Thursday, August 14, 2025
BREAKING
Weather: गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 30 लोगों की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जारी दैनिक राशिफल 13 अगस्त, 2024 Hindenburg Research Report: विनोद अदाणी की तरह सेबी चीफ माधबी और उनके पति धवल बुच ने विदेशी फंड में पैसा लगाया Hindus in Bangladesh: मर जाएंगे, बांग्लादेश नहीं छोड़ेंगे... ढाका में हजारों हिंदुओं ने किया प्रदर्शन, हमलों के खिलाफ उठाई आवाज, रखी चार मांग Russia v/s Ukraine: पहली बार रूसी क्षेत्र में घुसी यूक्रेनी सेना!, क्रेमलिन में हाहाकार; दोनों पक्षों में हो रहा भीषण युद्ध Bangladesh Government Crisis:बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट, सेना की कार्रवाई में 56 की मौत; पूरे देश में अराजकता का माहौल, शेख हसीना के लिए NSA डोभाल ने बनाया एग्जिट प्लान, बौखलाया पाकिस्तान! तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत, इन्हें रखें सहेज कर- मुख्यमंत्री Himachal Weather: श्रीखंड में फटा बादल, यात्रा पर गए 300 लोग फंसे, प्रदेश में 114 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने 7 अगस्त को भारी बारिश का जारी किया अलर्ट Shimla Flood: एक ही परिवार के 16 सदस्य लापता,Kedarnath Dham: दो शव मिले, 700 से अधिक यात्री केदारनाथ में फंसे Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी की सब-कैटेगरी में आरक्षण को दी मंज़ूरी

पंजाब

Punjab Latest Newes August 13, 2025

August 13, 2025 07:03 AM

20,000 रुपए की रिश्वत लेते फायर अफसर को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

चंडीगढ़, 12 अगस्त 2025: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत आज अबोहर में तैनात फायर अफसर वरिंदर कथूरिया को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता ऋषव कालिया, निवासी तहसील अबोहर, जिला फाजिल्का से रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता नए अग्निशामक यंत्र बेचने और पुराने यंत्रों को रिफिल करने का कार्य करता है।

प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी फायर अफसर वरिंदर कथूरिया ने बिलों के निपटारे के लिए कमीशन के रूप में 25,000 रुपए से 30,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके अलावा, शिकायतकर्ता अपने अन्य बिलों के निपटारे के लिए भी आरोपी के घर मिला था।

शिकायतकर्ता अपने वैध कार्य के लिए रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसलिए, ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को पकड़वाने के लिए उसने आरोपी के साथ हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली और मामला विजिलेंस ब्यूरो की फाजिल्का यूनिट को रिपोर्ट किया।

विजिलेंस ब्यूरो, फाजिल्का यूनिट ने शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया और सरकारी गवाह की मौजूदगी में आरोपी को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 के तहत धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के अंतर्गत थाना विजिलेंस ब्यूरो, रेंज फिरोजपुर में मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच जारी है और आरोपी फायर अफसर को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
------------

अनैतिक व्यवहार वाले वीडियो मामले में बाघापुराना का ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी निलंबित

* स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर की कार्रवाई
* शिक्षा प्रशासन में लापरवाही, अनुशासनहीनता और अनैतिक व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं: हरजोत सिंह बैंस

चंडीगढ़, 12 अगस्त: शिक्षा प्रणाली में जवाबदेही और उच्च स्तर की नैतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए एक निर्णायक कदम उठाते हुए, पंजाब सरकार ने आज बाघापुराना के ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी (बी पी ई ओ) देवी प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर उक्त अधिकारी के अभद्र और अनैतिक व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद की गई।

यह कार्रवाई पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर, स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव श्रीमती अनिंदिता मित्रा द्वारा की गई।

स्कूल शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में लापरवाही, अनुशासनहीनता या अनैतिक गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। नियमों का उल्लंघन करने या अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार, विद्यार्थियों और स्टाफ के हितों की रक्षा के लिए, स्कूल प्रशासन में अनुशासन और उच्च नैतिक मूल्यों को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
----------
फील्ड दौरे के दूसरे दिन डीजीपी पंजाब ने फिरोजपुर, फरीदकोट, बठिंडा और पटियाला रेंज में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की

— पंजाब पुलिस एनडीपीएस एक्ट को पारदर्शी तरीके से लागू कर सीमा पार से नशे के खतरे को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध: डीजीपी गौरव यादव

