दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस हफ्ते मौसम का मिज़ाज़ पूरी तरह बदलता रहता है। 24 से 30 जनवरी 2026 के बीच ठंड का असर लगातार बना रहेगा, सुबह-सुबह घना कोहरा रहने और दिन में बैदलाब बादलों के साथ सर्दी बढ़ने के संकेत मौसम विभाग ने जारी किए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान लगभग 18–22°C और न्यूनतम तापमान 4–13°C के बीच रहने का अनुमान है, जिससे खासकर रातें और सुबह बेहद ठंडी महसूस होंगी। दिन भर मौसम ठंडे और बादलों से घिरे रहने के कारण लोगों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता पड़ेगी।
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी है, जो विशेषकर सुबह के समय सड़क और रेल यात्रा को प्रभावित कर सकता है। दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि 27 जनवरी को मौसम में बदलाव आ सकता है। उस दिन आसमान आम तौर पर बादलों से ढका रहेगा और एक-दो दौर की हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। साथ ही तेज-झोंकेदार हवाओं के साथ 40 किलोमीटर/घंटा तक की हवा चल सकती है, जिससे लोगों को ठंड का अहसास और तेज होगा।
बारिश के बाद फिर से मौसम सामान्य-सा हो जाएगा, लेकिन 28 से 30 जनवरी तक फिर से हल्का कोहरा और बादल बने रहने की संभावना है, जिससे सुबह-सवेरे ठंडक और कुछ इलाकों में थोड़ी देर के लिए कोहरा छाया रहेगा।
🔹 सुबह और शाम के वक्त कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है — यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले मौसम अपडेट चेक करना चाहिए।
🔹 सबेरे-सवेरे और रात में ठंड का तेज असर रहेगा, इसलिए गर्म कपड़े पहनना और बुज़ुर्गों तथा बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान देना जरूरी है।
🔹 27 जनवरी को बारिश और तेज हवाओं के संकेत के साथ हल्का मौसम बदल सकता है, ऐसे में बारिश से बचने के लिए छाता या रेनकोट साथ रखना उपयोगी रहेगा।
🔹 दिल्ली में सर्दी अभी बरकरार रहेगी।
🔹 सुबह-सुबह कोहरा और दिन में बादल छाए रहेंगे।
🔹 27 जनवरी को हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ मौसम बदल सकता है।