प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे, जहां वे राज्य को कई अहम विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरे में पीएम मोदी मुंबई सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें नया एयरपोर्ट, मेट्रो लाइनें और ‘मुंबई वन’ ऐप जैसी आधुनिक शहरी सेवाएं प्रमुख हैं।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जिससे मुंबई महानगर क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से मुंबई एयरपोर्ट पर बढ़ते दबाव में कमी आएगी और व्यापारिक यात्राओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी नई दिशा मिलेगी।
इसके साथ ही पीएम मोदी मुंबई मेट्रो की नई लाइनों — मेट्रो 9, 10 और 11 — का भी उद्घाटन करेंगे, जो शहर के पश्चिमी उपनगरों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करेंगी। इन मेट्रो लाइनों के शुरू होने से लाखों यात्रियों को प्रतिदिन ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। सरकार का दावा है कि नई मेट्रो नेटवर्क से न केवल यात्रा समय घटेगा बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी।
इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ‘मुंबई वन मोबाइल ऐप’ और ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ (NCMC) की शुरुआत भी करेंगे। यह ऐप यात्रियों को मेट्रो, बस, टैक्सी और फेरी सेवाओं का एकीकृत भुगतान प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा। इससे नागरिकों को डिजिटल भुगतान, टिकट बुकिंग और रियल-टाइम ट्रैवल अपडेट जैसी सुविधाएं एक ही जगह पर मिलेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को राज्य के लिए ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर पुश’ माना जा रहा है। मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पुणे जैसे शहरी क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं को केंद्र सरकार की ‘विकसित भारत मिशन’ के तहत जोड़ा गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन परियोजनाओं से न केवल रोजगार सृजन होगा, बल्कि निवेशकों के लिए भी महाराष्ट्र और आकर्षक गंतव्य बनेगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा मिलेगा, जो देश की आर्थिक राजधानी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।