दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार देर रात और शुक्रवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने राजधानीवासियों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत दी। लगातार बढ़ते तापमान और उमस के बीच बारिश की बूंदों ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया, वहीं दूसरी ओर शहर की सड़कों पर भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।
मौसम विभाग ने पहले ही 17 से 20 जुलाई के बीच दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई थी। शुक्रवार को सुबह-सुबह हुई बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज कराई, जिससे नागरिकों को राहत की सांस मिली। अधिकतम तापमान जहां 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, वह गिरकर 30 डिग्री के करीब पहुंच गया।
हालांकि, इस बारिश ने राजधानी की व्यवस्था की पोल भी खोल दी। आईटीओ, मथुरा रोड, लाजपत नगर, अशोक विहार, धौला कुआं, सराय काले खां और जनकपुरी जैसे इलाकों में पानी भरने से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। ऑफिस और स्कूल जाने वालों को घंटों सड़क पर फंसे रहना पड़ा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर कई इलाकों में जाम और डायवर्जन की जानकारी साझा की और नागरिकों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की।
गुरुग्राम और नोएडा जैसे एनसीआर क्षेत्रों में भी बारिश के चलते कुछ हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखी गई। गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड, सोहना रोड और साइबर सिटी में वाहन रेंगते नजर आए। नोएडा के सेक्टर 62, 18 और 71 में भी ट्रैफिक प्रभावित रहा।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और मध्य भारत से आ रही मानसूनी हवाओं के कारण राजधानी में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। आने वाले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।