— डीजीपी ने आज़ादी दिवस के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आतंकवाद-रोधी तैयारियों, अंतर-जिला तालमेल और मज़बूत नाके लगाने के निर्देश दिए

— डीजीपी पंजाब ने एसएचओ सहित सभी रैंकों के अधिकारियों से सीधा संवाद किया

चंडीगढ़/फिरोजपुर/बठिंडा/पटियाला, 12 अगस्त: लगातार दूसरे दिन फील्ड दौरे पर रहे पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने आज स्वतंत्रता दिवस 2025 के मद्देनजऱ फिरोजपुर, फरीदकोट, बठिंडा और पटियाला रेंज के अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठकें और आउटरीच सत्रों की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला जिलों का दौरा किया।

एनडीपीएस एक्ट को पारदर्शी तरीके से लागू कर सीमा पार से होने वाली नशा तस्करी को समाप्त करने की पंजाब पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराते हुए, डीजीपी गौरव यादव ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुरूप स्वतंत्रता दिवस के शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद-रोधी तैयारियों, अंतर-जिला तालमेल, मज़बूत नाके और सतत निगरानी संबंधी रणनीतिक निर्देश दिए।

डीजीपी ने ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की और नशा विरोधी अभियान को और तेज़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत कार्रवाई करने और हवाला ऑपरेटरों के खिलाफ वित्तीय जांच करने के निर्देश दिए, ताकि नशा तस्करी के पूरे नेटवर्क का सफाया किया जा सके।

सभी एसएसपी को उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करने, शांति और सद्भाव बनाए रखने, डॉमिनेशन ऑपरेशनों के साथ-साथ अन्य रोकथाम और खुफिया कार्रवाइयों को तेज़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बल को मौजूदा सुरक्षा माहौल से अवगत करवाया और आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की भी समीक्षा की।

इस दौरे के दौरान डीजीपी ने एसएचओ सहित सभी रैंकों के अधिकारियों से सीधे संवाद करते हुए अंतर-जिला तालमेल मज़बूत करने और ड्रग सप्लाई चेन को नष्ट करने के लिए खुली चर्चा व ज़मीनी स्तर की महत्वपूर्ण जानकारियों के आदान-प्रदान पर ज़ोर दिया।

डीजीपी ने बताया कि इस दौरे के दौरान उन्होंने सभी एसएचओ — जो पंजाब पुलिस की रीढ़ हैं — के साथ फीडबैक सत्र किया। इस बातचीत से उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी और रचनात्मक सुझाव प्राप्त हुए, जो सार्वजनिक सुरक्षा और जन कल्याण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को और मज़बूत करेंगे।

इस अवसर पर डीआईजी फरीदकोट रेंज अश्विनी कपूर, डीआईजी बठिंडा रेंज हरजीत सिंह, डीआईजी पटियाला रेंज कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह, एसएसपी तरन तारन दीपक पारिक, एसएसपी फाजिल्का गुरमीत सिंह, एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन, एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब अखिल चौधरी, एसएसपी मोगा अजय गांधी, एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल, एसएसपी मानसा भागीरथ मीना, एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा, एसएसपी संगरूर सरताज चहल, एसएसपी मालेरकोटला गगन अजीत सिंह और एसएसपी बरनाला सरफराज आलम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।
------------

पंजाब के सेमीकंडक्टर ईकोसिस्टम के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा

एस.ए.एस. नगर भविष्य में सेमीकंडक्टर निर्माण हब के रूप में उभरेगा

चंडीगढ़, 12 अगस्त: पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री संजीव अरोड़ा ने आज बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आई.एस.एम.) के तहत चार नए प्रोजेक्ट्स को मंज़ूरी दे दी है, जिनमें से एक प्रोजेक्ट एस.ए.एस. नगर में स्थापित किया जाएगा। भारत सरकार ने आज ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में 4,600 करोड़ रुपये की लागत से सेमीकंडक्टर निर्माण इकाइयां स्थापित करने की स्वीकृति दी है।

उन्होंने आगे बताया कि मोहाली स्थित कॉन्टिनेंटल डिवाइस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सी.डी.आई.एल.) की सुविधा इन चार नए प्रोजेक्ट्स में शामिल है। वर्ष 1964 से भारत का अग्रणी सिलिकॉन सेमीकंडक्टर निर्माता सी.डी.आई.एल. अपने मोहाली संयंत्र में एक ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट के माध्यम से निरंतर विस्तार कर रहा है।

