झज्जर में दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में उमड़ा जनसैलाब
हमारी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन कर सभी वर्गों को विकास में बराबर भागीदार बनाया : गंगवा
चंडीगढ़, 03 अगस्त — हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया है, जिसके चलते आज प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदल रही है। नौकरियों में पारदर्शिता आने से युवाओं में उत्साह है। श्री गंगवा रविवार को झज्जर में आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
श्री गंगवा ने पूर्ववर्ती सरकारों पर नौकरियों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भाई-भतीजावाद हावी था। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद बिना पर्ची और खर्ची के पारदर्शी भर्ती प्रणाली लागू की गई, जिससे युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी मिल रही है।
उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को झज्जर जिले के विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों के साथ भिवानी में आयोजित गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में भारी संख्या में लोग पहुंचे और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री द्वारा समारोह में दक्ष प्रजापति समाज के हित में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। प्रदेश के दो हजार गांवों में समाज को पांच-पांच एकड़ भूमि प्रदान की जाएगी।
श्री गंगवा ने कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा सरकार के गठन के बाद हरियाणा सरकार ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया कि समाज को दिशा देने वाले महापुरुषों, गुरुओं और संतों की जयंती हर वर्ष राज्य स्तर पर मनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सड़कों के सुधार कार्य निरंतर जारी हैं। अब तक 15 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों पर पैचवर्क का कार्य किया जा चुका है। छह हजार किलोमीटर सड़कों के रिपेयर टेंडर प्रक्रिया में हैं और पांच हजार किलोमीटर सड़कों पर मरम्मत कार्य प्रगति पर है, जो दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा।
प्रदेश सरकार राज्य के हर क्षेत्र में निष्पक्ष रूप से करवा रही है विकास कार्य-मंत्री कृष्ण कुमार बेदी
नरवाना वासियों के लिए विकास के मामले में 17 अगस्त का दिन वरदान साबित होगा
चंडीगढ़, 3 अगस्त- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा है कि सच्चे जन प्रतिनिधि का एक मात्र धर्म जनसेवा होता है। निस्वार्थ भाव से जनभावनाओं के अनुरूप जनहित के कार्य करवाना और आमजन की समस्याओं का समाधान करना ही सच्चे एवं सार्थक जनसेवक की पहचान होती है। मौजूदा राज्य सरकार निष्पक्ष तरीके से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में संतुलित एवं बराबर विकास कार्य करवा रही है। हरियाणा में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा पंजाब जैसे पडोसी राज्य में भी है। अन्य इलाकों की तरह नरवाना भी भविष्य में विकास का उदाहरण बने, इसके लिए वे दिन-रात प्रयासरत्त हैं।
कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी शनिवार देर सांय नरनावा विधानसभा हलका के गांव डिंडोली में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि 17 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी विधानसभा चुनाव में जनसमर्थन के लिए नरवाना क्षेत्रवासियों का आभार जताने और करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए पहुंचेंगे।
इस मौके पर मंत्री ने वाल्मीकि चौपाल तथा जिम्म हाल का शिलान्यास किया। इनके निर्माण पर करीब 20 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा मंत्री ने लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों की भी घोषणा की। इन सभी विकास कार्यों के एस्टिमेट बनाकर जल्द सम्बन्धित विभागों को भिजवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत को अन्य जरूरी कार्यों के लिए भी कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने 51 लाख रुपये अतिरिक्त अनुदान देने के लिए भी कहा। इस प्रकार गांव में लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे।
अंबाला में बनाए जा रहे शहीदी स्मारक में शेष कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए जल्द ही विभिन्न विभाग के उच्च अधिकारियों की स्मारक में होगी बैठक- अनिल विज
अंबाला में बन रहे शहीदी स्मारक में आर्ट वर्क करने वाले कलाकारों की मेहनत को ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सराहा, स्मारक का किया मंत्री ने निरीक्षण
चंडीगढ़, 3 अगस्त- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अंबाला में जीटी रोड पर सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित निर्माणाधीन आजादी के पहली लडाई के शहीद स्मारक का निरीक्षण किया तथा आर्ट वर्क करने वाले कलाकारों की मेहनत को खूब सराहा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही शहीद स्मारक के शेष कार्य को पूरा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक स्मारक परिसर में आयोजित की जाएगी।
श्री विज ने कहा कि स्मारक में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों का इतिहास यहां जीवंत होगा। उन्होंने स्मारक में बनाई गई स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम की प्रतिमा को नमन करते हुए उन्हें स्मरण किया। स्मारक की विभिन्न आर्ट गैलरियों का मुआयना करते हुए मंत्री अनिल विज ने यहां विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शित किए जा रहे इतिहास के बारे में बारिकी से जानकारी ली और सिविल वर्क के साथ-साथ आर्ट वर्क से संबंधित कार्यों की प्रगति जानते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आर्ट म्यूजियम के वर्चुअल थिएटर में 40 लोगों को एक साथ ऊपर ले जाने वाली हाईड्रॉलिक लिफ्ट लगाई गई है जोकि हिंदुस्तान में अपनी तरह की पहली लिफ्ट है।
उन्होनें बताया कि स्मारक में 270 डिग्री प्रोजेक्टर फिल्म चलेगी, जिसका लोग आनंद लेते हुए दूसरे फ्लोर तक पहुंचेंगे। इसके साथ-साथ यहां पर रैम्प व सीढ़ियों की भी व्यवस्था की गई है ताकि लोग आसानी से इस स्मारक की भव्यता का अवलोकन कर सकें। यहां पर कमल के फूल पर जाने के लिए दो हाई स्पीड दो लिफ्ट लगाई गई हैं और आगंतुक 12वीं मंजिल तक इस लिफ्ट के माध्यम से लोग कुछ ही मिनटों में पहुंच सकेंगे।
मंत्री श्री विज ने मेमोरियल टॉवर की 12वीं मंजिल पर स्काई कैफे खोलने के निर्देश दिए
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेमोरियल टॉवर की 12वीं मंजिल पर स्काई कैफे खोला जाए ताकि यहां से लोग बैठकर पूरे अम्बाला छावनी व आसपास क्षेत्र को देख सकें। इसके अलावा, यहां दूरबीन भी लगाई जाए ताकि लोग दूर तक यहां से व्यू ले सके। श्री विज ने बताया कि शहीद स्मारक में पांच अलग-अलग प्वाइंट पर गुम्बद बनाए गए है जोकि एक सेल्फी प्वाइंट होंगे।
श्री विज ने वीडियो के माध्यम से शहीद स्मारक की प्रेजेंटेशन देखी
श्री विज ने इस मौके पर वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्मारक में प्रस्तुत इतिहास व आर्ट वर्क के कार्य को देखा। उन्होंने वीडियो में दिखाए गए इतिहास के कुछ और अंश भी जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होनें कहा कि जहां-जहां आजादी की लड़ाई के लिए संघर्ष हुआ, उन तमाम विवरण को भी इसमें दर्शाया जाए तथा इस स्मारक को तैयार करने में इतिहासकारों के साथ-साथ अन्य ने जो अहम भूमिका निभाई है उनके नामों से संबंधित दो बोर्ड भी यहां पर लगवाए।
इस मौके पर उनके साथ शहीदी स्मारक के निदेशक डा. कुलदीप सैनी, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग हरपाल सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे।