कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई जल्द ही अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। एजेंसियों के मुताबिक, अनमोल पर मुंबई के पूर्व विधायक और प्रभावशाली नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में साज़िशकर्ता की भूमिका निभाने का गंभीर आरोप है। लंबे समय से फरार चल रहे अनमोल को पकड़ने और प्रत्यर्पित कराने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही थीं, जिनकी अब सफलता दिखाई दे रही है।
सूत्रों का कहना है कि अमेरिकी जांच एजेंसियों ने आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है और अनमोल को जल्द ही भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा। प्रत्यर्पण के बाद उसे दिल्ली लाया जाएगा, जहां उससे पूछताछ करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों की विशेष टीम तैयार है। अनमोल पर आरोप है कि वह विदेश बैठकर विभिन्न आपराधिक नेटवर्क संचालित करता रहा और कई हाई-प्रोफाइल मामलों में उसकी भूमिका उजागर हुई है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जांच एजेंसियों ने पाया कि इस अपराध को अंजाम देने वाले शूटर अनमोल से डिजिटल माध्यमों के जरिए संपर्क में थे। कॉल रिकॉर्ड, चैट लॉग और सोशल मीडिया ट्रैफिक के आधार पर यह बात सामने आई कि अनमोल ने विदेश से ही पूरी योजना को निर्देशित किया था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे आर्थिक या राजनीतिक कारणों को लेकर कोई व्यापक गिरोह सक्रिय था या नहीं।
अनमोल का नाम पहले भी कई मामलों में सामने आ चुका है। सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग और बॉलीवुड से जुड़े धमकी भरे संदेशों में भी उसका लिंक मिला था। माना जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए वह विदेश से फंडिंग, हथियार खरीद और नेटवर्क विस्तार जैसे काम संभालता था। इसी वजह से उसकी गिरफ्तारी और भारत वापसी को एजेंसियों की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
महाराष्ट्र पुलिस, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां इस मामले में संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों ने उच्चस्तरीय तैयारियों के तहत एयरपोर्ट, ट्रांजिट रूट और जेल परिवहन व्यवस्था को मजबूत किया है ताकि किसी भी तरह की अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके।
कुल मिलाकर, अनमोल बिश्नोई का प्रत्यर्पण कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच को नई दिशा दे सकता है। अधिकारियों को उम्मीद है कि उसकी पूछताछ से न केवल बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की सच्चाई सामने आएगी, बल्कि बिश्नोई गिरोह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर भी महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे।