ऊर्जा मंत्री ने किया विभिन्न गांवों का दौरा, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
चंडीगढ़, 9 जुलाई- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश के गांवों में भी शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री मंगलवार को जिला सिरसा के गांव मटदादू, सादेवाला, ममेराकलां, नटार आदि गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रानियां हलका में वर्तमान में करोड़ों रुपये के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं और अनेक कार्य प्रगति पर है। गांवों में पक्की गलियों का निर्माण किया जा रहा है तथा पेयजल व सिंचाई सुविधा को बेहतर किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचायतों को सुदृढ़ करने के लिए लगातार काम कर रही है। बीते दिनों मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने पंचायतों व सरपंचों से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की हैं। अब सरपंच 21 लाख रुपये तक के कार्य स्वयं करवा सकता है। उन्होंने सरपंचों से आह्वान किया कि सरकार की नीतियों का लाभ उठाकर पंचायतों को सुदृढ़ करें। सभी सामूहिक प्रयास करें, इससे पूरे समाज को लाभ मिलेगा।
दौरे के दौरान ऊर्जा मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह के समक्ष ग्रामीणों ने गलियों, सड़कों व बिजली से संबंधित समस्याएं रखी, जिनका उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। सार्वजनिक कार्यों व समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार गांवों में विकास कार्यों के लिए ग्रांट उपलब्ध करवा रही है, इसलिए ग्रामीण एकजुट होकर आपसी सहमति से विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करें और विकास कार्य करवाएं।