दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश की झमाझम बौछारें पड़ने के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 29 जुलाई के लिए दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद में तेज़ बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी की संभावना जताई है। वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भी भारी बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट के बावजूद उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा था, ऐसे में आज की बारिश दिल्लीवासियों को राहत दे सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे तक मॉनसून सक्रिय रहेगा और कई इलाकों में मध्यम से तेज़ बारिश दर्ज की जा सकती है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में भारी बारिश का अनुमान है। IMD ने इन क्षेत्रों में बिजली गिरने और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है और जलभराव वाले इलाकों में सतर्कता बरतने को कहा है।
राजस्थान-मध्यप्रदेश में भी बादल बरसने को तैयार
राजस्थान के कोटा, जयपुर, उदयपुर और अजमेर समेत कई जिलों में अगले 48 घंटों तक रुक-रुक कर तेज़ बारिश की संभावना है। वहीं, मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में भी भारी बारिश का अनुमान है। किसानों और स्थानीय निवासियों को मौसम के अनुसार सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
बिहार-उत्तराखंड में भी अलर्ट
बिहार और उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। सरकार ने बचाव टीमें तैनात कर दी हैं और आपदा प्रबंधन तंत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है।