रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एक बार फिर बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। रविवार, 9 नवंबर 2025 को रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में रूसी सेना ने 450 ड्रोन और 45 क्रूज़ मिसाइलें दागीं, जिनका निशाना यूक्रेन की ऊर्जा और संचार अवसंरचना रही। इस व्यापक हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत और दर्जनों घायल होने की पुष्टि हुई है।
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, राजधानी कीव, खार्किव, लविव, ड्निप्रो और ओडेसा जैसे प्रमुख शहरों में बिजली उत्पादन संयंत्र और पावर ग्रिड बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। हमले के बाद कई क्षेत्रों में बिजली और हीटिंग सिस्टम ठप हो गए, जिससे लाखों लोग ठंड में बेहाल हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता का लगभग 30% हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
कीव प्रशासन के अनुसार, रूस ने इस हमले के लिए “शहीद-136” जैसे ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल किया, जबकि मिसाइलें ब्लैक सी और बेलारूस की सीमा से दागी गईं। यूक्रेन के वायु रक्षा तंत्र ने दावा किया कि उसने लगभग 350 ड्रोन और 30 मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया, लेकिन बड़ी संख्या में हमले लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हमले को “आतंक का अभियान” करार देते हुए कहा कि रूस जानबूझकर सर्दियों से पहले आम नागरिकों को निशाना बना रहा है। उन्होंने कहा, “यह हमला यूक्रेन की ऊर्जा व्यवस्था को पंगु बनाने और जनता में डर फैलाने की साजिश है, लेकिन हम झुकेंगे नहीं।” जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से तत्काल वायु रक्षा प्रणाली और ऊर्जा उपकरणों की अतिरिक्त सहायता की मांग की है।
दूसरी ओर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि यह हमला “सैन्य ठिकानों और रणनीतिक ऊर्जा केंद्रों” को निशाना बनाकर किया गया है। मंत्रालय के बयान में कहा गया कि सभी हमले पूर्व निर्धारित सैन्य उद्देश्यों पर केंद्रित थे।
संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने इस हमले की निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इसे “अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन” बताया, वहीं यूरोपीय संघ ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है।
विश्लेषकों का मानना है कि यह हमला रूस की रणनीति में आक्रामक मोड़ का संकेत है, जिसका उद्देश्य यूक्रेन की आर्थिक और सामाजिक संरचना को कमजोर करना है। वहीं, पश्चिमी देशों के समर्थन से यूक्रेन भी अपने जवाबी हमले की योजना बना रहा है।