Saturday, August 02, 2025
BREAKING
Weather: गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 30 लोगों की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जारी दैनिक राशिफल 13 अगस्त, 2024 Hindenburg Research Report: विनोद अदाणी की तरह सेबी चीफ माधबी और उनके पति धवल बुच ने विदेशी फंड में पैसा लगाया Hindus in Bangladesh: मर जाएंगे, बांग्लादेश नहीं छोड़ेंगे... ढाका में हजारों हिंदुओं ने किया प्रदर्शन, हमलों के खिलाफ उठाई आवाज, रखी चार मांग Russia v/s Ukraine: पहली बार रूसी क्षेत्र में घुसी यूक्रेनी सेना!, क्रेमलिन में हाहाकार; दोनों पक्षों में हो रहा भीषण युद्ध Bangladesh Government Crisis:बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट, सेना की कार्रवाई में 56 की मौत; पूरे देश में अराजकता का माहौल, शेख हसीना के लिए NSA डोभाल ने बनाया एग्जिट प्लान, बौखलाया पाकिस्तान! तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत, इन्हें रखें सहेज कर- मुख्यमंत्री Himachal Weather: श्रीखंड में फटा बादल, यात्रा पर गए 300 लोग फंसे, प्रदेश में 114 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने 7 अगस्त को भारी बारिश का जारी किया अलर्ट Shimla Flood: एक ही परिवार के 16 सदस्य लापता,Kedarnath Dham: दो शव मिले, 700 से अधिक यात्री केदारनाथ में फंसे Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी की सब-कैटेगरी में आरक्षण को दी मंज़ूरी

हरियाणा

Haryana Latest News July 27, 2025

July 26, 2025 11:39 PM

*नायब सरकार की नीति से आबकारी राजस्व में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, इस वर्ष 13.25% की राजस्व वृद्धि दर्ज की है*

*विपक्ष को मिला परिणामों से जवाब,  राज्य के 1194 आबकारी क्षेत्रों की नीलामी सफलतापूर्वक पूरी*

चंडीगढ़, 26 जुलाई – हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार की प्रभावशाली नीतियों के चलते एक बार फिर विकास की राह पर निर्णायक कदम बढ़े हैं। एक तरह से विपक्ष के आबकारी नीति को लेकर सरकार पर उठाये जा रहे सवालो का खुद ब खुद जवाब मिल गया है।

 सरकार की सख्त, पारदर्शी और तेज़ फैसलों वाली कार्यशैली ने एक बार फिर अपना असर दिखा दिया है। हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने 2388 खुदरा शराब दुकानों के लाइसेंस जारी करते हुए इस वर्ष 13.25% की राजस्व वृद्धि दर्ज की है, जो साफ तौर पर दर्शाता है कि सरकार की नीति जनहित और राज्यहित में सफल रही है।

आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि राज्य के 1194 आबकारी क्षेत्रों की नीलामी सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। प्रत्येक क्षेत्र में दो दुकानों की अनुमति के साथ कुल 2388 लाइसेंस दिए गए हैं।

*विपक्ष के सवालों के बीच रिकॉर्ड कमाई*

जहां एक ओर विपक्ष लगातार आबकारी नीति को लेकर राजनीतिक हमला बोल रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने नीलामी से 14,342 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित कर विपक्ष को तथ्यों से जवाब दे दिया है। पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 7025 करोड़ था, यानि एक ही वर्ष में दोगुनी कमाई।

विशेष बात यह रही कि इस बार की नीलामी पिछले वर्षों की तुलना में काफी पहले और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। पिछली बार अगस्त में पूरी हुई नीलामी अब जुलाई में ही पूरी कर सरकार ने प्रक्रिया में सुधार और कुशल प्रशासनिक क्षमता का प्रदर्शन किया है।

*गुरुग्राम बना सबसे बड़ा राजस्व जनरेटर*

गुरुग्राम ने 3875 करोड़ रुपये के साथ राज्य में सबसे अधिक राजस्व दिया,  जो कि कुल राजस्व का 27% है। इसके बाद फरीदाबाद (1696 करोड़), सोनीपत (1066 करोड़), रेवाड़ी (654 करोड़), हिसार (615 करोड़) जैसे जिलों में भी उल्लेखनीय आय दर्ज की गई।

*ग्रामीण जिलों ने भी दिखाया दम*

न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण जिलों में भी सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। भिवानी (23.5%), फतेहाबाद (21%), हिसार (21%), कुरुक्षेत्र (20.5%) और पानीपत (18%) जैसे जिलों में इस बार पिछले वर्षों की तुलना में ज़बरदस्त उछाल आया, यह दर्शाता है कि सरकार की नीति ज़मीनी स्तर तक प्रभावी रही है।

