Saturday, August 02, 2025
BREAKING
Weather: गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 30 लोगों की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जारी दैनिक राशिफल 13 अगस्त, 2024 Hindenburg Research Report: विनोद अदाणी की तरह सेबी चीफ माधबी और उनके पति धवल बुच ने विदेशी फंड में पैसा लगाया Hindus in Bangladesh: मर जाएंगे, बांग्लादेश नहीं छोड़ेंगे... ढाका में हजारों हिंदुओं ने किया प्रदर्शन, हमलों के खिलाफ उठाई आवाज, रखी चार मांग Russia v/s Ukraine: पहली बार रूसी क्षेत्र में घुसी यूक्रेनी सेना!, क्रेमलिन में हाहाकार; दोनों पक्षों में हो रहा भीषण युद्ध Bangladesh Government Crisis:बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट, सेना की कार्रवाई में 56 की मौत; पूरे देश में अराजकता का माहौल, शेख हसीना के लिए NSA डोभाल ने बनाया एग्जिट प्लान, बौखलाया पाकिस्तान! तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत, इन्हें रखें सहेज कर- मुख्यमंत्री Himachal Weather: श्रीखंड में फटा बादल, यात्रा पर गए 300 लोग फंसे, प्रदेश में 114 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने 7 अगस्त को भारी बारिश का जारी किया अलर्ट Shimla Flood: एक ही परिवार के 16 सदस्य लापता,Kedarnath Dham: दो शव मिले, 700 से अधिक यात्री केदारनाथ में फंसे Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी की सब-कैटेगरी में आरक्षण को दी मंज़ूरी

हरियाणा

Haryana Latest News July 28, 2025

July 27, 2025 10:51 PM

13.48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए दो दिनों में हुआ CET परीक्षा का आयोजन ,

 उपस्थिति रही 90 प्रतिशत से अधिक

 परीक्षा की सख्त निगरानी: HSSC मुख्यालय से 50 हजार से अधिक कैमरों की लाइव स्ट्रीमिंग,

 हिम्मत सिंह ने जताया आभार, बताया  टीम भावना और सामूहिक समर्पण से संभव हुआ यह आयोजन


चंडीगढ़,27 जुलाई- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग  के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को CET परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इन दोनों दिनों के लिए कुल 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे।

आज, 27 जुलाई को परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई। पहली शिफ्ट में 1335 परीक्षा केंद्रों पर 3,37,022 अभ्यर्थियों के लिए, जबकि दूसरी शिफ्ट में 1333 केंद्रों पर 3,36,624 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा संपन्न कराई गई।
इससे पहले, 26 जुलाई को आयोजित परीक्षा में 6,75,051 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी। दोनों दिनों की सभी शिफ्टों में औसतन 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई, जो आयोग के प्रति बढ़ते जनविश्वास और परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता का प्रमाण है।

श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया की सटीक और पारदर्शी निगरानी के लिए जिला स्तर के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी व्यापक तकनीकी व्यवस्थाएं की गई थीं। पंचकूला स्थित आयोग मुख्यालय में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जहां से पूरे राज्य के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई।

कंट्रोल रूम में 50 हजार से अधिक कैमरों की लाइव स्ट्रीमिंग को 26 बड़ी स्क्रीन और 50 लैपटॉप के माध्यम से ट्रैक किया गया। प्रत्येक स्क्रीन पर एक साथ 9 कैमरों की फीड प्रदर्शित होती थी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की सहायता से हर 15 सेकंड में दृश्य अपने आप बदलते रहते थे। किसी भी केंद्र पर भीड़ या असामान्यता सामने आने पर संबंधित दृश्य स्वतः उभरकर स्क्रीन पर आ जाता था।

इस पूरी प्रक्रिया की सतत निगरानी के लिए 100 से अधिक स्टाफ सदस्य HSSC मुख्यालय में लगातार सक्रिय रहे। वहीं, राज्य के सभी जिलों में भी अलग-अलग मॉनिटरिंग सेंटर्स बनाए गए। परीक्षा केंद्रों से रीयल टाइम में बायोमैट्रिक उपस्थिति डेटा मुख्यालय को भेजा गया, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित की गई।

श्री हिम्मत सिंह ने परीक्षा के सफल संचालन में सहयोग देने वाले सभी संबंधित विभागों, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं, अधिवक्ता संघों, हरियाणा परिवहन विभाग, रेलवे, जिला प्रशासन, पर्यवेक्षकों, शिक्षकों और संपूर्ण स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कार्य था, जिसे सभी ने टीम भावना और समर्पण के साथ अंजाम दिया।

 ----------------- 

हरियाणा राजभवन में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया तीज पर्व

 राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने तीज पर्व की दी हार्दिक बधाई

 हरियाणा की लोकसंस्कृति से सराबोर हुआ तीज महोत्सव

 राज्यपाल ने सांस्कृतिक प्रतिभाओं को किया सम्मानित

 मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को तीज पर्व की दी हार्दिक शुभकामनाएं

 चंडीगढ़, 27 जुलाई – हरियाणा राजभवन में आज हरियाली तीज का भव्य आयोजन पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने प्रदेशवासियों को तीज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की।

 हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भी इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को तीज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है, जो हमें अपनी परंपराओं से जोड़ता है।

 इस अवसर पर राज्यपाल महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन सैनी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता,  चंडीगढ़ के मुख्य सचिव श्री राजीव वर्मा, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर, चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक श्री सागर प्रीत सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 राज्यपाल प्रो अशीम कुमार घोष और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की, जिसके बाद हरियाणा राज्य गीत की सामूहिक प्रस्तुति ने माहौल को सांस्कृतिक गरिमा से भर दिया। "सावन की रुत आई" जैसे लोकप्रिय हरियाणवी गीतों और पंजाबी लुड़ी पर प्रस्तुत लोकनृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 राजभवन परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था, जिससे संपूर्ण वातावरण उल्लासपूर्ण एवं उत्सवमय हो उठा। महिलाओं और बच्चों के लिए पारंपरिक झूलों की व्यवस्था की गई, जबकि मेंहदी और चूड़ियों की स्टॉल ने उत्सव में खास आकर्षण जोड़ा। विविध प्रकार के पारंपरिक व्यंजनों ने उपस्थित जनों का स्वाद भी दुगना कर दिया।

 कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक दलों ने लोकनृत्य और गीतों की मनभावन प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों में हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, रंग-बिरंगी परंपराएं और लोकजीवन की झलक देखने को मिली। कलाकारों की इन उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर राज्यपाल महोदय ने कला एवं संस्कृति विभाग तथा प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को प्रोत्साहन स्वरूप 4 लाख रुपये देने की घोषणा की।

 -------------------

प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम से देशवासियों का बढ़ता है हौसलाः डॉ अरविंद शर्मा

