चंडीगढ़ः हरियाणा में 9 नगर निगम समेत 40 निकायों के लिए रविवार सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू होगी. जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी. इस चुनाव के 12 मार्च को नतीजे आएंगे. 2 नगर निगमों, अंबाला और सोनीपत में सिर्फ मेयर का उपचुनाव होना है. जबकि गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, मानेसर, यमुनानगर और करनाल में मेयर के साथ वार्ड पार्षदों का भी चुनाव होगा. पानीपत नगर निगम की वोटिंग 9 मार्च को होगी. नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं.
7 नगर निगमों के महापौर और सभी वार्डों के सदस्यों, 4 नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के सभी वार्डों के अध्यक्षों और पार्षदों की सीटों के लिए आम चुनाव हो रहे हैं. इसके अलावा, अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में महापौर की 2 सीटों, नगर परिषद, सोहना (गुरुग्राम), नगर पालिका असंध (करनाल) और नगर पालिका इस्माइलाबाद (कुरुक्षेत्र) में अध्यक्षों की 3 सीटों के उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा. नगर पालिका लाडवा (कुरुक्षेत्र) के वार्ड संख्या 11, नगर पालिका सफीदों (जींद) के वार्ड संख्या 14 और नगर पालिका तरावड़ी (करनाल) के वार्ड संख्या 5 में पार्षदों की 3 सीटों के लिए भी उप-चुनाव हो रहा है.
इसके अलावा, 9 मार्च को नगर निगम, पानीपत के महापौर और सभी वार्डों के पार्षदों की सीटों के लिए आम चुनाव होना है. वोटिंग के लिए बूथों पर मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. इस चुनाव में कुल 55 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 27 लाख पुरुष, 24 लाख महिला और 184 अन्य मतदाता शामिल हैं. मतदान के लिए कुल 5,126 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 393 संवेदनशील और 531 अति संवेदनशील केंद्र हैं.
बता दें कि, हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि 9 नगर निगमों में मेयर के पद के लिए 39 उम्मीदवार सियासी मैदान में हैं. 5 नगर परिषदों के प्रधान पद के लिए कुल 27 उम्मीदवार के बीच टक्कर होने जा रही है. 23 नगरपालिकाओं में प्रधान पद के लिए 151 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है.