तंज़ानिया–हरियाणा के मध्य व्यापार एवं कृषि सहयोग को सुदृढ़ करने हेतु उच्चस्तरीय बैठक आयोजित
चंडीगढ़, 20 जनवरी - तंज़ानिया और हरियाणा के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा विदेश सहयोग विभाग एवं नागरिक उड्डयन विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती अमनीत पी. कुमार की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों एवं प्रगतिशील किसानों के साथ तंजानिया में कृषि गतिविधियों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार (विदेश सहयोग विभाग) श्री पवन चौधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान तंज़ानिया में कृषि यंत्रों की संभावित मांग, विभिन्न क्षेत्रों के अनुरूप फसल चयन, बागवानी एवं दलहन फसलों की संभावनाएं, सिंचाई के लिए जल उपलब्धता तथा विद्युत आपूर्ति जैसे विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, खनन (माइनिंग) क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न मुद्दे एवं प्रश्न भी बैठक के समक्ष रखे गए।
श्रीमती अमनीत पी. कुमार ने व्यापारियों एवं किसानों द्वारा प्रस्तुत सभी सुझावों और प्रश्नों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक संरचित, पारदर्शी और व्यावहारिक दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि व्यापारियों और किसानों को तंज़ानिया में निवेश एवं कृषि गतिविधियों से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियाँ समयबद्ध और सटीक रूप से उपलब्ध कराई जाएँ।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तंज़ानिया में संभावनाओं के आकलन हेतु सर्वेक्षण, फील्ड स्टडी तथा अन्य आवश्यक कार्यों के लिए संबंधित विभागों एवं अधिकारियों की स्पष्ट जिम्मेदारियाँ निर्धारित की जाएँगी, ताकि आगे की कार्ययोजना को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा सके। इस दिशा में सरकारी स्तर पर समन्वय स्थापित कर व्यापारियों एवं किसानों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बैठक के दौरान उपस्थित व्यापारियों ने हरियाणा सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल से न केवल व्यापारियों और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि हरियाणा और तंजानिया के बीच दीर्घकालिक, मजबूत और परस्पर लाभकारी साझेदारी को भी नई गति प्राप्त होगी।
बैठक में मुख्य तौर पर उद्योगपति परविंद लोहान, आशीष तायल, सुनील जैन, राकेश बेनीवाल, विजेता एस सिंह, अमन सिंह और रमेश भादू सहित अन्य हितधारक उपस्थित रहे।
बजट-पूर्व परामर्श कार्यक्रम: मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज मानेसर और पानीपत में विभिन्न हितधारकों से करेंगे संवाद
चंडीगढ़, 20 जनवरी — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज मानेसर एवं पानीपत में आयोजित बजट-पूर्व परामर्श कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी राज्य बजट को अधिक समावेशी, विकासोन्मुख और जनआकांक्षाओं के अनुरूप तैयार करना है। राज्य सरकार द्वारा बजट निर्माण की प्रक्रिया में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
मानेसर एवं पानीपत में होने वाली इस बैठक में राज्य सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापार जगत से जुड़े प्रमुख हितधारक तथा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान औद्योगिक विकास, निवेश प्रोत्साहन, रोजगार सृजन, आधारभूत ढांचे के विस्तार, कौशल विकास, नवाचार तथा राज्य की आर्थिक प्रगति से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
इस बजट-पूर्व परामर्श कार्यक्रम के माध्यम से सरकार का प्रयास है कि नीति निर्माण में सुझावों को सम्मिलित किया जाए, ताकि आगामी बजट प्रदेश के समग्र विकास को नई दिशा दे सके और हर वर्ग को समान अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी इससे पूर्व फरीदाबाद, गुरुग्राम एवं हिसार में आयोजित बजट-पूर्व परामर्श कार्यक्रमों में भी भाग ले चुके हैं। इन बैठकों के दौरान महिलाओं, पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया गया था। इन संवादों के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों और विकास से जुड़े सुझावों को संकलित किया गया।
राज्य सरकार द्वारा आयोजित ये बजट-पूर्व परामर्श कार्यक्रम आगामी वित्तीय वर्ष के लिए एक मजबूत, संतुलित और भविष्य उन्मुख बजट तैयार करने की दिशा में अहम कदम माने जा रहे हैं, जिसमें विकास, सामाजिक न्याय और आर्थिक सुदृढ़ता के बीच संतुलन स्थापित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल पंचकूला में, मुख्यमंत्री गुरुग्राम में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
लोक भवन चंडीगढ़ में होगा ‘एट होम’ कार्यक्रम
चंडीगढ़, 20 जनवरी- हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष 26 जनवरी को राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में पंचकूला तथा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी गुरुग्राम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ‘एट होम’ कार्यक्रम लोक भवन, चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। राज्य के सभी मंडलों, जिलों, उपमंडलों, तहसीलों और अन्य प्रमुख स्थानों पर प्रातः 10.00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा इस आशय का एक पत्र जारी किया गया है।