*अपराध नियंत्रण और सुशासन का असर*

आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने समय रहते आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की, जिससे इस बार की नीलामी में कोई बाधा नहीं आई और संभावित निवेशकों का विश्वास बढ़ा। यमुनानगर जैसे जिले, जहां पहले कम भागीदारी होती थी, वहां भी इस बार 439.88 करोड़ रुपये का राजस्व आया, जबकि पिछले वर्ष यह 237.81 करोड़ था।

*राजनीति से ऊपर उठकर विकास की गूंज*

सरकार की यह सफलता विपक्ष को करारा जवाब है, जो बार-बार नीतियों की निंदा कर सरकार की छवि पर सवाल उठा रहा था। लेकिन अब, नतीजे खुद गवाही दे रहे हैं, कि हरियाणा की नायब सरकार केवल घोषणाओं में नहीं, बल्कि ज़मीन पर काम करने में यकीन रखती है।

--------------------------

हिम्मत सिंह ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षणव्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे अभ्यर्थी

 अभ्यर्थियों की बड़ी उपस्थिति आयोग के प्रति बढ़ते विश्वास का प्रमाण: हिम्मत सिंह

 धार्मिक-सामाजिक संस्थाएंअधिवक्ता संघ और जिला प्रशासन सराहना के पात्र: हिम्मत सिंह

 धार्मिक- सामाजिक संस्थाओं से लेकर प्रशासन तकसभी ने निभाई जिम्मेदारी

 हर स्तर पर टीमवर्क से हुआ सीईटी का सफल आयोजन

 चंडीगढ़, 26 जुलाई – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह ने आज CET परीक्षा के अंतर्गत नूंह, फरीदाबाद, सोनीपत एवं रोहतक जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और वहां पेपर देने आए अभ्यर्थियों से बातचीत की। उन्होंने बताया अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।

 श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि आज, 26 जुलाई को दो शिफ्टों में सीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा की निष्पक्षता व सफल संचालन सुनिश्चित करने हेतु हर स्तर पर प्रशासनिक व तकनीकी व्यवस्थाएं की गई थीं।

 प्रथम शिफ्ट में कुल 1338 परीक्षा केंद्रों पर 3,37,790 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। द्वितीय शिफ्ट में कुल 1336 केंद्रों पर 3,37,261 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा निर्धारित थी।

 दोनों शिफ्टों में 6,75,051 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की व्यवस्था की गई थी। दोनों शिफ्टों में औसतन 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।

 श्री हिम्मत सिंह ने यह भी कहा कि आमतौर पर इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की उपस्थिति कम ही देखने को मिलती है, लेकिन इस बार अभ्यर्थियों का रुझान बेहद उत्साहजनक रहा और उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। इससे यह स्पष्ट होता है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के प्रति युवाओं का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।

 श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को CET परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट में 1335 परीक्षा केंद्रों पर 3,37,022 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि दूसरी शिफ्ट में 1333 केंद्रों पर 3,36,624 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

 उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन में योगदान देने वाली सभी धार्मिक-समाजिक संस्थाओं, अधिवक्ता संघों, हरियाणा परिवहन विभाग, जिला प्रशासन, शिक्षकों, पर्यवेक्षकों और समस्त स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य को एक टीम भावना के साथ किया गया, जिससे हर व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सकी। उन्होंने कहा कि इन्हीं के समर्पित सहयोग से सीईटी परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण, व्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक किया जा सका है।

 ---------------------------

हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने लाइसेंसधारियों को 2388 खुदरा शराब की दुकानों के लाइसेंस किए जारी

 *नवीनतम आबकारी नीति के परिणामस्वरूप पिछले वर्ष की तुलना में राजस्व में 13.25 प्रतिशत की हुई वृद्धि

  चंडीगढ़, 26 जुलाई-  हरियाणा आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग राज्य भर के सभी 1194 खुदरा शराब ठेका क्षेत्रों की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न करवा दी गई है।

  उन्होंने कहा कि चूंकि प्रत्येक आबकारी क्षेत्र में एक लाइसेंसधारी को दो शराब की दुकानें खोलने की अनुमति है, इसलिए सभी 1194 आबकारी क्षेत्रों की नीलामी पूरी होने के साथ ही विभाग द्वारा लाइसेंसधारियों को 2388 खुदरा शराब की दुकानों के लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं।

 आबकारी नीति 2025-27: सरकार ने खुदरा विक्रेताओं से रिकॉर्ड 14,342 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 2024-25 में आबकारी नीलामी से 7025 करोड़ रुपये की कमाई हुई

