देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों के समूह I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की आगामी बैठक 19 जुलाई को दिल्ली में आयोजित की जाएगी। यह बैठक आगामी संसद के मानसून सत्र को लेकर बुलाई गई है। हालांकि, इस अहम रणनीतिक चर्चा में आम आदमी पार्टी (AAP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के शामिल न होने की पुष्टि हो चुकी है।
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह I.N.D.I.A. गठबंधन की दूसरी महत्वपूर्ण बैठक होगी, जहां मानसून सत्र के दौरान सरकार को कैसे घेरा जाए, इस पर रणनीति तैयार की जाएगी। कांग्रेस सहित कई अन्य विपक्षी दलों ने इसमें भागीदारी की पुष्टि की है, जबकि ममता बनर्जी की TMC और अरविंद केजरीवाल की AAP ने बैठक से दूरी बना ली है।
AAP ने अपनी अनुपस्थिति का कारण दिल्ली सरकार के कामकाज में व्यस्तता बताया है, वहीं TMC का कहना है कि उन्हें बैठक के एजेंडे के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। दोनों ही दल पहले से ही गठबंधन की कार्यप्रणाली और नेतृत्व को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इन दोनों दलों की गैरमौजूदगी विपक्षी एकजुटता पर असर डाल सकती है, खासकर ऐसे समय में जब संसद सत्र में सरकार के खिलाफ साझा मोर्चा बनाना अहम माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में विपक्षी दल अडानी समूह, महंगाई, बेरोजगारी, EVM विवाद और राज्यों के साथ केंद्र के टकराव जैसे मुद्दों पर संयुक्त रणनीति बना सकते हैं। इसके अलावा सदन में समन्वित प्रदर्शन और मीडिया रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर अगस्त तक चलेगा और इसमें कई अहम विधेयकों पर बहस की संभावना है।