उत्तर भारत एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव में आ गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में अगले 24 घंटे में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, इसके प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
पंजाब-हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज
मंगलवार रात से ही पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में आसमान पर बादल छाए रहे। बुधवार सुबह अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, भिवानी, अंबाला और करनाल में रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है। तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे गेहूं की बुवाई और खेतों में सिंचाई संबंधी कार्य कुछ दिन टाल दें।
हिमालयी राज्यों में बर्फबारी का दौर शुरू
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में बुधवार सुबह हल्की बर्फबारी हुई, जबकि हिमाचल प्रदेश के मनाली, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में भी बर्फ गिरने लगी है। उत्तराखंड के बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फ की पतली परत जम गई है। पर्यटक स्थलों पर इस बर्फबारी से सर्दी का एहसास बढ़ गया है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
दिल्ली-एनसीआर में भी हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली-एनसीआर में भी आज और कल हल्की बारिश हो सकती है। इससे वायु गुणवत्ता (AQI) में मामूली सुधार की उम्मीद है। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह राहत अस्थायी होगी, क्योंकि बारिश के रुकते ही प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ सकता है।
मौसम विशेषज्ञों की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और वर्षा के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ सकती है। यात्रियों और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।