श्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि कंपनी पावर सेमीकंडक्टर डिवाइसों के उत्पादन में वृद्धि कर रही है और सिलिकॉन व सिलिकॉन कार्बाइड दोनों तकनीकों में हाई-पावर एम.ओ.एस.एफ़ी.टी., आई.जी.बी.टीज., शॉट्की बाईपास डायोड्स और ट्रांजिस्टरों के लिए निर्माण लाइनों का विस्तार कर रही है। इस विस्तार से वार्षिक 158.38 मिलियन यूनिट की अतिरिक्त क्षमता जुड़ेगी, जिससे संयंत्र की कुल क्षमता बढक़र प्रति वर्ष 750 मिलियन डिवाइस हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि निर्मित डिवाइसें ईवी और चार्जिंग अवसंरचना, नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियों, बिजली रूपांतरण, औद्योगिक उपकरण और संचार अवसंरचना जैसी विभिन्न अनुप्रयोगों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विस्तार एस.ए.एस. नगर में इलेक्ट्रॉनिक्स ईकोसिस्टम को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ घरेलू चिप उत्पादन में वृद्धि करेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। यह प्रोजेक्ट नवाचार और तकनीकी प्रगति के लिए उद्योग और शोध संस्थानों के बीच साझेदारी के महत्व को रेखांकित करता है।
-----------
‘युद्ध नशों विरुद्ध’: 164वें दिन, पंजाब पुलिस द्वारा 352 स्थानों पर छापेमारी; 95 नशा तस्कर काबू

— इस ऑपरेशन के दौरान 62 एफआईआर दर्ज, 848 ग्राम हेरोइन, 10,000 रुपये की ड्रग मनी बरामद

— ‘डी-एडिक्शन’ हिस्से के तहत पंजाब पुलिस ने 58 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने का इलाज करवाने के लिए किया तैयार

चंडीगढ़, 12 अगस्त: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य से नशे के खात्मे के लिए छेड़ी गई व्यापक नशा विरोधी मुहिम "युद्ध नशों विरुद्ध" को लगातार 164वें दिन जारी रखते हुए, पंजाब पुलिस ने आज 352 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्यभर में 62 एफआईआर दर्ज कर 95 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, 164 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 25,640 हो गई है।

छापेमारी के दौरान पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 848 ग्राम हेरोइन, 36,373 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 10,230 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।

यह ऑपरेशन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार ने नशा विरोधी अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।

विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 79 गज़टेड अधिकारियों की निगरानी में 1,100 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 120 से ज्यादा पुलिस टीमों ने राज्यभर में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 375 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।

विशेष डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार ने नशे के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति — प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट), डी-एडिक्शन (डी-एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) — लागू की है और पंजाब पुलिस ने ‘डी-एडिक्शन’ हिस्से के तहत आज 58 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास इलाज के लिए तैयार किया है।
-----------
पंजाब सरकार खरीद प्रक्रिया से जुड़े सभी हितधारकों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: मंत्रियों का समूह

पल्लेदारों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की

चंडीगढ़, 12 अगस्त: गेहूं और धान की निर्बाध खरीद सुनिश्चित करने के लिए गठित मंत्रियों के समूह, जिसमें कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक, परिवहन एवं जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर तथा जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल शामिल हैं, ने आज राज्य की मंडियों में लोडिंग (ढुलाई) का काम करने वाले पल्लेदारों के साथ व्यापक बैठक की।

यह दोहराते हुए कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार खरीद कार्यों से जुड़े सभी हितधारकों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, मंत्रियों के समूह ने कहा कि पल्लेदारों को अगले गेहूं खरीद सीजऩ से पहले एस.ओ.आर. दरों में बढ़ोतरी दी जाएगी। मंत्रियों के समूह ने यह भी कहा कि टेंडर दस्तावेज़ में ठेकेदारों के लिए मज़दूरों का जीवन बीमा करवाने की शर्त को शामिल करना भी अनिवार्य किया जाएगा।

पल्लेदारों को यह भरोसा दिलाते हुए कि पंजाब सरकार उनकी मांगों—जैसे कि हर साल उनकी मजदूरी में बढ़ोतरी, उन्हें सीधा काम और भुगतान देना तथा ठेकेदार को बिचौलिए के रूप में हटाना—के मामले में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, मंत्रियों के समूह ने कहा कि इनमें से कई मांगें केंद्र सरकार और एफ.सी.आई. से संबंधित हैं और राज्य सरकार इन मांगों को उनके समक्ष जोरदार तरीके से उठा रही है।