  कैबिनेट मंत्री बोलेप्रधानमंत्री की सोच से नए भारत के निर्माण के लिए मिल रही है नई राह

 चंडीगढ़, 27 जुलाई-  हरियाणा के सहकारिता, कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की कार्यक्रम से देश वासियों का हौसला बढ़ता और नई उर्जा मिलती है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के चलते आज भारत को विश्व में नई पहचान मिली है। प्रधानमंत्री द्वारा अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की वापसी का जिक्र किया है वह सभी के लिए गर्व का क्षण, इससे देश विज्ञान, अंतरिक्ष को लेकर एक नई जिज्ञासा पैदा हुई।

 रविवार को कैबिनेट मंत्री ने गोहाना में अपने कैम्प कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मन की कार्यक्रम को सुना। उन्होंने इसके बाद चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत की समृद्ध ज्ञान परंपरा और जैव-विविधता को संरक्षित करने के दो महत्वपूर्ण प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ज्ञान भारतम् मिशन की घोषणा को ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि यह मिशन आने वाली पीढ़ियों को भारत की आत्मा से जोड़ने का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम जन-जन को सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनके इस अभियान की दुनियाभर में चर्चा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो अधिक सारः अधिक स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम के आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि हर भारतीय को इस अभियान से जोड़ा जा सके।

 --------------

प्रशासन की तैयारियों के आगे चिंता मुक्त दिखे अभिभावक

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई - प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सीईटी परीक्षा में पूरे प्रदेश से अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों के अभिभावक भले ही चिंता के साथ अपने जिले से दूसरे जिले में आए हों, लेकिन प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की तैयारियों को देखकर परीक्षा देने आए अभ्यर्थी और उनके साथ आए अभिभावक दोनों की चिंताएं दूर हो गईं।

 पलवल जिला के मीसा गांव के निवासी प्रेमचंद ने बताया कि वह अपने बेटे को सीईटी की परीक्षा दिलाने के लिए अपने जिले से बल्लभगढ़ आए थे। सफर की सारी चिंताएं तब दूर हो गईं, जब उन्होंने देखा कि जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा सहायता डेस्क की व्यवस्था की गई है। वहाँ उपस्थित कर्मचारियों द्वारा उन्हें सही मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिससे दूर-दूर से आए अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों की चिंताएं खत्म हो गईं।

 हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन पर यह विश्वास केवल प्रेमचंद का नहीं, बल्कि उन 13 लाख परिवारों का भी है, जिनके बच्चे प्रदेश सरकार पर भरोसा कर परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए। यह विश्वास प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में आयोजित सीईटी 2025 परीक्षा का, और जिला प्रशासन के अथक प्रयासों का प्रतीक है, जिसके कारण यह परीक्षा सफल हो पाई।

 ---------------------

हेल्पलाइन बनी हर समस्या का समाधानविश्वास और व्यवस्था का नया उदाहरण

 प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर रहे परीक्षार्थियों के सहयोगी

 कॉल आते ही परीक्षार्थियों के सहयोग के लिए पहुंची प्रशासन टीम

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई - फरीदाबाद जिला प्रशासन की ओर से जिले में आने वाले परीक्षार्थियों के सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे। साथ ही आमजन की सुविधा के लिए डायल 112 भी सक्रिय रूप से सक्रिय रही। डीसी विक्रम सिंह व सीपी सतेन्दर कुमार गुप्ता ने निरंतर हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी न हो। प्रशासन की यह पहल न केवल छात्रों बल्कि पूरी व्यवस्था के लिए एक सम्मानजनक उदाहरण रही। सभी परीक्षार्थियों ने प्रशासन और पुलिस विभाग की सक्रियता एवं तत्परता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्रशासन का यह काम आम आदमी के लिए नैतिक समर्थन का काम किया।

 प्रशासनिक हेल्पलाइन पर आए लगभग 200 कॉल, 100 प्रतिशत हुआ समाधान

प्रशासन की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर आए कॉल में ज्यादातर बैग रखने के इंतजाम, वाहन पार्किंग व बस का ड्रॉप प्वाइंट ढूंढने के लिए मांगी सहायता से संबंधित रहे। कई अभ्यर्थी एक ही बस में दोस्तों के साथ सवार हो गए। जबकि उनका परीक्षा केंद्र अलग-अलग थे। ऐसे में कई अभ्यर्थी गलत सेंटर पर पहुंच गए। ऐसे अभ्यर्थियों ने प्रशासनिक हेल्पलाइन पर फोन कर सहायता मांगी। ऐसे अभ्यर्थियों को प्रशासनिक पहल के जरिए निजी-सरकारी वाहनों का इस्तेमाल कर समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में मदद की। इसी तरह अन्य मामलों में मांगी गई सहायता भी त्वरित की गई। प्रशासन की ओरसे बेहतर समन्वय के साथ किए गए प्रयास से छात्रों को राहत मिली।

 डायल 112 से मिली मददः जिला प्रशासन के साथ मिलकर किया सहयोग

 रास्ता भटकने व साधन न मिलने के कुल 19 मामले जिला प्रशासन के सामने आये। इस स्थिति में हेल्पलाइन डायल 112 से तुरंत संपर्क करने पर फरीदाबाद पुलिस की ईआरवी (Emergency Reserve Vehicle) टीम सक्रिय होकर समय पर मौके पर पहुंची और सभी परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने में मदद की। रविवार के सीईटी परीक्षा के दौरान फरीदाबाद पुलिस की ईआरवी टीम ने सेवा, सुरक्षा और सहयोग का मंत्र साकार करते हुए अनेक परीक्षार्थियों की सहायता की। अन्य ईआरवी वाहन भी समय-समय पर सक्रिय रहकर निर्देशित केंद्रों तक पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित करते रहे।

 --------------------------

बीडीपीओ ने 5 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचा कर की परीक्षार्थी की मदद

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई - कैथल में एक बीडीपीओ ( खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ) द्वारा परीक्षार्थी की मदद  करने से वह 5 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुँचने में कामयाब रहा।

जींद जिला के गांव उझाना के एक परीक्षार्थी जो गलती से कैथल में हिंदू गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंच गया था और एंट्री में कुछ ही समय बचा था। परीक्षार्थी काफी चिंतित था। तभी परीक्षा केंद्र पर मौजूद डयूटी मैजिस्ट्रेट सीवन बीडीपीओ नेहा मददगार बनकर आई और उसे अपनी गाड़ी से उसके सही परीक्षा केंद्र इंडस पब्लिक स्कूल पहुंचाया। जब वह पहुंचा उस समय परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए निर्धारित समय अनुसार महज 5 मिनट बचे थे।

 

--------------------- 

महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी आए परीक्षार्थियों ने कहा धन्यवाद सरकार

