दिवाली, छठ और दशहरा जैसे प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इस बार बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों को राहत देने के लिए देशभर में 7800 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह कदम उस समय उठाया गया है जब पिछले सालों की तुलना में त्योहारों के सीजन में ट्रेन यात्रियों की संख्या में करीब 18% की वृद्धि दर्ज की गई है।
रेलवे का “फेस्टिव स्पेशल” प्लान
मंत्री वैष्णव ने बताया कि भीड़भाड़ वाले मार्गों—जैसे दिल्ली, मुंबई, पटना, वाराणसी, लखनऊ, कोलकाता और चेन्नई—पर विशेष रूप से अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है। इन ट्रेनों को ‘फेस्टिव स्पेशल’ नाम दिया गया है, जो 20 अक्टूबर से नवंबर के अंत तक अलग-अलग रूटों पर संचालित होंगी। इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में अतिरिक्त सर्वर क्षमता जोड़ी गई है ताकि टिकट बुकिंग के दौरान वेबसाइट हैंग या स्लो न हो।
सुरक्षा और मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान
रेल मंत्री ने कहा कि इस बार रेलवे प्रशासन ने “ऑपरेशन समर्पण” के तहत स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण, टिकट जांच, सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की है। RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और GRP की अतिरिक्त टीमें तैनात की गई हैं ताकि प्लेटफॉर्म और ट्रेन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके साथ ही, बड़े स्टेशनों पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और हेल्पडेस्क काउंटर लगाए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को रियल-टाइम जानकारी मिल सके।
यात्री सुविधाओं में नवाचार
रेलवे ने इस साल पहली बार AI-आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया है, जो भीड़ वाले स्टेशनों की पहचान करके अतिरिक्त डिब्बों और स्पेशल ट्रेनों की जरूरत का आकलन करेगा। इसके अलावा, “उत्सव यात्रा ऐप” के जरिए यात्री लाइव ट्रेन स्टेटस, कोच लोकेशन और प्लेटफॉर्म अपडेट देख सकेंगे।
त्योहारों के मौसम में यात्रा करने वालों के लिए यह पहल निश्चित रूप से राहत देने वाली है। रेलवे का यह निर्णय न केवल यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करेगा बल्कि देश की परिवहन व्यवस्था को और अधिक स्मार्ट, कुशल और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।