मंडियों के गोदामों में मज़दूरों के लिए बुनियादी स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध में मंत्रियों के समूह ने कहा कि इस कार्य में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

इस अवसर पर मंत्रियों के समूह का धन्यवाद व्यक्त करते हुए पल्लेदार यूनियनों के प्रतिनिधियों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की।

इस मौके पर अन्य के अलावा प्रमुख सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राहुल तिवाड़ी, निदेशक वरिंदर कुमार शर्मा, सचिव पंजाब मंडी बोर्ड श्री रामवीर, अतिरिक्त सचिव पनग्रेन कमल कुमार गर्ग और अतिरिक्त निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले डॉ. अंजुमन भास्कर मौजूद थे।
---------
श्री काली माता मंदिर में नतमस्तक हुए मुख्यमंत्री

पंजाब की शांति एवं विकास के लिए की प्रार्थना

मंदिर में चल रहे विकास की समीक्षा करने के लिए प्रबंधक कमेटी से की बैठक

पटियाला, 12 अगस्त: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज श्री काली माता मंदिर में माथा टेका और राज्य की और अधिक मिशनरी भावना एवं समर्पण के साथ सेवा करने के लिए माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री दोपहर बाद श्री काली माता मंदिर पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह परमात्मा के आशीर्वाद से लोगों की इच्छाओं पर खरा उतरने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे तथा सरकार द्वारा जन-हितैषी और विकास-मुखी नीतियों को लागू करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की सांस्कृतिक राजधानी पटियाला में स्थित श्री काली माता मंदिर उत्तर भारत के पवित्र और ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह मंदिर पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शाही संरक्षण का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज राज्य के अमन, तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

मुख्य मंत्री ने मंदिर की नवनियुक्त प्रबन्धक कमेटी से भी विस्तार से मीटिंग की और इमारत में चल रहे विकास कार्यों संबंधी विचार विमर्श किया। उन्होंने कमेटी को इस नेक कार्य को पूरा करने में पूरा समर्थन और सहयोग देने का भरोसा दिया। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार इस पवित्र स्थान के विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने प्रार्थना की और राज्य के लोगों की पूरी ईमानदारी के साथ सेवा करने के लिए शक्ति प्रदान करने का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने माता रानी से आशीर्वाद मांगा कि वे जाति, रंग, नस्ल और धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर लोगों की सेवा कर सकें ताकि खुशहाल समाज का निर्माण हो सके। भगवंत सिंह मान ने कहा कि समाज में प्यार, भाईचारा और सद्भावना जैसी मूल्यों को हर हाल में बनाए रखा जाएगा और यह हमारी सरकार की हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पंजाब के लोगों की पूरी गंभीरता, समर्पण और वचनबद्धता के साथ सेवा करने का अवसर देने के लिए माता रानी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा और सकारात्मकता का स्रोत इस पवित्र स्थल पर आकर वह स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस करते हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वे यहां राज्य, उसकी शांति और तरक्की, जिसके लिए हमारी सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है, के लिए प्रार्थना करने आए हैं।
-----------
पंजाब पुलिस ने नवांशहर ग्रेनेड हमले की गुत्थी सुलझाई; हैंड ग्रेनेड और पिस्तौल समेत बीकेआई के पांच सदस्य काबू

— स्वतंत्रता दिवस से पहले इस मॉड्यूल द्वारा किए जाने वाले योजनाबद्ध आतंकी हमलों को नाकाम किया गया
— यह मॉड्यूल हरविंदर रिंदा के निर्देशों पर विदेश-आधारित मन्नू अगवान, गोपी नवांशहरिया और ज़ीशान अख्तर द्वारा संचालित था
— मॉड्यूल ने हाल ही में एसबीएस नगर में शराब के ठेके पर हमले की बनाई थी योजना; इसी तरह की अन्य वारदातों को अंजाम देने का सौंपा गया था काम: डीजीपी गौरव यादव

— फॉलो-अप रिकवरी के दौरान हुई गोलीबारी में गिरफ्तार एक व्यक्ति घायल: एआईजी सीआई नवजोत माहल

चंडीगढ़/जालंधर, 12 अगस्त: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के अभियान के दौरान, पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) जालंधर ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल के तीन नाबालिगों समेत पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर इसका भंडाफोड़ किया है। यह जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी।

यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित बीकेआई संचालक हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के निर्देशों पर, विदेश-आधारित हैंडलर मन्नू अगवान, गोपी नवांशहरिया और ज़ीशान अख्तर द्वारा संचालित किया जा रहा था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितिक नरोलिया निवासी गांव दिदावाटा, जयपुर (राजस्थान); सोनू कुमार उर्फ काली निवासी गांव काला संघिया, कपूरथला और तीन नाबालिगों के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने इनके पास से एक 86पी हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोल बरामद किए हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस मॉड्यूल ने हाल ही में एसबीएस नगर में एक शराब के ठेके पर हमले की योजना बनाई थी।
 जिक्रयोग है कि इस मॉड्यूल ने 7 अगस्त 2025 को वहां ग्रेनेड हमला भी किया था।

डी जी पी ने कहा कि इन आरोपियों को स्वतंत्रता दिवस से पहले ऐसे हमले करने का काम सौंपा गया था।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी विदेश-आधारित ज़ीशान अख्तर और बीकेआई के मास्टरमाइंड मन्नू अगवान के सीधे संपर्क में थे, जो पाकिस्तान-स्थित हरविंदर रिंदा के नजदीकी सहयोगी हैं।
डी जी पी ने कहा कि हमने इस आतंकवादी मॉड्यूल द्वारा किए जाने वाले अन्य योजनाबद्ध हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है।उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे पीछे संबंध स्थापित करने के लिए जांच जारी है।

ओर विस्तृत जानकारी साझा करते हुए एआईजी सीआई जालंधर नवजोत माहल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन पांचों को राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से पकड़ा गया है ।

उन्होंने बताया कि फॉलो-अप रिकवरी ऑपरेशन के दौरान आरोपी सोनू उर्फ काली ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाने की कोशिश की, जिस पर आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी को गोली लगी। घायल आरोपी को तुरंत एसबीएस नगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109, 324(5), 61(2) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत थाना सिटी नवांशहर में एफआईआर दर्ज की गई है।
---------
बागवानी मंत्री ने फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए

कैबिनेट मंत्री ने लिया बागवानी विभाग के कार्यों की प्रगति का जायज़ा

चंडीगढ़, 12 अगस्त: फूलों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए, बागवानी मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने आज अधिकारियों को फूलों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए। श्री मोहिंदर भगत सोमवार को पंजाब सिविल सचिवालय में बागवानी विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि आज के समय में फूलों की मांग हर जगह बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी आयोजन या कार्यक्रम फूलों की सजावट के बिना पूरा नहीं हो सकता।

बागवानी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार बागवानी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार फूलों के बीज उत्पादन के लिए किसानों को विशेष रूप से 14,000 रुपये प्रति एकड़ वित्तीय सहायता दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की आवश्यकता के अनुसार उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान बागवानी सचिव श्री बसंत गर्ग और निदेशक बागवानी श्रीमती शैलिंदर कौर ने किसानों के हित में चलाई जा रही पहलों और विभाग में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स के बारे में मंत्री को विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मान सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य सरकार किसानों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
-----------
स हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा लोक निर्माण विभाग के मोहाली स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण

एस.ए.एस. नगर, 12 अगस्त: लोक निर्माण मंत्री स हरभजन सिंह ईटीओ ने आज एस.ए.एस. नगर, मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित लोक निर्माण विभाग कॉम्प्लेक्स के अंतर्गत विभागीय क्वालिटी कंट्रोल सेल, प्रांतीय मंडल, निर्माण मंडल और बागवानी उपमंडल मोहाली के कार्यालयों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने इन कार्यालयों की कार्यप्रणाली का जायज़ा लिया और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित तरीके से सरकारी कार्य निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने आम नागरिकों द्वारा ग्रिवेंस पोर्टल पर भेजी जाने वाली शिकायतों के संबंध में सही और सटीक जानकारी देने के निर्देश भी दिए।

इस निरीक्षण के दौरान महिला कर्मचारी  के विभागीय कार्य की कैबिनेट मंत्री द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इन कर्मचारियों का उचित सम्मान किया जाए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान कर्मचारियों ने सरकारी कार्य के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में कैबिनेट मंत्री को अवगत करवाया, जिनके शीघ्र समाधान का मंत्री ने आश्वासन दिया। निरीक्षण के समय मुख्य अभियंता श्री गगनदीप सिंह, निगरान अभियंता श्री आर.पी. सिंह, श्री अनिल कुमार शर्मा, कार्यकारी अभियंता श्री विवेक दुरेजा और श्री शिवप्रीत सिंह समेत विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
----------
"सेफ पंजाब" पोर्टल की मदद से नशा विरोधी जंग में 5,000 से अधिक एफ.आई.आर. दर्ज: हरपाल सिंह चीमा