 मानवीय आधार पर बनी हमारी सहयोगी

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई -सीईटी परीक्षा के लिए रविवार को महेंद्रगढ़ जिले से रेवाड़ी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रशासन की ओर से बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई। महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से रेवाड़ी के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गई थी, जिनमें परीक्षार्थी निर्धारित समय पर रेवाड़ी पहुंचे।

  महेंद्रगढ़ से आए परीक्षार्थियों ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेवाड़ी पहुंचने पर उनका जिला प्रशासन रेवाड़ी द्वारा नई सब्जी मंडी बिठवाना से विभिन्न रूटों के अनुसार बसों के माध्यम से उन्हें उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। परीक्षा समाप्त होने के बाद भी हमें वापस लाकर नई सब्जी मंडी में उतारा गया, जहां से हमें दोबारा उनके गंतव्य बस स्टैंड तक पहुंचाने के लिए बसें उपलब्ध रही।

 गांव घड़ी की छात्रा प्रियंका और गांव मंडोला के छात्र अमर ने बताया कि सरकार द्वारा बहुत अच्छा प्रबंध किया गया था। हमें कहीं भी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इसके अतिरिक्त, जो छात्र अकेले परीक्षा देने पहुंचे थे और उनके साथ कोई परिजन नहीं था, उनके बैग रखने की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। परीक्षार्थियों ने प्रशासन और परिवहन विभाग के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसी सुविधाएं परीक्षा के दिन तनाव कम करती हैं और आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि हमें एक सुगम व सुरक्षित माहौल मिला और हम बिना किसी परेशानी के परीक्षा देकर अपने घर को लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि धन्यवाद नायब सरकार जो एक मानवीय आधार पर सरकार हमारी सहयोगी बनी।

 ---------------------------

परिवहन मंत्री ने अंबाला छावनी के बस अडडे पर सीईटी परीक्षा को लेकर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

 चण्डीगढ, 27 जुलाई- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) परीक्षा में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित परीक्षार्थियों की सहयोग की भावना से परीक्षा का सफल संचालन हो पाया है। उन्होंने आज सुबह 5 बजे से डयूटी पर तैनात रोडवेज बस के चालकों की पीठ थपथपाई।

श्री विज ने आज सीईटी परीक्षा को आयोजित करवाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा किए गए प्रबंधों को लेकर अंबाला छावनी के बस अडडे पर निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत की।

परिवहन मंत्री ने कहा कि ‘सीईटी परीक्षा के परीक्षार्थियों को बस सेवा मुहैया करवाने के साथ-साथ आम जनता के लिए भी परिवहन सेवाएं मुहैया करवाना बडा टास्क था। क्योंकि तीज का त्यौहार है और शनिवार व रविवार भी है और इन दिनों में लोग अपने घरों में आने-जाने के लिए ज्यादातर परिवहन सुविधा लेते है। उन्होंने कहा कि सीईटी परीक्षार्थियों के अलावा आम यात्रियों का भी पूरा ध्यान रखा गया है और उन्होंने स्वयं परीक्षार्थियों से बात की है और परीक्षार्थियों के खिलें हुए चेहरे बता रहे हैं कि वे हमारी परिवहन व्यवस्थाओं से पूरी तरह से सतुंष्ट है।

उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग का स्टाफ सुबह 5 बजे से अपनी डयूटी पर तैनात है और कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है तथा सभी अधिकारी व कर्मचारी सीईटी परीक्षा को सफल तरीके से आयोजित करवाने में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।

इसी प्रकार, श्री विज ने इसके उपरांत एक बस में चढकर परीक्षार्थियों से बातचीत की और उनकी परीक्षा के बारे में जानकारी हासिल की। 

इसके उपरांत परिवहन मंत्री ने अंबाला छावनी के बस अडडे के रिसेप्शन पर जाकर भी कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर को चैक किया और सभी प्रकार से सतुंष्ट पाया। ऐसे ही, बस अडडे पर जनसेवा रोटी बैंक का भी परिवहन मंत्री ने निरीक्षण किया और पाया कि परीक्षार्थियों और आम जन  के लिए  पांच रूपए में भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसकी सभी ने सराहना की।

 

प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस के राइडर बने संकटमोचक

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई - गुरुग्राम में सीईटी परीक्षा को लेकर पांच स्थानों से शटल की सुविधा मिली थी लेकिन कई परीक्षार्थी भूलवश दूसरे केंद्र पर पहुंचे या फिर उनकी गाड़ी खराब हुई तो जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी व राइडर संकटमोचक की भूमिका में नजर आए। बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला ने सोनीपत जिला के आशीष व रोहतक जिला के खिडवाली गांव से आए परीक्षार्थियों को सरकारी गाड़ी से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया। वहीं पुलिस के थाना प्रभारी व राइडर्स ने दिन भर परीक्षार्थियों को उनके निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं जिला प्रशासन से कंट्रोल रूम से भी दो दिनों के भीतर 1500 से अधिक परीक्षार्थियों की मदद की गई।

 

धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना का बड़ा माध्यम : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई - हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा रविवार को हिसार जिला के बरवाला में श्री गौ रक्षा सेवा समिति गौशाला में आयोजित श्री अतिरुद्र महायज्ञ में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की मंगलकामना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना का संचार करते हैं तथा धर्म, संस्कार एवं गौसेवा के प्रति जनजागरण का माध्यम बनते हैं।

कैबिनेट मंत्री ने गौसेवा और वैदिक परंपरा के संरक्षण में समर्पित समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सहयोगियों को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और गौशाला में सेवा के लिए ट्रैक्टर भेंट किया।

इसके उपरांत उन्होंने बरवाला के बूथ नंबर 15 पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

कैबिनेट मंत्री ने हिसार स्थित अपने निवास पर पधारे नागरिकों से मुलाकात की और  उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

लगभग एक माह की अवधि में जारी किया जा सकता है सीईटी का रिजल्ट : हिम्मत सिंह

 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन ने हिसार में परीक्षा केंद्रों का भी किया निरीक्षण

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई - हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि प्रदेश में सीईटी को पूर्ण निष्पक्षता व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाना एक बड़ा टास्क था, जो अब सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीईटी का आयोजन एक उत्सव की तरह था। ऐसा लग नहीं रहा था कि यह उत्सव इतने उत्साह के साथ मनाया जाएगा। प्रशासन ने बेहतरीन तालमेल के साथ इस टास्क को पूरा किया है, जिसमें परीक्षार्थियों ने भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई है।

 वे रविवार को हिसार जिला में परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन भी उपस्थित थे।

 चेयरमैन ने कहा कि लगभग एक माह की अवधि में सीईटी का नतीजा जारी कर दिया जाएगा।  उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पहले पोर्टल को ओपन कर उन अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान किया जाएगा, जो आवेदन में अपनी श्रेणी नहीं भर पाए थे। इस प्रकार से अभ्यर्थियों को इसमें करेक्सन का अवसर मिलेगा। इसके उपरांत परिणाम घोषित होगा।

