दर्पण न्यूज़ सर्विस
भुपेंद्र शर्मा, चंडीगढ़, 14 मार्चः पंजाब सरकार ने आईएएस मलविंदर सिंह जग्गी को नई जिम्मेदारी सौपी है. आईएएस ने आज मंगलवार की सुबह पंजाब सिविल सचिवालय में प्रधान सचिव सूचना और जनसंपर्क अधिकारी राहुल भंडारी की जगह सचिव सूचना और जनसंपर्क के रूप में पदभार ग्रहण किया.
बता दें कि पंजाब सरकार ने सोमवार को 16 आईएएस अधिकारियों और तीन पंजाब सिविल सेवा अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले का आदेश दिया था. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग अग्रवाल को वित्तीय आयुक्त सहकारिता से चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.