  आबकारी आयुक्त ने बताया कि सरकार आबकारी नीति 2025-27 के लिए खुदरा दुकानों की नीलामी से 14,342 करोड़ रुपये का  राजस्व प्राप्त करने में सफल रही है। पिछले आबकारी वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने आबकारी नीलामियों से 7025 करोड़ रुपये एकत्र किए थे। इस प्रकार, नवीनतम आबकारी नीति के परिणामस्वरूप पिछले वर्ष की तुलना में आनुपातिक राजस्व में 13.25% की उच्च वृद्धि हुई है। आबकारी नीति 2025-27 के लिए  इस वर्ष नीलामी काफी पहले संपन्न हो गई। पिछले वर्ष, नीलामी अगस्त माह में ही पूरी हो पाई थी।

  गुरुग्राम जिला 3,875 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ अग्रणी

 श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि हरियाणा की आबकारी नीति वेब पोर्टल के माध्यम से आबकारी नीलामी  निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाती है, जिसके परिणामस्वरूप संभावित लाइसेंसधारियों की उच्च भागीदारी हुई। गुरुग्राम ज़िले ने सबसे ज़्यादा 3875 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो राज्य के कुल राजस्व का 27% है। इसके बाद फरीदाबाद का स्थान रहा, जहाँ 1696 करोड़ रुपये (राज्य के कुल राजस्व का 12%) प्राप्त हुए। सबसे ज़्यादा राजस्व वाले ज़िलों में सोनीपत (1066 करोड़ रुपये), रेवाड़ी (654 करोड़ रुपये), हिसार (615 करोड़ रुपये), करनाल (612 करोड़ रुपये) और पानीपत (605 करोड़ रुपये) शामिल हैं। पिछले वर्ष की तुलना में कुछ ज़िलों में आनुपातिक राजस्व में काफ़ी ज़्यादा वृद्धि देखी गई, जैसे भिवानी (23.5%), फतेहाबाद (21%)हिसार (21%), कुरुक्षेत्र (20.5%), करनाल (19%) और पानीपत (18%)।

 आबकारी आयुक्त ने कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर राज्य की कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित और कड़ी कार्रवाई के फलस्वरूप, आबकारी नीलामियाँ पिछले वर्ष की तुलना में तेज़ी से और काफ़ी अधिक राजस्व के साथ संपन्न हुईं। यहाँ तक कि यमुनानगर जैसे ज़िले, जहाँ नीलामी के शुरुआती दौर में कम भागीदारी देखी गई थी, ने भी इस आबकारी नीति के तहत 439.88 करोड़ रुपये का उच्च राजस्व प्राप्त किया, जबकि पिछली आबकारी नीलामी में यह 237.81 करोड़ रुपये था। उन्होंने आगे कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करके, राज्य सरकार ने हरियाणा राज्य के निवासियों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है।

 ------------------------

बिना खर्ची-पर्ची नौकरी देने के संकल्प को मजबूत कर रही हरियाणा सरकार

 प्रदेशभर में CET परीक्षा के सफल आयोजन के लिए व्यापक प्रबंध

 पहले दिन 2674 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई CET परीक्षा

 चंडीगढ़, 26 जुलाई -हरियाणा सरकार द्वारा योग्य युवाओं को पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रणाली से रोजगार देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा का 26 जुलाई को सफल आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदेशभर के 22 जिलों व चंडीगढ़ में परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए।

 सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को आयोजित CET परीक्षा के लिए कुल 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। परीक्षा दो दिनों में चार शिफ्टों में आयोजित की जा रही है।  पहले दिन दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली शिफ्ट में 1338 परीक्षा केंद्रों पर 3,37,790 अभ्यर्थियों के लिए जबकि दूसरी शिफ्ट में 1336 केंद्रों पर 3,37,261 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई हैं। इस प्रकार कुल 2674 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।

 प्रवक्ता ने बताया कि सभी जिलों में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं परीक्षा केंद्रों, बस स्टैंड्स व अन्य आवश्यक स्थलों का निरीक्षण किया। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा विशेष बस सेवाओं की व्यवस्था की गई, जिससे अभ्यर्थियों को सुविधा हुई और वे सरकार की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए।

 हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड्स, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा नोडल अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई, ताकि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।

 सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार योग्य युवाओं को बिना सिफारिश, बिना खर्च और बिना पर्ची के सरकारी नौकरियों का अवसर देने के अपने संकल्प को साकार कर रही है। सीईटी परीक्षा उसी दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।

 प्रवक्ता ने बताया कि  27 जुलाई को भी CET परीक्षा के अगले चरण का आयोजन होगा, जिसमें शेष अभ्यर्थी शामिल होंगे। कुल दो दिनों में 13.48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है।

 ------------------------

हरियाणा सरकार की ऐतिहासिक पहल: सीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों और अभिभावकों के लिए की गई बेहतरीन व्यवस्थाएं

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में परीक्षा संचालन बना सुशासन और संवेदनशीलता का प्रतीक