 एडमिट कार्ड जारी न होने पर हाईकोर्ट में डाली गई पिटीशन के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि ये वो आवेदक हैं, जिन्होंने या तो फॉर्म पर साइन ही नहीं किए या अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण नहीं किया। कमीशन उनको कैसे कंसीडर करेगा, जिनकी लीगल सेंसिटी नहीं है। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न व विकल्पों के विश्लेषण पर रोक के संदर्भ में पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि अन्य रिक्रूटमेंट एजेंसीज में भी ऐसा होता है।

सीईटी परीक्षा के बाद नौकरियों की भर्ती के प्रश्न पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सरकार की ओर से रिक्वज़िशन आएगा, भर्तियां की जाएगी। इस बारे में वार्षिक भर्ती योजना पर भी विचार चल रहा है। शनिवार को सुबह की शिफ्ट में कठिन प्रश्न पूछे जाने और अन्य शिफ्ट अपेक्षाकृत सरल प्रश्न पूछे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारें में नॉर्मलाइजेशन पर विचार किया जा सकता है।

 

प्रदेश सरकार ने धरातल पर किए विकास कार्य : पंवार।

गांव कुराना में किए 5 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास।

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई - हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने पानीपत जिला के गांव कुराना में लगभग 5 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

श्री पंवार ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों को धरातल पर ले जाकर करने की जो पहल की है उसे इन कार्यों का फायदा आम आदमी को मिला है। इन कार्यों में बस स्टैंड कुराना से लेकर ड्रेन तक इंटरलॉक सड़क, बाबा वाले जोहड़ और पंचायत घर के पीछे बैंकट हॉल, बस स्टैंड के पास बीसी चौपाल और खेतों के 9 रास्ते जिनका पक्का किया जाना है उनका शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।

 श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार ने अंत्योदय के तहत लाइन में खड़े अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुंचाया है। उन्होंने सभी सरकारी योजनाओं को ऑनलाइन करके भ्रष्टाचार को खत्म किया है। युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां दी हैं।

 

बुजुर्गों के पास मनोबल का भंडारभविष्य के विकास की योजना बनाएँ: विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण

 घरौंडा के बीआरएम कॉलेज में वरिष्ठ नागरिकों की बैठक में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई - हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि बुजुर्गों के पास अनुभव का भंडार है। बुद्धिजीवी वरिष्ठ नागरिकों को इस अनुभव का इस्तेमाल करते हुए क्षेत्र के विकास में भी सहयोग करना चाहिए। तरक्की कभी रुकनी नहीं चाहिए। जो विकास कार्य हुए हैं उनसे हमारा मनोबल बढ़ना चाहिए और भविष्य के विकास की योजना बनाई जानी चाहिए।

 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने यह बात रविवार को करनाल जिला में घरौंडा के बीआरएम कॉलेज में वरिष्ठ नागरिकों के साथ आयोजित बैठक में में कही। उन्होंने शहर के एक पार्क में बुजुर्गों के लिए यहां मीटिंग हॉल बनवाने का वादा किया, वहीं उन्हें वरिष्ठ नागरिक क्लब अथवा समिति के गठन की सलाह भी दी।

 विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बुजुर्गों की जिम्मेदारी यह देखने की भी है कि जो स्कूल, कॉलेज,  अस्पताल आदि बनवाए गए हैं वे ठीक से कार्य कर रहे हैं या नहीं। इन पर खर्च की गई राशि का सदुपयोग हो रहा है या नहीं। स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों को उचित शिक्षा व संस्कार प्राप्त हो रहे हैं या नहीं, सड़कों पर स्वच्छता कैसी है।  उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को सलाह दी कि वे क्लब अथवा सोसायटी अथवा ग्रुप का गठन करें कार्यकारिणी की महीने में एक बार और जरनल बॉडी की बैठक भी कुछ अंतराल बाद शहर के ऑडिटोरियम में आयोजित करें। वरिष्ठ नागरिक भी शहर के विकास बारे विचार करें। उनकी एक दृष्टि परिवार पर और दूसरी क्षेत्र पर होनी चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों को भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत है तो उस पर भी सबको मिलकर विचार करना चाहिए। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से पार्क में हॉल बनवाने का वादा किया। कहा कि घरौंडा को और अधिक सुंदर और स्वच्छ बनाना है। समय और आगे बढ़ने का है।

 

लोहारू के एसडीएम ने रास्ता भटके दो परीक्षार्थियों को उनके सही परीक्षा केंद्र पर छोड़ा

चंडीगढ़ , 27 जुलाई - भिवानी जिला में भूलवश अन्य परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थियों को अधिकारियों ने उनके सही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया।

सुबह के सत्र की परीक्षा के दौरान जिला भिवानी से कस्बा बहल और हिसार जिला के गांव राखीगढ़ी से एक परीक्षार्थी को शहर में चौ. बंसीलाल पार्क के पास लिटिल हर्ट स्कूल में पहुंचना था, लेकिन वे भूलवश कुंसभी रोड पर लिटिल हर्ट स्कूल पहुंच गए। वहां पर पहुंचने पर वे घबरा गए और अपने स्कूल के बारे में जानने लगे। तभी वहीं रूट नंबर दो, तीन और चार के इंचार्ज एवं लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल ने उनसे पूछा और उनके परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी ली। मनोज दलाल वहीं से उनको अपनी गाड़ी में बैठाकर शहर में उनके परीक्षा केंद्र तक लेकर आए। परीक्षार्थियों ने मनोज दलाल का बहुत बहुत आभार प्रकट किया।

वहीं दूसरी ओर थाना शहर एसएचओ सत्यनारायण शर्मा द्वारा की गई मदद भी जींद से परीक्षा देने पहुंची पूनम के लिए वरदान बनी। पूनम भूलवश गवर्नमेंट कॉलेज में पहुंच गई थी, जबकि उसका परीक्षा केंद्र गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में था। पूनम ने इस बारे में वहां पर तैनात एसएचओ सत्यनारायण शर्मा को बताया, तभी एसएचओ ने तुरंत प्रभाव से अपनी गाड़ी में बैठाकर 5 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र में पहुंचा दिया। इस पर पूनम ने पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया।

 

प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर रहे परीक्षार्थियों के सहयोगी

कॉल आते ही परीक्षार्थियों के सहयोग के लिए पहुंची प्रशासन टीम

चंडीगढ़ , 27 जुलाई - आज सीईटी परीक्षा के दौरान रेवाड़ी पुलिस की ईआरवी नम्बर 564 ने सेवा, सुरक्षा, सहयोग की भावना को सार्थक करते हुए नारनौल जिला से आई परीक्षाथी रेणु पुत्री रमेश कुमार निवासी गांव लावन की डायल 112 पर कॉल आने उपरांत मदद की। परीक्षार्थी बावल में गलत लोकेशन पर पहुंचने तथा परीक्षा समय में लेट होने से परेशान हुई रेणू को पुलिस की ईआरवी नम्बर 564 ने समय पर उसके परीक्षा केंद्र गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव बिठवाना पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया। रेणु ने मानवीय आधार पर किये गए सहयोग पर जिला प्रशासन का आभार जताया।