अम्बाला में सांसद श्रीमती रेखा शर्मा, भिवानी में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा, चरखी दादरी में सांसद श्री धर्मबीर सिंह, फरीदाबाद में स्वास्थ्य मंत्री सुश्री आरती सिंह राव, फतेहाबाद में हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष श्री कृष्ण लाल मिड्ढा, नवगठित जिला हांसी में केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामले तथा ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल, हिसार में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा, झज्जर में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर, जींद में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चैधरी और कैथल में सांसद श्री नवीन जिंदल ध्वजारोहण करेंगे।
करनाल में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण, कुरुक्षेत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, महेंद्रगढ़ में उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, नूंह में सांसद श्री सुभाष बराला, पलवल में सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा, पानीपत में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, रेवाड़ी में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम, रोहतक में सहकारिता मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा, सिरसा में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल, सोनीपत में कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा तथा यमुनानगर में ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
जिला अम्बाला के नारायणगढ़ में मंडल आयुक्त, बराड़ा में उपमंडल अधिकारी (नागरिक), लोहारू में बवानी खेड़ा के विधायक श्री कपूर सिंह, तोशाम में जिला परिषद, चरखी दादरी के चेयरमैन श्री मनदीप डालावास, सिवानी में भिवानी के विधायक श्री घनश्याम सर्राफ, बाढड़ा में स्थानीय विधायक श्री उमेद सिंह गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
बड़खल में स्थानीय विधायक श्री धनेश अदलखा, बल्लभगढ़ में स्थानीय विधायक श्री मूलचंद शर्मा, टोहाना में नलवा के विधायक श्री रणधीर पनिहार, रतिया में जिला परिषद, फतेहाबाद की अध्यक्ष श्रीमती सुमन खीचड़, पटौदी में स्थानीय विधायक श्रीमती बिमला चैधरी, बादशाहपुर में रेवाड़ी के विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव, मानेसर में गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा, सोहना मंे स्थानीय विधायक श्री तेजपाल तंवर, नारनौंद में हांसी के विधायक श्री विनोद भ्याणा, बरवाला में हिसार की विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल, बहादुरगढ़ में स्थानीय विधायक श्री राजेश जून, बादली में जिला परिषद झज्जर के अध्यक्ष श्री कप्तान सिंह, बेरी में चरखी दादरी के विधायक श्री सुनील सतपाल सांगवान, जुलाना में जिला परिषद जींद की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा रानी, सफीदों में स्थानीय विधायक श्री रामकुमार गौतम, उचाना कलां में स्थानीय विधायक श्री देवेंद्र चतरभुज अत्री और नरवाना में पानीपत शहर के विधायक श्री प्रमोद कुमार ध्वजारोहण करेंगे।
जिला कैथल के गुहला में पुंडरी के विधायक श्री सतपाल जांबा, कलायत में जिला परिषद कैथल के अध्यक्ष श्री कर्मबीर कौल, नीलोखेड़ी में स्थानीय विधायक श्री भगवान दास, इंद्री में स्थानीय विधायक श्री रामकुमार कश्यप, घरौंडा में करनाल के विधायक श्री जगमोहन आनंद, असंध में स्थानीय विधायक श्री योगेंद्र सिंह राणा, लाडवा में मंडलायुक्त, शाहाबाद में जिला परिषद कुरुक्षेत्र की अध्यक्ष श्रीमती कंवलजीत कौर, पेहोवा में करनाल की मेयर श्रीमती रेणू बाला गुप्ता, महेन्द्रगढ़ में नारनौल के विधायक श्री ओम प्रकाश यादव, कनीना में महेन्द्रगढ़ के विधायक श्री कंवर सिंह, नांगल चैधरी में फरीदाबाद एनआईटी के विधायक श्री सतीश फागना, फिरोजपुर झिरका में जिला परिषद नूह के अध्यक्ष श्री जान मोहम्मद, तावडू में फरीदाबाद के मेयर श्री प्रवीण जोशी, पुन्हाना में गुरुग्राम की मेयर श्रीमती राज रानी, हथीन में जिला परिषद पलवल की अध्यक्ष श्रीमती रेखा, होडल में स्थानीय विधायक श्री हरेन्द्र सिंह, कालका में स्थानीय विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, इसराना में समालखा के विधायक श्री मनमोहन भडाना और समालखा में राई की विधायक श्रीमती कृष्णा गहलावत ध्वजारोहण करेंगी।
बावल में स्थानीय विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कोसली में स्थानीय विधायक श्री अनिल यादव, महम में रोहतक के मेयर श्री राम अवतार वाल्मीकि, सांपला में जिला परिषद रोहतक की अध्यक्ष श्रीमती मंजू हुड्डा, कालांवाली में जिला परिषद हिसार के अध्यक्ष श्री सोनू सिहाग, डबवाली में उपमंडल अधिकारी (नागरिक), ऐलनाबाद में हिसार के मेयर श्री प्रवीन पोपली, गन्नौर में स्थानीय विधायक श्री देवेंद्र कादियान, खरखौदा में स्थानीय विधायक श्री पवन खरखौदा, गोहाना में सोनीपत के विधायक श्री निखिल मदान, व्यासपुर में यमुनानगर के विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा, छछरौली में यमुनानगर की मेयर श्रीमती सुमन बहमनी और रादौर में जिला परिषद यमुनानगर के अध्यक्ष रमेश चंद राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
यदि किसी कारणवश नामित गणमान्य व्यक्ति अपने निर्धारित स्थान पर उपस्थित नहीं हो पाते हैं, तो संबंधित उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अथवा तहसीलदार द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।