इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मंगलवार को CA Final और Intermediate परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में इस बार देशभर से हजारों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। रिजल्ट घोषित होते ही वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए छात्रों की भारी भीड़ उमड़ी। ICAI ने न सिर्फ पास प्रतिशत बल्कि ऑल इंडिया टॉपर्स की सूची भी जारी की है।
फाइनल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
इस बार CA Final परीक्षा में देशभर से लगभग 78,000 छात्रों ने भाग लिया। इनमें से 14.8% उम्मीदवार पास हुए। ICAI के अनुसार, दिल्ली की आस्था गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर मुंबई के विवेक राजपूत और तीसरे स्थान पर चेन्नई के साई श्रीनिवासन रहे। टॉपर्स ने अपने सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन, टेस्ट सीरीज में भागीदारी और समय प्रबंधन को दिया।
इंटरमीडिएट में बेटियों ने मारी बाजी
CA Intermediate परीक्षा में इस बार 21.5% छात्रों ने सफलता हासिल की। इसमें लड़कियों का प्रदर्शन खासा बेहतर रहा। राधिका चौहान (जयपुर) ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अंशुमन मिश्रा (कोलकाता) और प्रियंका साहू (भुवनेश्वर) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। ICAI ने कहा कि परिणामों से पता चलता है कि अब महिला उम्मीदवार भी चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
कैसे देखें रिजल्ट
उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर और पिन दर्ज कर रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही, रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भी परिणाम की जानकारी दी जा रही है। संस्थान ने छात्रों से अपील की है कि वे वेबसाइट के अलावा किसी अन्य लिंक या ऐप पर भरोसा न करें।
दिसंबर सत्र की तैयारी शुरू
ICAI ने घोषणा की है कि दिसंबर 2025 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। साथ ही, नई परीक्षा संरचना में ‘पेपर-आधारित मूल्यांकन’ को पूरी तरह डिजिटल मोड में बदला जाएगा।
इस परिणाम के साथ कई छात्रों का सपना पूरा हुआ है, जबकि बाकी उम्मीदवार अगले सत्र की तैयारी में जुट गए हैं।