वहीं महेंद्रगढ़ जिला के गांव गडानीया की परीक्षार्थी मनीषा जब अपनी सहेली के साथ निर्धारित परीक्षा केंद्र आईजीयू मीरपुर पर परीक्षा देने पहुंची तो उसकी सहेली ने उसे आईजीयू ड्राप कर दिया और वह स्वयं यूरो इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी में परीक्षा देने के लिए चली गई। परीक्षा केंद्र आईजीयू मीरपुर में जब मनीषा प्रवेश करने लगी तो उसकी पहचान पत्र सहेली के पास होने के कारण वह परेशान हुई, ऐसे में उसने डायल 112 पर कॉल किया और ईआरवी नंबर 575 में यूरो इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर अपनी सहेली से अपना पहचान पत्र लेकर वापस ईआरवी वाहन से अपने केंद्र पहुंची। मनीषा ने पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता से दिए गए सहयोग पर पूरे प्रशासन का धन्यवाद किया। इसी प्रकार दो परीक्षार्थी उषा व नेहा को अपना एग्जाम सेंटर न मिलने के कारण परेशानी होने लगी तो उन्होंने प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर को डायल किया और तत्परता से उनके सहयोग के लिए पुलिस की ईआरवी उनके पास पहुंची और उषा को उसके परीक्षा केंद्र राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना तथा नेहा को उसके परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोकलगढ़ में निर्धारित समयावधि में पहुंचाया। पुलिस प्रशासन की सक्रियता व तत्परता से सभी परीक्षार्थियों ने इस पुनीत कार्य में निभाई गई जिम्मेवारी पर धन्यवाद व्यक्त किया।

 

मुख्यमंत्री का दौरा बनेगा नरवाना के विकास का आधार-कृष्ण कुमार बेदी

  गांव खरल में 15 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की दी सौगात

चंडीगढ़ , 27 जुलाई - हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि 17 अगस्त का दिन जींद जिला के नरवाना क्षेत्र के विकास में स्वर्णिम अध्याय साबित होगा। इस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे और इलाका की जनता को विकास परियोजनाओं के रूप में करोड़ों रूपये की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री का आगमन क्षेत्र में पिछड़ापन को दूर करने में लाजिमी मददगार साबित होगा। मौजूदा राज्य सरकार गरीब, दलित, महिला, युवा तथा आम किसान की सरकार है। इसके लिए अंत्योदय कल्याण पर फोकस रखते हुए निरंतर कार्य किया जा रहा है। जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ समाज के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। इससे प्रदेश की तरक्की का रास्ता प्रशस्त हुआ है। भविष्य में हरियाणा शिक्षा, सुरक्षा, महिला तथा युवा कल्याण की दिशा में अग्रणी प्रदेश बनेगा।

श्री  बेदी नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव खरल स्थित कन्या गुरुकुल में अपने धन्यवादी दौरे के दौरान आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।

उन्होंने गांव खरल को करीब 15 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। मौके पर कैबिनेट मंत्री ने करीब 97 लाख रुपये के 5 विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें पंचायती राज द्वारा 25-25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली साहू पत्ती तथा बसाऊ पत्ती में वाल्मीकि चौपाल का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा 25 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लंगर हॉल, 13.5 लाख रूपये की लागत से बने पुस्तकालय तथा 8.5 लाख रूपये की लागत से गली का उद्घाटन भी कैबिनेट मंत्री द्वारा किया गया।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कन्या गुरूकुल में छात्राओं की सुविधा के लिए एम्बुलेंस तथा पुस्तकालय में 10 कम्प्यूटर उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा। अन्य विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांव में स्वच्छ पेयजल पाईप लाईन बिछाई जाएंगी और नया बूस्टर भी बनाया जाएगा। इस कार्य पर 9 करोड़ 98 लाख रूपये खर्च होंगे। गांव खरल से ढाबी टेक सिंह तक एक करोड़ 90 लाख रूपये की लागत से सड़क बनवाई जा चुकी है। इसी प्रकार गांव से धमतान साहिब तक एक करोड़ 23 लाख रूपये की लागत से सड़क निर्माण, गांव हमीरगढ़ से खरल अनाज मंडी तक 33 लाख रूपये तथा गांव से पिपलथा तक 33 लाख रूपये की लागत से सड़क निर्माण करवाया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा रखी अन्य करीब दो दर्जन मांगों को भी निकट भविष्य में पूरा करवाने का कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया। साथ ही लंगर हॉल में 5 लाख 51 हजार रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।

 

सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने की परीक्षार्थियों व उनके परिजनों की सेवा

 खाने-पीने व रहने की बेहतरीन सुविधा करवाई उपलब्ध

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई - सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन में हरियाणा सरकार, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक और व्यक्तिगत स्तर पर लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर बेहतरीन कार्य किया। उन्होंने सीईटी में आए परीक्षार्थियों व उनके परिजनों की सेवार्थ खाने-पीने व रहने की बेहतरीन व्यवस्था की। अगर बात करें कैथल जिला की तो वहां पर वैष्णो सेवा समिति ने आरकेएसडी कॉलेज, जाट कॉलेज व जाखौली अड्डा स्थित राजकीय स्कूल के सामने चाय, पानी व कड़ी-चावल की व्यवस्था की गई। अन्य सुविधाएं जैसे धूप से बचने के लिए टेंट, कुर्सियां आदि व्यवस्था भी की। आने-जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर कूलर व पंखों की व्यवस्था भी की गई।

  वैष्णो सेवा समिति के सदस्य कुलदीप  ने कहा कि सरकार ने परीक्षार्थियों की तरफ खास ध्यान दिया है और हर  स्तर पर उन्हें सुविधा प्रदान की है। जितने भी लोग शिविर में आते हैं, सभी यही कहते नजर आए कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कमाल कर दिया। शिविर में मौजूद एक परीक्षार्थी के परिजन ने कहा कि अब की बार कुछ अलग नजर आया। न आने-जाने की कोई समस्या और न ही खाने-पीने व ठहरने की कमी। सैनी सरकार ने जबरदस्त काम कर दिया अबकी बार।

  इसी प्रकार बस स्टैंड पर नर नारायण सेवा समिति ने परीक्षार्थियां के लिए बस स्टैड कढ़ी चावल का लंगर लगाया। काफी संख्या में परीक्षार्थी लंगर खाते नजर आए। वहीं महंत त्रिवेणी दास ने आरकेएसडी कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों के सामने पेयजल वितरित कर सेवा का धर्म निभाया।

