देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में 25–26 जनवरी 2026 की दरमियानी रात से मौसम फिर करवट लेने लगा है और बारिश का यूटर्न लिया जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR सहित पश्चिमी उत्तर भारत के लिए मौसम संबंधी चेतावनियाँ जारी की हैं।
IMD के नवीनतम मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 26 से 28 जनवरी तक एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर बिजली-कड़कने के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं का हमला संभव है।
📍 पंजाब-हरियाणा में स्थिति
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना के साथ घना कोहरा और शीतलहर का असर जारी रहेगा। अनुमान है कि 27 जनवरी को मौसम और अधिक सक्रिय हो सकता है, जब इन राज्यों में बिजली कड़कने, तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।
📍 दिल्ली-NCR का हाल
राजधानी में 26 जनवरी को सुबह-शाम कोहरे और ठंड की चपेट बनी रहेगी, लेकिन दिन के दौरान बादलों की गतिविधि बढ़ने से हल्की बूंदाबांदी या कमजोर बारिश के एक-दो दौर की संभावना जताई जा रही है। IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका अर्थ है कि मौसम में बदलाव सामान्य से अधिक सक्रिय हो सकता है, और पहाड़ों से आर्द्रता मिलते ही राजधानी में बादल बनने का सिलसिला जारी रहेगा।
🌦️ तापमान में उतार-चढ़ाव
दिल्ली-NCR में दिन का तापमान 19–21°C के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 8–10°C तक गिर सकता है। इस बदलाव का असर शीतलहर पर भी दिख सकता है, साथ ही AQI में भी सुधार या गिरावट मौसम की गतिविधियों के हिसाब से प्रभावित रहेगा।
⚠️ यात्रा और ट्रैफिक पर असर
कोहरे और बारिश के कारण सड़क और रेल मार्गों पर विजिबिलिटी घट सकती है, जिससे यात्रा धीमी या प्रभावित हो सकती है। IMD ने यात्रियों और आम जनता से सतर्क रहने और मौसम अपडेट नियमित रूप से देखने की सलाह दी है।