जनपद अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस में 4,771 करोड़ रु0 के 1,248 विकास कार्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित, इनमें सड़क, पुल, बाईपास, राज्य राजमार्ग, उपरिगामी सेतु, मिसिंग लिंक, धार्मिक व पौराणिक स्थलों का विकास, ब्लॉक
व जिला मुख्यालय को जोड़ने जैसी परियोजनाएं शामिल
 
 
लखनऊ : 05 अगस्त, 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद अलीगढ़ में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ संवाद बैठक करते हुए विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा की और आगामी विकास परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त की। संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में शासन और समाज के बीच संवाद की एक नई संस्कृति का परिचय मिला, जो उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों की सशक्त सहभागिता को स्थापित करता है।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास परियोजनाओं की सतत मॉनिटरिंग, समयबद्धता, गुणवत्ता एवं जनसहभागिता शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। जनप्रतिनिधियों के सभी सुझावों पर समयबद्ध, समन्वित एवं पारदर्शी कार्रवाई हो। विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन 15 सितम्बर के बाद जनप्रतिनिधियों के कर-कमलों से कराया जाए और निर्माण स्थल की शिलापट्टिका पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित हों। कार्यों में अनावश्यक देरी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनप्रतिनिधिगण जनता की आवश्यकता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दें और उपलब्ध धनराशि का जनहित में पारदर्शी तरीके से सदुपयोग सुनिश्चित कराएं। छोटे-छोटे कार्य विधायक निधि, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत निधि से पूरे कराए जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रत्येक वॉर्ड में स्वच्छता समिति सक्रिय रहे। जल निकासी व साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर हो। धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जाए तथा उनसे जुड़ने वाले सम्पर्क मार्ग ठीक दशा में हों। प्रदेश सरकार ने ’मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना’ के अंतर्गत 1,000 से अधिक धार्मिक स्थलों पर सौंदर्यीकरण एवं जन सुविधाओं का विकास कराया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह आवश्यक है कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पर्यटन स्थल का चयन कर, वहां आधारभूत सुविधाओं के विकास की कार्ययोजना बनायी जाए। इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार व आर्थिकी को भी गति मिलेगी। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह, स्वतंत्रता-संग्राम सेनानियों एवं संत-परम्परा की पुण्यभूमि पर विकास की योजनाएं केवल अधोसंरचना तक सीमित न रहें, बल्कि क्षेत्रीय पहचान और सांस्कृतिक चेतना का माध्यम भी बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन की है।
मुख्यमंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत सड़क, पुल, ओवरब्रिज, धार्मिक स्थलों तक पहुंच मार्ग तथा शहीद गांवों की सड़कों से जुड़े सभी प्रस्तावों पर वरीयता के अनुसार शीघ्र कार्य प्रारम्भ किए जाएं। साथ ही, जनपद मुख्यालय को 04 लेन व ब्लॉक मुख्यालयों को 02 लेन से जोड़ने का कार्य भी तेजी से पूर्ण कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने नगर विकास विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक परियोजना के प्रस्ताव से पूर्व सम्बन्धित विधायक अथवा जनप्रतिनिधि से सलाह अवश्य लें, ताकि परियोजनाएं क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप और लोकहितकारी बन सकें। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रत्येक कार्य निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण एवं जनहित केंद्रित होना चाहिए।
समीक्षा बैठक के उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने कलेक्ट्रेट परिसर में रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जनता की आवश्यकताओं से जुड़े कार्यों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री अजय चौहान ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि अलीगढ़ मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपद अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस की 17 विधान सभाओं से 4,771 करोड़ रुपये के 1,248 विकास कार्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें सड़क, पुल, बाईपास, राज्य राजमार्ग, उपरिगामी सेतु, मिसिंग लिंक, धार्मिक व पौराणिक स्थलों का विकास, ब्लॉक व जिला मुख्यालय को जोड़ने जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन श्री मुकेश कुमार मेश्राम तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  
-----------------------
मुख्यमंत्री ने जनपद अलीगढ़ में 957.82 करोड़ रुपये की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
 
हमें नये भारत का उदीयमान अलीगढ़ देखने को मिल रहा, अलीगढ़ बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़कों, डिफेन्स कॉरीडोर, विश्वविद्यालय तथा बेहतरीन व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जाना जा रहा : मुख्यमंत्री
 
प्रधानमंत्री जी की ‘वोकल फॉर लोकल‘ परिकल्पना को ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना के माध्यम से साकार किया जा रहा
 
अलीगढ़ ने ताला उद्योग व हार्डवेयर के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल आइटम व ब्रास की मूर्ति के केन्द्र के रूप में अपनी पहचान बनाई
 