  कैथल जिला की डीसी प्रीति भी आरकेएसडी कॉलेज के सामने समाज सेवी संस्था मां वैष्णो देवी  द्वारा लगाए गए शिविर में पहुंची और वहां पर उपलब्ध करवाई जा रही सेवा के बारे में जानकारी हासिल की। डीसी ने संस्था की सराहना की। 

 करनाल में एसडीएम ने दिखाई तत्परता-दुर्घटनाग्रस्त सीईटी अभ्यर्थी को उपचार के बाद अपने वाहन से पहुंचाया परीक्षा केंद्र 

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई -  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग  द्वारा आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) 2025 के दौरान आज करनाल में एक अभ्यर्थी  रेणू देवी मोटरसाइकिल से गिरने के कारण चोटिल हो गईं। घटना के बाद नीलोखेड़ी के एसडीएम अशोक कुमार ने त्वरित और संवेदनशील प्रतिक्रिया देकर एक मिसाल पेश की ।  

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अशोक कुमार और उनके स्टाफ ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने बिना किसी देरी के रेणू देवी को प्राथमिक उपचार कराया। इसके उपरांत रेणू देवी की परीक्षा न छूटे, यह सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम ने अपने वाहन से परीक्षा केंद्र तक समय पर पहुँचाया। जिस कारण रेणू देवी अपनी परीक्षा दे पाईं।  इस त्वरित सहायता और संवेदनशीलता के लिए रेणू देवी और उनके पति ने जिला प्रशासन करनाल व विशेष रूप से एसडीएम अशोक कुमार का हार्दिक धन्यवाद किया।

 

सरकार के आह्वान पर समाजसेवी संगठनों ने भी मदद के बढ़ाए हाथ

परीक्षार्थियों को निःशुल्क सेंटर तक पहुंचाया

चंडीगढ़ , 27 जुलाई - हरियाणा सरकार के आह्वान पर सीईटी परीक्षा के दौरान समाजसेवी संगठनों ने भी विभिन्न तरह के आयोजन कर सहायता के लिए हाथ बढाए। अगर सिरसा जिला की बात करें तो सिरसा पुलिस लाइन से बाहर ऐसे वाहन भी खडे़ दिखाई दिए जो परीक्षार्थियों को शहरी सेंटर तक पहुंचाने के लिए फ्री परिवहन सर्विस दे रहे थे। सिरसा निवासी अजमेर सिंह ने कार के जरिए परीक्षार्थियों को सेंटर तक पहुंचाया। इसके लिए बाकायदा उन्होंने वाहन पर फ्री सेवा का पोस्टर चस्पा कर रखा था।

मांगी मदद तो पांच मिनट में पहुंची पुलिसअभ्यर्थियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

सिरसा में रविवार को पहली व दूसरी पारी की परीक्षा के दौरान पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए उन अभ्यार्थियों को भी सेंटर तक पहुंचाया , जो गलती से दूसरे परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। फतेहाबाद के भारत भूषण ने बताया कि बस स्टैंड के समीप गाड़ी खराब हो गई थी। डायल 112 पर कॉल करने के बाद तुंरत पुलिस सहायता मिली और फिर उन्हें ओढां सेंटर तक पहुंचाया गया।

दो अभ्यार्थी ऐसे रहे जिनका परीक्षा केंद्र सिरसा में रानियां रोड पर था, लेकिन गलती से रानियां पहुंच गए। अभ्यार्थी लहरियां निवासी हवासिंह ने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन किया, उसे पांच मिनट में पुलिस गाड़ी उपलब्ध हुई जो सेंटर तक छोड़कर गई। महिला अभ्यार्थी ज्योति ने बताया कि वह गलती से रानियां पहुंच गई थी। उसने पुलिस मदद मांगी और उसे पुलिस ने समय पर सिरसा स्थित सेंटर में पहुंचाया।

 

हेल्पलाइन बनी हर समस्या का समाधानविश्वास और व्यवस्था का नया उदाहरण

 

प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर रहे परीक्षार्थियों के सहयोगी

 

कॉल आते ही परीक्षार्थियों के सहयोग के लिए पहुंची प्रशासन टीम

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई - फरीदाबाद जिला प्रशासन की ओर से जिले में आने वाले परीक्षार्थियों के सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे। साथ ही आमजन की सुविधा के लिए डायल 112 भी सक्रिय रूप से सक्रिय रही। डीसी विक्रम सिंह व सीपी सतेन्दर कुमार गुप्ता ने निरंतर हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी न हो। प्रशासन की यह पहल न केवल छात्रों बल्कि पूरी व्यवस्था के लिए एक सम्मानजनक उदाहरण रही। सभी परीक्षार्थियों ने प्रशासन और पुलिस विभाग की सक्रियता एवं तत्परता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्रशासन का यह काम आम आदमी के लिए नैतिक समर्थन का काम किया।

 प्रशासनिक हेल्पलाइन पर आए लगभग 200 कॉल, 100 प्रतिशत हुआ समाधान

प्रशासन की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर आए कॉल में ज्यादातर बैग रखने के इंतजाम, वाहन पार्किंग व बस का ड्रॉप प्वाइंट ढूंढने के लिए मांगी सहायता से संबंधित रहे। कई अभ्यर्थी एक ही बस में दोस्तों के साथ सवार हो गए। जबकि उनका परीक्षा केंद्र अलग-अलग थे। ऐसे में कई अभ्यर्थी गलत सेंटर पर पहुंच गए। ऐसे अभ्यर्थियों ने प्रशासनिक हेल्पलाइन पर फोन कर सहायता मांगी। ऐसे अभ्यर्थियों को प्रशासनिक पहल के जरिए निजी-सरकारी वाहनों का इस्तेमाल कर समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में मदद की। इसी तरह अन्य मामलों में मांगी गई सहायता भी त्वरित की गई। प्रशासन की ओरसे बेहतर समन्वय के साथ किए गए प्रयास से छात्रों को राहत मिली।

 डायल 112 से मिली मददः जिला प्रशासन के साथ मिलकर किया सहयोग

 रास्ता भटकने व साधन न मिलने के कुल 19 मामले जिला प्रशासन के सामने आये। इस स्थिति में हेल्पलाइन डायल 112 से तुरंत संपर्क करने पर फरीदाबाद पुलिस की ईआरवी (Emergency Reserve Vehicle) टीम सक्रिय होकर समय पर मौके पर पहुंची और सभी परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने में मदद की। रविवार के सीईटी परीक्षा के दौरान फरीदाबाद पुलिस की ईआरवी टीम ने सेवा, सुरक्षा और सहयोग का मंत्र साकार करते हुए अनेक परीक्षार्थियों की सहायता की। अन्य ईआरवी वाहन भी समय-समय पर सक्रिय रहकर निर्देशित केंद्रों तक पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित करते रहे।

 