चंडीगढ़, 26 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के सफल संचालन के लिए की गई अभूतपूर्व व्यवस्थाएं प्रदेश में सुशासन और प्रशासनिक संवेदनशीलता की मिसाल बन गई हैं। 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जा रही इस परीक्षा के पहले दिन प्रदेशभर के 22 जिला मुख्यालयों सहित चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिनमें लगभग 7 लाख अभ्यार्थियों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने इस परीक्षा के आयोजन को सुचारु और पारदर्शी बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठकें कीं और ज़मीनी स्तर पर ठोस निर्णय लिए। परिणामस्वरूप पहले दिन परीक्षा का सफल आयोजन किया गया, जिसकी सराहना न केवल परीक्षार्थियों ने बल्कि उनके अभिभावकों ने भी की।

अभिभावकों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा किए गए इन प्रबंधों ने यह सिद्ध कर दिया कि हरियाणा सरकार युवा अभ्यार्थियों की सुविधा और उनकी सुरक्षा के प्रति गंभीर है। यह आयोजन न केवल परीक्षा संचालन का एक सफल उदाहरण है, बल्कि एक प्रशासनिक मॉडल भी प्रस्तुत करता है।

महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था

इस बार पहली बार महिला अभ्यर्थियों को उनके एक अभिभावक के साथ हरियाणा परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई, जिससे उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी सुविधा हुई। साथ ही, दिव्यांग अभ्यार्थियों के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए।

प्रशासनिक प्रयासों की सराहनीय झलक

  • पंचकूला: यहां 44 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए। बाहर से आने वाले अभ्यार्थियों को 3-4 मिनट के अंतराल में बसों द्वारा परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया।
  • नारनौल: जिला रेड क्रॉस समिति के स्वयंसेवकों ने ट्रायसाइकिल की सहायता से दिव्यांग अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया। यह व्यवस्था अत्यंत प्रशंसनीय रही।
  • जींद: अपने वाहनों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए प्रशासन ने 21 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की। सभी बस स्टैंड्स पर 24 घंटे संचालित हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए।
  • कैथल: सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों के बाहर छबील लगाकर कढ़ी, चावल और पानी की सेवा दी, जिससे उमस भरी गर्मी में परीक्षार्थियों को राहत मिली।
  • कुरुक्षेत्र: डायल 112 सेवा की सक्रियता से एक अभ्यार्थी को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाया गया। वह अभ्यार्थी ट्रेन से सोनीपत से परीक्षा देने आ रही थी, जो बीच में करनाल के तरावड़ी स्टेशन पर रुक गई। इस पर करनाल व कुरुक्षेत्र पुलिस के संयुक्त प्रयास से उसे परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया।
  • ---------------------------

 

मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बढख़ालसा के भतीजे प्रीत दहिया के असामयिक निधन पर केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने जताया गहरा शोक

चंडीगढ़, 26 जुलाई- केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री वीरेंद्र बढख़ालसा के 22 वर्षीय भतीजे प्रीत दहिया, सुपुत्र श्री जयदेव दहिया के निधन पर सोनीपत के बढखालसा गांव स्थित उनके निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। प्रीत दहिया का एक दर्दनाक सडक़ दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह खबर न केवल परिवार के लिए, बल्कि समूचे क्षेत्र और समाज के लिए अत्यंत पीड़ादायक है।

  श्री मनोहर लाल ने परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रीत दहिया एक प्रतिभावान, सौम्य और विनम्र स्वभाव का युवा था, जिसकी असामयिक विदाई से मन व्यथित है। इस कठिन समय में मैं परिवार के साथ खड़ा हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

श्री मनोहर लाल ने यह भी कहा कि युवा अवस्था में इस प्रकार का चला जाना न केवल परिवार बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं। प्रीत दहिया के निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

 --------------------------

हरियाणा के इतिहास में पहली बार बड़ी संख्या में परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी :- चेयरमैन हिम्मत सिंह

कहा, 90 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति का अनुमान

व्यवस्थाओं को लेकर अभ्यर्थी व अभिभावक तक संतुष्ट

श्रेणी शिफ्ट करने के लिए फिर खोला जाएगा पोर्टल

चेयरमैन ने रोहतक में किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

चंडीगढ़, 26 जुलाई- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने कहा है कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार बहुत बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों सीईटी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं। श्री हिम्मत सिंह आज रोहतक में शिक्षा भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में लगभग 90 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए हैं। इससे पहले 50 से 60 प्रतिशत की औसत रही है।

श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि आज उन्होंने प्रदेश के चार जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है। इस दौरान परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से बातचीत भी हुई है। सभी लोग व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के अलावा प्रशासन ने इस परीक्षा को करने में बेहतरीन व्यवस्था की है। इस परीक्षा के आयोजन को लेकर ऐसा लग रहा है कि पूरा हरियाणा एक टीम के रूप में कार्य कर रहा हैं।

