-
LPG सिलेंडर की कीमतों में संशोधन:
हर महीने की पहली तारीख को OMCs द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है। इस जुलाई से घरेलू सिलेंडर के साथ-साथ एयरक्राफ्ट ईंधन (ATF) की कीमतों में भी बदलाव संभव है, जिसका असर हवाई किराए पर भी महसूस होगा ।
-
क्रेडिट कार्ड खर्च पर अतिरिक्त शुल्क:
HDFC बैंक ने घोषणा की है कि क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में ₹10,000 से अधिक भेजने पर अब 1% का अतिरिक्त चार्ज लगेगा। साथ ही, कुछ यूटिलिटी बिल भुगतान पर भी फीस बढ़ सकती है ।
-
ICICI ATM और IMPS शुल्क में बदलाव:
ICICI बैंक मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त एटीएम ट्रांजैक्शन के बाद प्रति ट्रांजैक्शन ₹23 शुल्क लागू करेगा; नॉन-मेट्रो में ये सीमा 3 ट्रांजैक्शन है। IMPS के ज़रिए ट्रांसफर पर भी स्लैब आधारित चार्ज (₹2.50–₹15 तक) लागू होंगे ।
-
PAN कार्ड आवेदन में Aadhaar अनिवार्यता:
1 जुलाई से नए PAN कार्ड के लिए आधार लिंक करना अनिवार्य हो जाएगा। मौजूदा PAN धारकों को भी आधार लिंक करने के लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया है ।
-
Railway में टिकट दरों में मामूली वृद्धि:
भारतीय रेलवे ने विभिन्न वर्गों में किराया बढ़ाया है: गैर-AC मेल/एक्सप्रेस में 1 पैसे/किमी तथा AC वर्ग में 2 पैसे/किमी। दूसरी कक्षा की यात्रा पर 500 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं, लेकिन उससे अधिक दूरी पर आधा पैसा/किमी अतिरिक्त लगेगा ।
-
Tatkal टिकट बुकिंग के नए नियम:
अब केवल आधार-यात्रियों को ही Tatkal टिकट बुक करने की सुविधा रहेगी। इसके लिए OT P verification अनिवार्य होगा। एजेंट्स को खुलते ही 30 मिनट तक बुकिंग करने की अनुमति नहीं मिलेगी—10:00–10:30 बजे AC, 11:00–11:30 बजे गैर-AC के लिए ।
-
दिल्ली में पुराने वाहनों के लिए ईंधन प्रतिबंध:
दिल्ली में 10 साल पुराने डीज़ल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को ‘end-of-life’ घोषित कर दिया गया है। 1 जुलाई से ये वाहन पेट्रोल-पंपों पर ईंधन नहीं ले पाएंगे ।
🚨 इन बदलावों का असर:
ये नियम वित्तीय लेन-देन की पारदर्शिता बढ़ा रहे हैं, रेलवे सिस्टम को FAIRER बना रहे हैं, और वायु वायु प्रदूषण नियंत्रण में मदद करेंगे। इसके साथ ही, यात्रियों, बैंकिंग उपभोक्ताओं और वाहन मालिकों को इन नई नीतियों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।