बाबूजी श्रद्धेय कल्याण सिंह जी ने मुख्यमंत्री व जनप्रतिनिधि के रूप में विकास की व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत कर अलीगढ़ को समग्र विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाया
 
स्वदेशी आज की आवश्यकता, हमें दैनिक जीवन व पर्व-त्योहारों पर स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए
 
‘ऑपरेशन सिन्दूर’ ने ‘मेक इन इण्डिया‘ की संकल्पना को साकार किया, जिसे आज पूरी दुनिया देख रही
 
हाल ही में सम्पन्न उ0प्र0 पुलिस में 60,244 कार्मिकों की भर्ती में अलीगढ़ के 1,344 युवा शामिल
 
आने वाले समय में उ0प्र0 पुलिस में 30 हजार अतिरिक्त पुलिस कार्मिकों की भर्ती की जाएगी
 
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक घर, शिक्षण संस्थान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान में आगामी 13, 14 एवं 15 अगस्त को तिरंगा लगाने का कार्य करना चाहिए

लखनऊ : 05 अगस्त, 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि हमें नये भारत का उदीयमान अलीगढ़ देखने को मिल रहा है। आज अलीगढ़ बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़कों, डिफेन्स कॉरीडोर, विश्वविद्यालय तथा बेहतरीन व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जाना जा रहा है। डबल इंजन सरकार इन सभी सुविधाओं को आप तक बिना भेदभाव के पहुंचा रही है। अलीगढ़ ने ताला उद्योग व हार्डवेयर के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल आइटम व ब्रास की मूर्ति के केन्द्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। सेना की साज-सज्जा के लिए बनने वाले अधिकतर उपकरणों हेतु अलीगढ़ के हार्डवेयर की मांग होती है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद अलीगढ़ में 957.82 करोड़ रुपये की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के पश्चात इस अवसर पर आयोजित जनसभा में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इसमें 457.62 करोड़ रुपये की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 500.20 करोड़ रुपये की 103 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, प्रमाण पत्र, टैबलेट आदि प्रदान किये। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन तथा बच्चों का अन्नप्राशन किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज जनपद को रक्षाबन्धन पर्व से ठीक पूर्व 957 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उपहार प्राप्त हो रहा है। अलीगढ़ में पेयजल की पुनर्गठन स्कीम, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, अतरौली से अतरौली रेलवे स्टेशन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, अतरौली में राजकीय महाविद्यालय, अलीगढ़ नगर के स्काई टावर परिसर में 900 किलोलीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय का लोकार्पण हो रहा है। यहां अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जा रहा है। यह परियोजनाएं आने वाले समय में अलीगढ़ को नई पहचान प्रदान करेंगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत 02 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘वोकल फॉर लोकल‘ के लिए देशवासियों का आवाह्न किया था। प्रधानमंत्री जी की इस परिकल्पना को ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना के माध्यम से साकार किया जा रहा है। वर्ष 2018 में प्रारम्भ हुई यह योजना देश के लिए मॉडल बनी है। यदि हमारा पैसा हमारे हस्तशिल्पियों व कारीगरों को प्राप्त होगा, तो हमारे देश व प्रदेश की प्रगति का आधार बनेगा। ओ0डी0ओ0पी0 के माध्यम से प्रत्येक जनपद ने अपनी नई पहचान बनाई है। बाजार की मांग के अनुरूप रोजगार का सृजन होता है। रोजगार से समृद्धि प्राप्त होती है और समृद्धि परिवार से निकलकर बाजार और समाज तक जाती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अलीगढ़ की पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान रही है। इस जनपद को बाबूजी श्रद्धेय कल्याण सिंह जी ने राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व प्रदान किया था। अलीगढ़ की बात करने पर सभी के मन में बाबूजी की तस्वीर उभरती है। बाबूजी ने मुख्यमंत्री व जनप्रतिनिधि के रूप में विकास की व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत कर अलीगढ़ को समग्र विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाया। उन्होंने यहां के ताला उद्योग को ताला नगरी के रूप में नई पहचान दशकों पहले दिलाई। अलीगढ़ के ताला उद्योग एवं हार्डवेयर से जुड़े सभी समूहों को ‘एक जनपद एक उत्पाद‘ योजना का हिस्सा बनाया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाबू जी श्रद्धेय कल्याण सिंह के सपनों को साकार करते हुए न केवल अलीगढ़, बल्कि पूरे प्रदेश में स्थानीय परम्परागत उद्यमों को एक जनपद एक उत्पाद योजना के माध्यम से नई ऊंचाई तक ले जाते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के विजन व श्रद्धेय बाबूजी की दशकों पूर्व की परिकल्पना को जमीनी धरातल पर उतारने में सफलता प्राप्त हो रही है। अब अलीगढ़ में शिक्षा प्राप्त करने के बेहतर अवसर उपलब्ध हैं। यहां महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय बन कर तैयार हो चुका है। बहुत शीघ्र हम लोग