प्रशासन की तैयारियों के आगे चिंता मुक्त दिखे अभिभावक

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई - प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सीईटी परीक्षा में पूरे प्रदेश से अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों के अभिभावक भले ही चिंता के साथ अपने जिले से दूसरे जिले में आए हों, लेकिन प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की तैयारियों को देखकर परीक्षा देने आए अभ्यर्थी और उनके साथ आए अभिभावक दोनों की चिंताएं दूर हो गईं।

 पलवल जिला के मीसा गांव के निवासी प्रेमचंद ने बताया कि वह अपने बेटे को सीईटी की परीक्षा दिलाने के लिए अपने जिले से बल्लभगढ़ आए थे। सफर की सारी चिंताएं तब दूर हो गईं, जब उन्होंने देखा कि जिला प्रशासन फरीदाबाद द्वारा सहायता डेस्क की व्यवस्था की गई है। वहाँ उपस्थित कर्मचारियों द्वारा उन्हें सही मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिससे दूर-दूर से आए अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों की चिंताएं खत्म हो गईं।

 हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन पर यह विश्वास केवल प्रेमचंद का नहीं, बल्कि उन 13 लाख परिवारों का भी है, जिनके बच्चे प्रदेश सरकार पर भरोसा कर परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए। यह विश्वास प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में आयोजित सीईटी 2025 परीक्षा का, और जिला प्रशासन के अथक प्रयासों का प्रतीक है, जिसके कारण यह परीक्षा सफल हो पाई।

 महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी आए परीक्षार्थियों ने कहा धन्यवाद सरकार

  मानवीय आधार पर बनी हमारी सहयोगी

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई -सीईटी परीक्षा के लिए रविवार को महेंद्रगढ़ जिले से रेवाड़ी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रशासन की ओर से बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई। महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से रेवाड़ी के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गई थी, जिनमें परीक्षार्थी निर्धारित समय पर रेवाड़ी पहुंचे।

 महेंद्रगढ़ से आए परीक्षार्थियों ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेवाड़ी पहुंचने पर उनका जिला प्रशासन रेवाड़ी द्वारा नई सब्जी मंडी बिठवाना से विभिन्न रूटों के अनुसार बसों के माध्यम से उन्हें उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। परीक्षा समाप्त होने के बाद भी हमें वापस लाकर नई सब्जी मंडी में उतारा गया, जहां से हमें दोबारा उनके गंतव्य बस स्टैंड तक पहुंचाने के लिए बसें उपलब्ध रही।

 गांव घड़ी की छात्रा प्रियंका और गांव मंडोला के छात्र अमर ने बताया कि सरकार द्वारा बहुत अच्छा प्रबंध किया गया था। हमें कहीं भी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इसके अतिरिक्त, जो छात्र अकेले परीक्षा देने पहुंचे थे और उनके साथ कोई परिजन नहीं था, उनके बैग रखने की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। परीक्षार्थियों ने प्रशासन और परिवहन विभाग के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसी सुविधाएं परीक्षा के दिन तनाव कम करती हैं और आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि हमें एक सुगम व सुरक्षित माहौल मिला और हम बिना किसी परेशानी के परीक्षा देकर अपने घर को लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि धन्यवाद नायब सरकार जो एक मानवीय आधार पर सरकार हमारी सहयोगी बनी।

 

हरियाली तीज उत्सव पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि

जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग ने कार्यक्रम को लेकर दिए जरूरी दिशा- निर्देश

चंडीगढ़, 27 जुलाई-सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के मकरंग पांडुरंग व उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने  बताया कि 28 जुलाई को नई अनाज मंडी अम्बाला शहर में हरियाली तीज उत्सव पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी शिरकत करेंगी ।  राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। यह जानकारी उन्होंने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए दी।

इससे पहले सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के. मकरंद पांडुरंग ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत जो तैयारियां की गई है उसकी समीक्षा करते हुए कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक  श्रीमति वर्षा खंगनवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

उन्होंने  नई अनाज मंडी स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए मंच की व्यवस्था, लोगों के बैठने की व्यवस्था, मीडिया गैलरी, पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा जो स्टाल लगाए जाएंगे व हरियाणा की संस्कृति से ओत-प्रोत जो प्रदर्शनी लगाई जाएगी उसका भी जायजा लिया। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि नई अनाज मंडी अम्बाला शहर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 28 जुलाई को दोपहर 2 बजे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगे। इस मौके पर वह विभिन्न विकास कार्यों का उदघाटन एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से हजारों महिलाएं भाग लेंगी। हरियाणा की संस्कृति व कला को प्रदर्शित करती हुई यहां पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदेश सरकार तीज उत्सव को पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाने का काम कर रही है और यहां पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम हो रहा है।  राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर पंडाल को अति सुंदर तरीके से सजाया गया है। तीज महोत्सव पर झुले भी लगेंगे। उपायुक्त ने अम्बाला जिला की महिलाओं से आग्रह किया कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। उपायुक्त ने यह भी बताया कि इस के उपरांत मुख्यमंत्री  पुलिस डीएवी स्कूल अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार -2025 समारोह में शिरकत करेंगे।

 पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। आस पास के जिलों से बसों से आने वाली महिलाओं व अन्य वाहनों से आने वाले लोगों के लिए अनाज मंडी के पीछे पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यह सभी वाहन मानव चौक से होते हुए मंडी के पास पहुंचेगे। लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए 10 नाके भी लगाए गए है तथा ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चले इसकी भी व्यवस्था की गई है।

 

रेड क्रॉस की बदौलत नारनौल में दिव्यांगों को मिली परीक्षा केंद्र तक सहज पहुंच

 चंडीगढ़ , 27 जुलाई -हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी 2025) में एक सराहनीय पहल ने सभी का ध्यान खींचा। जिला रेड क्रॉस समिति नारनौल के स्वयंसेवकों ने दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए एक 'मानवीय सेतु' का काम किया। महेंद्रगढ़ और नारनौल में बने परीक्षा केंद्रों में ट्रायसाइकिल के माध्यम से दोनों दिन इन स्वयंसेवकों ने दिव्यांग परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नागरिकों ने इस संवेदनशील और समावेशी सोच के प्रति गहरी प्रशंसा भी व्यक्त की।

उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के मार्गदर्शन में यह विशेष व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर जिला रेड क्रॉस समिति के स्वयंसेवक पूरी मुस्तैदी के साथ दूसरे दिन भी मौजूद थे। इन समर्पित स्वयंसेवकों ने ट्रायसाइकिलों का उपयोग करते हुए, दिव्यांग परीक्षार्थियों को केंद्र के प्रवेश द्वार तक सुरक्षित पहुंचाया। यह सेवाभाव और समर्पण दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए एक अनुकूल वातावरण प्रदान करने में सहायक रहा, जिससे वे बिना किसी बाधा के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

 