श्री हिम्मत सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि रोहतक व आसपास के जिलों को लेकर कुछ लोग यह भ्रांतियां फैलाने का प्रयास कर रहे थे कि यहां पर इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि रोहतक भी हरियाणा का हिस्सा है। आयोग ने रोहतक में परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि रोहतक में परीक्षा होना यहां के लोगों के लिए सम्मान का विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी रोहतक में परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी।

एक अन्य सवाल के जवाब में चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने कहा कि परीक्षा के उपरांत माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पोर्टल को ओपन किया जाएगा और उन अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा, जो आवेदन में अपनी श्रेणी नहीं भर पाए थे। इस प्रकार से अभ्यर्थियों को अपनी श्रेणी शिफ्ट करने का अवसर मिलेगा। इसके उपरांत ही परिणाम घोषित होगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी आवेदन की औपचारिकताएं पूर्ण नहीं कर पाए उन्हीं को एडमिट कार्ड नहीं मिला है। चेयरमैन ने परीक्षा केंद्रों के बाहर मौजूद अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों से बातचीत की। सभी अभिभावकों ने व्यवस्था को लेकर अपनी संतुष्टि जताई।

---------------------------

एचएसएससी चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने सीईटी परीक्षा को लेकर सोनीपत में विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षणपरीक्षार्थियों से की सीधी बातचीत

चेयरमैन ने स्कूलों में निरीक्षण के दौरान की सभी व्यवस्थाओं की जांच

चण्डीगढ़, 26 जुलाई - हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने आज सोनीपत जिले में सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा 2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद हॉल में बनाए गए स्ट्रोंग रूम, डीएवी स्कूल सेक्टर-15, जीवीएम कॉलेज, जी-3 स्कूल एवं दीनबंधु छोटूराम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल का दौरा किया।

 निरीक्षण के दौरान चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया और परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं, शांति व्यवस्था और रोडवेज द्वारा दी गई निःशुल्क परिवहन सुविधा के बारे में उनकी राय ली। परीक्षार्थियों ने प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा प्रबंधों, गोपनीयता, सीसीटीवी निगरानी और रिकॉर्डिंग व्यवस्था की गहन समीक्षा की।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने कहा कि मैंने स्वयं परीक्षार्थियों से बातचीत की है। प्रत्येक परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना कर रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सीईटी की परीक्षा शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है, जिसके लिए परीक्षा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड द्वारा सोनीपत, झज्जर व रोहतक में भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं और जिसे पूरे प्रदेश में संवेदनशील जिलों की संज्ञा दी जाती थी, वहां भी आज पूरी शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित हुई है।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान, एचएसएससी बोर्ड के सदस्य कपिल, डीसीपी नरेन्द्र सिंह और एसडीएम सुभाष चंद्र भी मौजूद रहे।

 

---------------------

गन्नौर अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी के संचालन की प्रक्रिया को मिलेगी गति- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देशमंडी के संचालन में न हो कोई देरी,

 544 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही है आधुनिक मंडी

 2595 करोड रुपये की अनुमानित लागत से तैयार होगी मंडी

 चंडीगढ़, 26 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि सोनीपत के गन्नौर में विकसित की जा रही अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी राज्य की एक अति-महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठित परियोजना है, जिसका संचालन शीघ्रातिशीघ्र सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी के संचालन में कोई भी प्रशासनिक या तकनीकी बाधा न आने दी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस परियोजना की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर लेते रहे हैं और हमारा प्रयास रहेगा कि इस अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी का उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री के कर कमलों से कराया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी संचालन की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से अमलीजामा पहनाने के लिए एक विशेष नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए, जो राज्य सरकार, केंद्र सरकार एवं संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से जुड़े परामर्शदाता (कंसल्टेंट) को निर्देश दिए जाएं कि मंडी के स्वरूप, संभावनाओं और सुविधाओं की जानकारी न केवल हरियाणा बल्कि अन्य राज्यों एवं देशों तक भी पहुंचाई जाए।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की आजादपुर मंडी के व्यापारियों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों के सेब उत्पादक किसानों को भी इस मंडी से बड़ा लाभ मिलेगा, क्योंकि यहां से मजबूत सड़क नेटवर्क जुड़ा हुआ है, जिससे फल सब्जियों का सुगम परिवहन संभव होगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि यह अत्याधुनिक मंडी 544 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही है, जिसमें से 350 एकड़ क्षेत्र में कुल 17 आधुनिक शेड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही वर्टिकल मार्केटिंग की भी व्यवस्था होगी। मंडी में 5,500 ट्रकों एवं लगभग 15,000 कारों के लिए पार्किंग सुविधा प्रस्तावित है।