इसके लोकार्पण कार्यक्रम से जुड़ेंगे। यह विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के आधुनिक केन्द्र के रूप में स्थापित हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वदेशी देश की स्वाधीनता का आधार बना था। स्वदेशी को आधार बनाते हुए महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में देश के अलग-अलग क्षेत्रों में आन्दोलन प्रारम्भ किये गये थे। स्वदेशी आज की आवश्यकता है। हमें दैनिक जीवन व पर्व-त्योहारों पर स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। पहले पर्व और त्योहारों पर देश में चीन के सामान छाये रहते थे। वर्ष 2018 के पश्चात ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना से जुड़कर हमारे हस्तशिल्पियों व कारीगरों ने बाजार की मांग के अनुसार गुणवत्तायुक्त सामान बनाना प्रारम्भ किया, जिससे उन्हें काफी मुनाफा होने लगा। पहले यह मुनाफा चीन को प्राप्त होता था।  
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत का शौर्य और पराक्रम अभी हाल ही में ‘ऑपरेशन सिन्दूर‘ के माध्यम से देश व दुनिया ने देखा है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भारत की सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर उसे नाकों चने चबाने के लिए मजबूर कर दिया। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ ने ‘मेक इन इण्डिया‘ की उस संकल्पना को साकार किया, जो आज पूरी दुनिया देख रही है। वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री जी ने देश में उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु में रक्षा कॉरीडोर के निर्माण की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन स्थानों पर स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के स्मारक हैं, वहां आगामी 14, 15 एवं 16 अगस्त को वृहद सफाई अभियान के अन्तर्गत प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर लाइटिंग करें। राष्ट्र की सुरक्षा और देश की आन्तरिक सुरक्षा के प्रति अपना योगदान देने वाले महानायकों व अमर बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनका सम्मान बढ़ाएं। यह भावी पीढ़ियों के लिए नई प्रेरणा है।
उत्तर प्रदेश रक्षा कॉरीडोर के छह नोड में अलीगढ़ की नोड भी सम्मिलित है। इस नोड ने प्रोडक्शन प्रारम्भ कर दिया है। अब प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल भी बन रही है। ऐसी मिसाइल दुनिया में अन्य किसी देश के पास नहीं है। अलीगढ़ व प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बन रहे ड्रोन जोन प्रदेश में हो रहे निवेश का परिणाम है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 कार्मिकों की भर्ती सम्पन्न की गयी है। इसमें अलीगढ़ के 1,344 युवा शामिल हैं। इन 1,344 युवाओं के परिवारों के जीवन में नया उजाला आया है। यहां के जनप्रतिनिधिगण यदि विधानसभावार इन युवाओं को सम्मानित करेंगे तो लोगों के मन में नये उत्साह का संचार होगा। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश पुलिस में 30 हजार अतिरिक्त पुलिस कार्मिकों की भर्ती की जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश की आजादी का पर्व नजदीक है। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ में सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक घर, शिक्षण संस्थान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान में आगामी 13, 14 एवं 15 अगस्त को भारत की आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगा को लगाने का कार्य करना चाहिए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अलीगढ़ में प्रत्येक नगर निकायों व ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का वृहद अभियान चलाया जाए। यह स्वच्छता अभियान आजादी और रक्षाबन्धन के पर्व तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन को उत्साह और उमंग के साथ जोड़कर आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इससे हम सभी अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करने में सफल होंगे। हमारा गांव-शहर स्वच्छ और सुन्दर दिखना चाहिए। हमें विषाणुजनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता का सहारा लेना पड़ेगा। स्वच्छता के कार्यक्रम में जनसहभागिता महत्वपूर्ण होती है। स्वच्छता के लिए आपके द्वारा किया गया प्रयास अनेक लोगों का जीवन बचा सकता है। यह हमारा नैतिक दायित्व और राष्ट्रीय कर्तव्य है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। हम सभी को मिलकर आने वाले समय में एक बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। हमारा दायित्व है कि हम विकास के बारे में सोचें और विकास की सार्थक पहल को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। विकास, स्वच्छता और सुरक्षा के मानकों को आगे बढ़ाने के लिये किये जाने वाले प्रयासों के अन्तर्गत यदि आप 10 कदम चलेंगे, तो डबल इंजन सरकार आपके साथ 100 कदम आगे चलकर सहयोग के लिए सदैव तैयार है।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सन्दीप सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Have something to say? Post your comment

By using our site, you agree to our Terms & Conditions and Disclaimer     Dismiss