बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सभी दल अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, भाजपा का यह प्रचारक पैनल प्रदेश में पार्टी की ताकत को मजबूत करने और मतदाताओं के बीच संगठन के संदेश को पहुंचाने के लिए बनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह राज्य में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, जबकि जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता क्षेत्रवार बैठकों और जनसभाओं में पार्टी का चुनावी एजेंडा प्रस्तुत करेंगे।
सूची में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय सहित कई दिग्गज नेताओं को भी जगह दी गई है। इसके अलावा राज्य स्तरीय नेताओं — जैसे संजय जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद, मंगल पांडे — को भी शामिल किया गया है ताकि स्थानीय स्तर पर संगठन की पकड़ मजबूत की जा सके।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा का फोकस इस बार विकास, रोजगार और सुशासन जैसे मुद्दों पर रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों को "जन विश्वास यात्रा" के रूप में आयोजित करने की योजना है। वहीं, विपक्षी गठबंधन "महागठबंधन" ने भाजपा की इस सूची को "चुनावी दिखावा" करार दिया है और कहा है कि “जनता अब केवल नाम नहीं, काम देखना चाहती है।”
भाजपा ने कहा है कि उसके स्टार प्रचारक राज्य के हर क्षेत्र में जाएंगे, विशेषकर सीमांचल और मगध जैसे इलाकों में, जहां पार्टी को अपनी स्थिति मजबूत करनी है। पार्टी का चुनावी मैसेज “विकसित बिहार, आत्मनिर्भर भारत” के नारे पर आधारित रहेगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मोदी-शाह की जोड़ी की मौजूदगी भाजपा के लिए निर्णायक साबित हो सकती है, जबकि विपक्ष के लिए यह चुनाव अपनी एकजुटता साबित करने की बड़ी परीक्षा होगी।