बैठक में यह भी बताया गया कि 2,595 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया को तकनीकी समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने ‘व्यापार संचालन योजना’ के तहत टेंडर को भी स्वीकृति दी, जिसके अंतर्गत केवल उन्हीं इच्छुक निवेशकों को पात्र माना जाएगा, जिनके पास बागवानी क्षेत्र में न्यूनतम 100 एकड़ में कार्य का अनुभव हो तथा जिनका वार्षिक कारोबार कम से कम 100 करोड़ रुपये का हो।

मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि इस परियोजना को अधिक उपयोगी व वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए केंद्र सरकार के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) से भी मार्गदर्शन एवं सलाह ली जाए।

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान  सचिव श्री पंकज अग्रवाल, हरियाणा इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मुकुल कुमार, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहुजा, कृषि महानिदेशक श्री राजनारायण कौशिक  सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

-------------------

चण्डीगढ़, 26 जुलाई- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन कैबिनेट मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कारगिल विजय दिवस पर वीर एवं शहीद सैनिकों के शौर्य एवं बलिदान को सादर नमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें याद दिलाता है कि देश के लिए दिया गया बलिदान अमर होता है। मैं कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के साथ-साथ, उनकी माताओं को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने माँ-भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया, धन्य है, ऐसे परिवार जहां ये देश के रखवाले पैदा होते हैं।

  श्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। कारगिल घाटी में वर्ष 1999 में पाकिस्तान की कायराना हरकत का करारा जवाब देते हुए वीर भारतीय सेना ने उसे कारगिल की रणभूमि में धूल चटाई थी। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में भारतीय सेना के बहुत से जांबाज जवान, मां भारती की रक्षा करते हुए शहीद हुए। हमारे सैनिकों ने दुर्गम, बर्फीली चोटियों पर चढ़ाई की, न केवल एक मजबूत दुश्मन से, बल्कि कठोर जलवायु और चुनौतीपूर्ण भूभाग से भी जूझते हुए।

 कृषि मंत्री ने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल स्मरण का अवसर नहीं है, बल्कि मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों की विरासत का सम्मान करने का संकल्प है। कारगिल विजय दिवस हमें सिखाता है कि देश की रक्षा सबसे बड़ा धर्म है। हमें अपने सैनिकों के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। हमें उनके संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश के लिए हमेशा कुछ अच्छा करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत देश सदा इन वीर जवानों की शहादत को हमेशा याद रखेगा।

 ------------------------------

हर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंचेयही हमारी सरकार का संकल्प था - परिवहन मंत्री अनिल विज

 परीक्षार्थियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग गत रात्रि से ही काम पर लग गया था - अनिल विज

 चंडीगढ़, 26 जुलाई - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम श्री अनिल विज ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा में परिवहन व्यवस्था को लेकर कहा कि हम चाहते हैं कि हर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंचे यहीं हमारी सरकार का संकल्प था जिसे परिवहन विभाग ने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है।

  पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज लगभग 11 लाख परीक्षार्थीयों को परीक्षा देने जाना है और लगभग 13 लाख लोग बसों में यात्रा करते हैं, तीज त्यौहार व शनिवार-रविवार की वजह से भी आज बसों में ज्यादा भीड़ थी। परन्तु परिवहन विभाग का सारा स्टाफ गत रात्रि से ही प्रबंध करने में लगा था।

 श्री विज ने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए चलाई बसों में आम यात्रियों को भी यात्रा की सुविधा प्रदान की और कहीं भी कोई परेशानी नहीं आई है। अस्पतालों में भी जरूरत पड़ने पर व्यवस्था की है, सरकार परीक्षा को सफल करने के लिए पूरी तरह से लगी है। उन्होंने कहा परीक्षार्थी अच्छे तरीके से परीक्षा दे इसके पूरे प्रयास किए गए हैं।

 -------------------

जब अन्य परीक्षा केंद्र पर पहुंची हिसार की अन्नू के लिए वरदान बना डीसी का आदेश

 भूलवश गांव प्रेम नगर पहुंची अन्नू को ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने सही परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया

 चण्डीगढ़, 26 जुलाई - परीक्षार्थियों की मदद के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश आज की पहली शिफ्ट में परीक्षा देने पहुंची जिला हिसार से गांव थुराना निवासी अन्नू के लिए वरदान साबित हुआ। ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ने भूलवश रास्ता भटकी अन्नू को उसके सही सेंटर पर पहुंचाने का काम किया। इस पर लडक़ी ने जिला प्रशासन का आभार जताया।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ अन्य विभागों के सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में उनकी मदद करें।