परिवहन मंत्री ने अंबाला छावनी के बस अडडे पर सीईटी परीक्षा को लेकर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

 चण्डीगढ, 27 जुलाई- हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) परीक्षा में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित परीक्षार्थियों की सहयोग की भावना से परीक्षा का सफल संचालन हो पाया है। उन्होंने आज सुबह 5 बजे से डयूटी पर तैनात रोडवेज बस के चालकों की पीठ थपथपाई।

श्री विज ने आज सीईटी परीक्षा को आयोजित करवाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा किए गए प्रबंधों को लेकर अंबाला छावनी के बस अडडे पर निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत की।

परिवहन मंत्री ने कहा कि ‘सीईटी परीक्षा के परीक्षार्थियों को बस सेवा मुहैया करवाने के साथ-साथ आम जनता के लिए भी परिवहन सेवाएं मुहैया करवाना बडा टास्क था। क्योंकि तीज का त्यौहार है और शनिवार व रविवार भी है और इन दिनों में लोग अपने घरों में आने-जाने के लिए ज्यादातर परिवहन सुविधा लेते है। उन्होंने कहा कि सीईटी परीक्षार्थियों के अलावा आम यात्रियों का भी पूरा ध्यान रखा गया है और उन्होंने स्वयं परीक्षार्थियों से बात की है और परीक्षार्थियों के खिलें हुए चेहरे बता रहे हैं कि वे हमारी परिवहन व्यवस्थाओं से पूरी तरह से सतुंष्ट है।

उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग का स्टाफ सुबह 5 बजे से अपनी डयूटी पर तैनात है और कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है तथा सभी अधिकारी व कर्मचारी सीईटी परीक्षा को सफल तरीके से आयोजित करवाने में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।

इसी प्रकार, श्री विज ने इसके उपरांत एक बस में चढकर परीक्षार्थियों से बातचीत की और उनकी परीक्षा के बारे में जानकारी हासिल की। 

इसके उपरांत परिवहन मंत्री ने अंबाला छावनी के बस अडडे के रिसेप्शन पर जाकर भी कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर को चैक किया और सभी प्रकार से सतुंष्ट पाया। ऐसे ही, बस अडडे पर जनसेवा रोटी बैंक का भी परिवहन मंत्री ने निरीक्षण किया और पाया कि परीक्षार्थियों और आम जन  के लिए  पांच रूपए में भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसकी सभी ने सराहना की।

 

कई जिला स्तर के तीज महोत्सव में मंत्रीगण होंगे मुख्य अतिथि 

अंबाला में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रममुख्यमंत्री  होंगे मुख्य अतिथि

अब श्री विपुल गोयल रेवाड़ी में तथा श्री श्याम सिंह राणा झज्जर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

 चंडीगढ़, 27  जुलाई-  कल 28 जुलाई को मनाए जाने वाले तीज महोत्सव के कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले मुख्य अतिथि की व्यस्तताओं के चलते परिवर्तन किया गया है।

 एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व की भांति राज्य स्तरीय मुख्य समारोह अंबाला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी भी उपस्थित रहेंगी ।

इसी प्रकार , प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार सिरसा में आयोजित समारोह में शामिल होंगे, जबकि राजस्व मंत्री श्री विपुल गोयल रेवाड़ी में,  शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा फतेहाबाद में, कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा झज्जर में, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा सोनीपत में और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा हिसार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इसके अतिरिक्त, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी भिवानी में  तथा स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव नारनौल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा भी जींद में आयोजित तीज समारोह में भाग लेंगे।

 

सीईटी को हरियाणा ने बनाया पर्व- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

 पंचकूला स्थित पंचकमल में मुख्यमंत्री ने सुना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम

 चंडीगढ़, 27 जुलाई  - मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि सीईटी को संपन करवाने के लिए हरियाणा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीम  के रूप में कार्य किया है। इसलिए यह आयोजन पर्व का रूप बन गया है। मुख्यमंत्री ने यह बात आज पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला स्थित पंचकमल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए पहुंचे थे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की प्रतिभाओं (ऐसे व्यक्तित्व जिन्होने समाज और देश के लिए अच्छा काम किया है) और स्ंस्कृति आदि के संबंध में देशवासियों को अवगत करवाते हैं। इससे देश को प्ररेणा मिलती है। मन की बात का कार्यक्रम ज्ञानवर्धक है।

 सीईटी के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ऐसी व्यवस्थाएं कि जिससे अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न आए और वे खुशनुमा माहौल में परीक्षा दें। उन्होने कहा कि चाहे प्रशासनिक अधिकारी हों, पुलिस या रोडवेज विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हों सभी ने एक टीम के रूप में काम किया। इसके अलावा अभ्यर्थियों के अभिभावकों और अन्य लोगों ने भी कई स्थानों पर छबीलें लगाई। इस बार सीईटी को हरियाणा ने एक पर्व बना दिया।

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे सहित अन्य गणमान्य  मौजूद रहे।

 परीक्षा शुरू होते ही निरीक्षण के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचे आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह

  परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर जताई संतुष्टि

  रोहतक बस स्टैंड पर भी जाकर लिया परिवहन सेवाओं का जायजा

  अभ्यर्थी बनकर डायल 112 पर किया फोन और मांगी सहायता

  शटल बस सेवाओं का भी किया निरीक्षण

 चंडीगढ़ ,27 जुलाई- सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के दूसरे दिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने आज प्रातःपरीक्षा शुरू होते ही गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंच कर परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान रोहतक के उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह भी उनके साथ रहे।आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह व उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों व ड्यूटी देने वाले स्टाफ से भी बातचीत की। परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर दोनों अधिकारियों ने संतुष्टि जताई। चेयरमैन हिम्मत सिंह इससे उपरांत सामान्य बस स्टैंड रोहतक भी पहुंचे। यहां उन्होंने परिवहन व्यवस्था का भी जायजा लिया । परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों से बातचीत भी की। उन्होंने स्वयं अभ्यर्थी बनकर सेवा डायल 112 पर फोन किया। दूसरी ओर से उन्हें सकारात्मक जवाब मिला तो वे इस सुविधा को लेकर भी संतुष्ट हो गए और मौके पर मौजूद विद्यार्थियों से कहा कि वे भी इस तरह की सेवाओं का प्रयोग किया करें। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में जाकर शटल बस सेवा का भी निरीक्षण किया। यहां से अभ्यर्थियों को शटल बस सेवा के माध्यम से उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। लगभग 100 बसें शटल सेवा के लिए संचालित की गई है। पूरे जिला को 13 रूटों में विभाजित किया गया है, जहां पर शटल सेवाएं संचालित हो रही है। इस दौरान जीएम रोडवेज विपिन कुमार भी मौजूद रहे।

Have something to say? Post your comment

By using our site, you agree to our Terms & Conditions and Disclaimer     Dismiss