कहा, चैटबोट से प्राप्त सूचना को ठोस पुलिस कार्रवाई में बदलने की परिवर्तन दर 32त्न पर पहुंची

'युद्ध नशों विरुद्ध" मुहिम के तहत 16,322 एन.डी.पी.एस. केस दर्ज, 25,552 गिरफ्तारियां, बड़ी मात्रा में नशा बरामद

चंडीगढ़, 12 अगस्त: पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, जो 'युद्ध नशों विरुद्ध"  कैबिनेट सब-कमेटी' के चेयरमैन भी हैं, ने आज यहां घोषणा की कि सेफ पंजाब पोर्टल की मदद से एक साल में 5,000 से अधिक प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर.) दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा अगस्त 2024 में नशा तस्करों और नशा हॉटस्पॉट्स के बारे में जन-सूचनाएं और सुझाव एकत्र करने के लिए लॉन्च किए गए इस व्हाट्सऐप चैटबॉट ने 32 प्रतिशत की सराहनीय परिवर्तन दर हासिल की है, यानी जनता से मिली जानकारी को ठोस पुलिस कार्रवाई में बदला गया है।

पंजाब भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि व्हाट्सऐप चैटबॉट, जो 9779100200 पर उपलब्ध है, को मिल रहे भरपूर जन-समर्थन ने सेफ पंजाब पोर्टल को पुलिस-जन सहयोग के मामले में देश के सबसे प्रभावशाली पोर्टलों में शामिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल गुप्त सूचना का एक महत्वपूर्ण स्रोत और "युद्ध नशों विरुद्ध " मुहिम में एक शक्तिशाली हथियार बन गया है, जिसे राज्य में नशा तस्करी के खिलाफ प्रयासों को और तेज करने के लिए 1 मार्च 2025 को आधिकारिक रूप से शुरू किया गया था।

"युद्ध नशों विरुद्ध " मुहिम की सफलता के बारे में और जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि इसकी शुरुआत से अब तक एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कुल 16,322 केस दर्ज हुए हैं, जिनमें 25,552 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 182 अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया है। इन प्रयासों के नतीजे में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं, जिनमें 1,054 किलो हेरोइन, 21,534 किलो भुक्की, 366 किलो अफीम और तीन मिलियन से अधिक गोलियां, कैप्सूल व नशीली दवाएं शामिल हैं।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अकाली-भाजपा गठबंधन की अगुवाई वाली राज्य सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए उन पर एक दशक तक नशा तस्करी को संरक्षण देने का आरोप लगाया, और 2017 से 2022 के दौरान नशे की समस्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई न करने के लिए कांग्रेस की अगुवाई वाली राज्य सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने इस अवसर पर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के सत्ता में आने के पहले दिन से ही इस बुराई को पूरी तरह समाप्त करने के मिशन का ज़िक्र करते हुए कहा कि "युद्ध नशों विरुद्ध " मुहिम के माध्यम से इसे राज्य से जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के सार्वजनिक रूप से पहचाने गए सरगनाओं को सरकार ने जेल भेजा है और जोगा सिंह की हाल ही में हुई गिरफ्तारी से नशा नेटवर्क के अन्य प्रमुख लोगों को पकडऩे में मदद मिलने की उम्मीद है।
----------
एस.सी. आयोग ने जालंधर के रामानंद चौक से बोर्ड हटाने के मामले में पुलिस आयुक्त और नगर निगम आयुक्त से रिपोर्ट तलब की

चंडीगढ़, 12 अगस्त:  पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने आज एक मामले में सुओ मोटू नोटिस लेते हुए जालंधर के संत रामानंद चौक से लगे बोर्ड हटाने के संबंध में पुलिस आयुक्त और नगर निगम आयुक्त जालंधर से रिपोर्ट मांगी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि एक अख़बार में छपी खबर के अनुसार "अमर शहीद 108 रामानंद चौक पर लिखे ‘जय गुरुदेव, धन गुरुदेव’ के जयकारे हटाकर बेअदबी की गई है।" इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग अधिनियम-2004 की धारा 10(2)(एच) के तहत सुओ मोटू नोटिस जारी कर जांच करने का निर्णय लिया है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में पुलिस आयुक्त जालंधर और नगर निगम आयुक्त जालंधर से 18 अगस्त 2025 तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

Have something to say? Post your comment

By using our site, you agree to our Terms & Conditions and Disclaimer     Dismiss