नई दिल्ली। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसे वाला की 29 मई 2022 की हत्या कर दी गयी थी। लोकप्रिय सिंगर और रैपर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला ( Sidhu Moosewala) पर मानसा के जवाहर गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाई थी। सिद्धू मूसे वाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।
सिंगर के निधन की खबर ने परिवार के साथ-साथ उनके चाहने वालों का भी दिल तोड़कर रख दिया था। अब एक लंबे समय के बाद सिद्धू मूसे वाला के घर में एक बार फिर से खुशियों ने दस्तक दी है। पंजाब के फेमस दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसे वाला की मां चरण कौर जल्द ही मां बनने वाली हैं। अपनी इस खुशियों को खुद उनके परिवार ने शेयर किया है।
सिद्धू मूसे वाला की मां की प्रेग्नेंसी की खबर को परिवार के इस सदस्य ने किया कन्फर्म
दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसे वाला के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी थी। हालांकि, सिंगर और रैपर सिद्धू मूसे वाला के घर नन्हे मेहमान के स्वागत की खबर से उनके फैंस के चेहरों पर एक मुस्कान जरूर आई होगी। सिद्धू मूसे वाला के मां चरण कौर की प्रेग्नेंट होने की खबर को सिंगर के ताऊ चमकौर सिंह सिद्धू ने कन्फर्म किया है।
उन्होंने बताया कि परिवार का हर एक सदस्य बस यही प्रार्थना कर रहा कि बलकौर सिंह सिद्धू ( Sidhu Moose wala Father) के घर में एक बार फिर से खुशियां लौट आए। सिद्धू मूसे वाला के ताऊ जी ने भगवान का शुक्रिया करते हुए बताया कि उनके परिवार में एक बार फिर से किलकारियां गूंजेंगी।
सिद्धू मूसे वाला की मां कब देंगी दूसरे बच्चे को जन्म?
रिपोर्ट्स के मुताबिक,सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moosewala) की मां मार्च के महीने में अपने बच्चे को जन्म देंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि सिद्धू मूसे वाला के माता-पिता ने सुरक्षा कारणों की वजह से प्रेग्नेंसी की खबरों पर किसी भी तरह से बात करने से मना कर दिया है।
आपको बता दें कि सिद्धू मूसे वाला के परिवार ने उनके निधन के बाद भी उनका सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव रखा हुआ है, जिस पर वह आए दिन कभी गाने, तो कभी उनकी फोटोज शेयर करते रहते हैं।