मुख्यमंत्री के आदेशानुसार परीक्षार्थियों की मदद के लिए दिए गए निर्देश हिसार जिला के गांव थुराना निवासी अन्नू पुत्री सुशील शर्मा के लिए वरदान बना। अन्नू का सुबह की शिफ्ट में सेक्टर 13 स्थित चौ. बंसीलाल कॉलेज में सेंटर था, लेकिन भूलवश वह गांव प्रेम नगर स्थित चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के सामने पहुंच गई। ऐसे में अन्नू घबरा गई। वहां पर रिजर्व में तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने अन्नू को रोते हुए देखा और उससे बात की। तब वहीं पास में ही खड़े अन्नू के ताऊ ने बताया कि वे गलती से प्रेम नगर पहुंच गए। इस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने अन्नू और उसके ताऊ को गाड़ी में बैठाया और तुरंत प्रभाव से उसके निर्धारित परीक्षा केंद्र चौ. बंसीलाल कॉलेज पर पहुंचाया।

 शटल बस सेवा से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे परीक्षार्थी  

 गहनता से छानबीन के बाद ही हुआ परीक्षार्थियों का प्रवेशनिर्धारित समय शुरू हुई परीक्षा

 परीक्षार्थी अपने अभिभावकों के साथ अपने चेहरों पर खुशी के भाव लेकर बसों में सवार हुए। वहीं दूसरी ओर शहर में सातों रूटों पर शटल बस सेवा चली, जिनके माध्यम से परीक्षार्थी अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे।

इसके अलावा, ग्रामीण अंचल से अनेक परीक्षार्थियों को ग्राम सचिवों ने उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का काम किया। दिव्यांग परीक्षार्थी भी भिवानी में बनाए गए विभिन्न 56 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं। पंचायत विभाग को इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे दिव्यांगजनों को उनके निर्धारित परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद करें। इसके लिए ग्राम सचिवों की ड्यूटी लगाई गई।

 -----------------------------

परीक्षार्थी बोले-सीएम साहब ने मौज करा दी...

 सीईटी परीक्षा की सुविधा की कहानीपरीक्षार्थियों व अभिभावकों की जुबानी - जिला कैथल

 चण्डीगढ़, 26 जुलाई - सीईटी की परीक्षा में आए परीक्षार्थी व उनके साथ आए अभिभावक सरकारी इंतजाम से खुश नजर आए। लोगों ने पहली बार देखा कि सरकारी अमला परीक्षा दिलवाने के लिए बच्चों को घर से लेकर परीक्षा केंद्र तक कैसे मदद के लिए खड़ा था। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने से लेकर परीक्षा समाप्ति के बाद घर पहुंचने तक सरकारी इंतजाम से खुश नजर आए लोगों ने कह दिया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मौज करवा दी।

 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यह अच्छी सुविधा दी है उसके लिए उनका बहुत धन्यवाद करते हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर भी पूरा वातावरण व्यवस्थित था। बड़े ही शांत एवं सहज भाव से उन्होंने परीक्षा दी है।

 अनुशासित एवं व्यवस्थित तरीके से की गई तैयारियों से गदगद दिखे परीक्षार्थी

 मुक्त कंठ से की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा

 परीक्षा के आयोजन को जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुसार एक उत्सव के तौर पर लिया और तमाम तैयारियों को बड़े ही अनुशासित एवं व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया गया। सरकार व जिला प्रशासन के इंतजाम से उत्साहित परीक्षार्थी व उनके अभिभावक गदगद नजर आए और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे।

 जिला पलवल में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने तीन महिला परीक्षार्थियों सहित एक महिला अटेंडेंट को एसपी की गाड़ी में बैठाकर पहुंचवाया परीक्षा केंद्र तक

 जिला पलवल में मानवता और दरियादिली की मिसाल पेश करते हुए तीन महिला सीईटी परीक्षार्थियों सहित एक महिला अटेंडेंट को पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में बैठा कर पलवल शहर में बनाए गए धर्म पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र तक निर्धारित समय पर पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही ट्रांसपोर्ट सहित अन्य सुविधाओं पर संतोष जाहिर करते हुए जिला प्रशासन की कार्यशैली की दिल से सराहना की है।

 ---------------------------

मुख्यमंत्री ने सीईटी परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों को दी बधाई

 चंडीगढ़, 26 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रदेश भर में आयोजित करवाई जा रही  संय़ुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) देने वाले अभ्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी  और कहा कि जिस उद्देश्य से वे परीक्षा  में भाग ले रहे है वे उसमें सफलता हासिल करें और वे सभी परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

 मुख्यमंत्री आज अपने चंडीगढ़ स्थित आवास संत कबीर कुटीर में जनसुनवाई के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा संचालन के कार्य में लगे, सभी अधिकारियों व कर्मचारी, चाहे वे परिवहन विभाग हो या फिर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के हों,  वे सभी बधाई के पात्र हैं। परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है।

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री विवेक कालिया व श्री राकेश संधू और मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय भी उपस्थित थे।

 --------------------------------

हरियाणा में 28 जुलाई को मनाया जाएगा भव्य तीज महोत्सव,

 अंबाला में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रममुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि

 चंडीगढ़, 26 जुलाई: हरियाणा में पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ 28 जुलाई, सोमवार को तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। रंग-बिरंगे झूले, लोकगीत और पारंपरिक पकवान इस पर्व की रौनक बढ़ाएंगे। महिलाएं विशेष रूप से इस त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं।

 राज्य स्तरीय मुख्य समारोह अंबाला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी भी उपस्थित रहेंगी । इसी दिन हर जिले में तीज महोत्सव के आयोजन होंगे, जिनमें राज्य के कैबिनेट मंत्री स्थानीय स्तर पर मौजूद रहेंगे।

 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार सिरसा में आयोजित समारोह में शामिल होंगे, जबकि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री  राव नरबीर सिंह रेवाड़ी में,  शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा फतेहाबाद में, राजस्व मंत्री श्री विपुल गोयल झज्जर में, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा सोनीपत में और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा हिसार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

 इसके अतिरिक्त, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी भिवानी में  तथा स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव नारनौल में आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगी।

 हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा भी जींद में आयोजित तीज समारोह में भाग लेंगे।

 राज्य सरकार ने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों  को निर्देश दिए हैं कि तीज महोत्सव को पारंपरिक रीति-रिवाजों और पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएं। प्रशासन को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि आयोजन में आमजन विशेषकर महिलाओं की सक्रिय भागीदारी हो।

 तीज महोत्सव हरियाणा की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, जो सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक धरोहर को मजबूती प्रदान करता है।

 ---------------------------------

एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जिला नूंह में सीईटी परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

 सीईटी परीक्षा पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ  की जा रही है आयोजित - हिम्मत सिंह

 सरकार व आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं की हैं सुनिश्चित

 चंडीगढ़ 26 जुलाई -   हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी), के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि सीईटी परीक्षा-2025 का आयोजन पूरे प्रदेश में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुचारू रूप से करवाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में करीब 13.50 लाख अभ्यर्थी सीईटी परीक्षा दे रहे हैं। सरकार ने सभी परीक्षार्थियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जैसे निशुल्क ट्रांसपोर्ट व अस्थाई आवास आदि की व्यवस्था की हुई है। पूरे प्रदेश में सीईटी परीक्षा को पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ आयोजित करवाया जाएगा, जिससे योग्य उम्मीदवारों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।

चेयरमैन हिम्मत सिंह ने यह जानकारी जिला नूंह में सीईटी परीक्षा के पहले दिन शनिवार को पहला परीक्षा केंद्र पुलिस लाइन नूंह स्थित डीएवी स्कूल का निरीक्षण करने उपरांत राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल-1 नूंह का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने सीईटी की परीक्षा दे रहे सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थी अच्छी प्रकार से परीक्षा दें। हरियाणा कर्मचारी आयोग  की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अधिकतम प्रयास किए गए हैं। सरकार ने भी परीक्षार्थियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा है। आज उन्होंने नूंह में सबसे पहले परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और इस दौरान परीक्षार्थियों से भी बातचीत की, जिस पर परीक्षार्थियों में सीईटी परीक्षा व बेहतर व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की है। इस दौरान परीक्षार्थियों में काफी उत्साह भी है। उन्होंने कहा कि नूंह में सीईटी परीक्षा पहली बार आयोजित हो रही है तथा सुचारू रूप से परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने भी सभी अच्छे प्रबंध किए हुए हैं। सीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिसमें परिवहन व्यवस्था, ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था आदि शामिल हैं। सभी जिलों में परीक्षार्थियों को बस स्टैंड से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए शटल बस सेवा का भी प्रबंध किया हुआ है।

उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर बताया कि जिन अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं, उन अभ्यर्थियों के आवेदन में विभिन्न प्रकार की कमियां थी तथा अधिकतर ने अपनी डिटेल देने के बाद हस्ताक्षर नहीं कर रखे थे। उन्हें भी ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अफसोस है, लेकिन बिना हस्ताक्षर के किसी कागजात की कानूनी संवेदनशीलता नहीं बनती। उन्होंने कहा कि वे आशा करते हैं कि ऐसे अभ्यर्थी भविष्य में जब भी आयोग में किसी पद के लिए आवेदन करेंगे तो ऐसी पुनरावृत्ति नहीं करेंगे। उन्होंने परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल व राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल-1 नूंह में बने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की और परीक्षा केंद्रों पर की गई सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, बायोमेट्रिक सत्यापन, पेयजल, शौचालय तथा अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था आदि का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र अधीक्षकों से बातचीत कर सभी व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी ली और उम्मीदवारों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। इस अवसर पर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा भी मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment

By using our site, you agree to our Terms & Conditions and Disclaimer     Dismiss